ETV Bharat / state

हल्द्वानी में हाथियों के उत्पात से ग्रामीण परेशान, वन क्षेत्राधिकारी कार्यालय का किया घेराव - वन विभाग का घेराव

elephants terror Haldwani नैनीताल जिले में कॉर्बेट नेशनल पार्क से लगे रिहयाशी इलाके में अक्सर जंगली जानवरों का भय बना रहता है. ग्रामीणों का कहना है कि एक तरफ जहां हाथियों का झुंड उनकी फसल बर्बाद कर रहा है, वहीं कई बार उन पर भी हमला कर देता है. हाथियों के आतंक से निजात दिलाने के लिए ग्रामीणों ने आज 9 सितंबर को वन क्षेत्र अधिकारी कार्यालय का घेराव किया. Haldwani news

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 9, 2023, 5:11 PM IST

Updated : Sep 9, 2023, 10:06 PM IST

हल्द्वानी: कालाढूंगी विधानसभा क्षेत्र के कोटाबाग ब्लॉक अंतर्गत ग्राम सभा बजुनियाहल्दू व पतलिया सहित दर्जनों गांवों में काफी दिनों से हाथियों का आतंक बना हुआ है. हाथियों के झुंड ने किसानों की कई हेक्टेयर धान और गन्ने की फसल रौंद डाली, जिससे किसान काफी परेशान हैं. हाथियों के आतंक से परेशान ग्रामीणों ने शनिवार को वन क्षेत्राधिकारी कालाढूंगी कार्यालय पहुंचकर वन क्षेत्राधिकारी का घेराव किया और हाथियों के आतंक से निजात दिलाने की मांग की.

किसानों का कहना है कि आए दिन जंगली जानवर खास तौर पर हाथी उनकी फसलों को बर्बाद कर रहे हैं. किसानों की मांग है कि कोई ठोस रणनीति बनाकर वन विभाग हाथियों से उनकी फसलों को बचाए. हाथियों के आतंक से परेशानी ग्रामीण कई बार अपनी गुहार लेकर वन विभाग के अधिकारियों के पास जा चुके हैं, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं होती है.
पढ़ें- वन्यजीव तस्करों के रिकॉर्ड खंगालेगा वन विभाग, अंतरराष्ट्रीय गिरोह के सदस्यों का भी तैयार होगा बॉयोडाटा

ग्रामीणों का कहना है कि इस बार हाथियों ने उनकी फसलों को नुकसान पहुंचाने के साथ ही घरों और लोगों पर भी हमला किया. हाथियों के आतंक से जान माल का खतरा बना रहता है, लेकिन कोई भी उनकी परेशान पर ध्यान नहीं दे रहा है. किसानों का कहना है कि वन विभाग की तरफ उनकी नुकसान हुई फसल का मुआवजा भी नहीं मिल पा रहा है.

वहीं, इस बारे में वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि आबादी वाले क्षेत्रों में जंगली हाथी न जाएं, इसके लिए वन विभाग की टीम लगातार गश्त करती है. ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच हाथियों को भगाने का काम करती है, फिर भी जिन क्षेत्रों में हाथियों की आवाजाही ज्यादा है, वहां पर गश्त बढ़ाई गई है.

हल्द्वानी: कालाढूंगी विधानसभा क्षेत्र के कोटाबाग ब्लॉक अंतर्गत ग्राम सभा बजुनियाहल्दू व पतलिया सहित दर्जनों गांवों में काफी दिनों से हाथियों का आतंक बना हुआ है. हाथियों के झुंड ने किसानों की कई हेक्टेयर धान और गन्ने की फसल रौंद डाली, जिससे किसान काफी परेशान हैं. हाथियों के आतंक से परेशान ग्रामीणों ने शनिवार को वन क्षेत्राधिकारी कालाढूंगी कार्यालय पहुंचकर वन क्षेत्राधिकारी का घेराव किया और हाथियों के आतंक से निजात दिलाने की मांग की.

किसानों का कहना है कि आए दिन जंगली जानवर खास तौर पर हाथी उनकी फसलों को बर्बाद कर रहे हैं. किसानों की मांग है कि कोई ठोस रणनीति बनाकर वन विभाग हाथियों से उनकी फसलों को बचाए. हाथियों के आतंक से परेशानी ग्रामीण कई बार अपनी गुहार लेकर वन विभाग के अधिकारियों के पास जा चुके हैं, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं होती है.
पढ़ें- वन्यजीव तस्करों के रिकॉर्ड खंगालेगा वन विभाग, अंतरराष्ट्रीय गिरोह के सदस्यों का भी तैयार होगा बॉयोडाटा

ग्रामीणों का कहना है कि इस बार हाथियों ने उनकी फसलों को नुकसान पहुंचाने के साथ ही घरों और लोगों पर भी हमला किया. हाथियों के आतंक से जान माल का खतरा बना रहता है, लेकिन कोई भी उनकी परेशान पर ध्यान नहीं दे रहा है. किसानों का कहना है कि वन विभाग की तरफ उनकी नुकसान हुई फसल का मुआवजा भी नहीं मिल पा रहा है.

वहीं, इस बारे में वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि आबादी वाले क्षेत्रों में जंगली हाथी न जाएं, इसके लिए वन विभाग की टीम लगातार गश्त करती है. ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच हाथियों को भगाने का काम करती है, फिर भी जिन क्षेत्रों में हाथियों की आवाजाही ज्यादा है, वहां पर गश्त बढ़ाई गई है.

Last Updated : Sep 9, 2023, 10:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.