ETV Bharat / state

ऋषिकेश में आशा कार्यकर्ताओं को परिवहन महासंघ ने किया सम्मानित

ऋषिकेश में आशा कार्यकर्ताओं (Rishikesh Asha Workers) के मनोबल को बढ़ाने के लिए परिवहन महासंघ के द्वारा उनको सम्मानित (Rishikesh Asha Workers honored) किया गया. आशा वर्कर्स सम्मान पाकर काफी खुश नजर आईं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Oct 17, 2022, 1:24 PM IST

ऋषिकेश: आशा कार्यकर्ताओं (Rishikesh Asha Workers) के मनोबल को बढ़ाने के लिए उनको परिवहन महासंघ के द्वारा सम्मानित (Rishikesh Asha Workers honored) किया गया. आशाओं को शॉल ओढ़ाकर बीपी (ब्लड प्रेशर) नापने की मशीन और छाता भी दिया गया. आशा वर्कर्स सम्मान पाकर काफी खुश नजर आईं.

चारधाम यात्रा रोटेशन के पास स्थित एक होटल में आज हंस फाउंडेशन (Uttarakhand Hans Foundation) की संस्थापिका मंगला माता के जन्मदिन के अवसर पर आशा कार्यकर्ताओं के मनोबल को बढ़ाने के लिए परिवहन महासंघ के द्वारा सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में तकरीबन 100 आशाओं को ब्लड प्रेशर मशीन, नेबुलाइजर छाता देकर सम्मानित किया. परिवहन महासंघ के अध्यक्ष सुधीर राय ने कहा कि चाहे कोरोना महामारी का समय हो या फिर गर्भवती महिलाओं की मदद का मामला हो, हर समय आशा कार्यकर्ताओं ने 24 घंटे समय देकर मदद की है.
पढ़ें-त्यौहारी सीजन में पौड़ी खाद्य सुरक्षा विभाग की छापेमारी, अधिकारी कम होने से छूट रहे पसीने

उन्होंने बताया कि आज यही कारण है कि आशाओं के मनोबल को बढ़ाने किए इस तरह सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया. उन्होंने कहा कि आज के बाद आशाओं के मनोबल में बढ़ोत्तरी होगी और वो बढ़-चढ़ कर लोगों की सेवा करेंगी.

ऋषिकेश: आशा कार्यकर्ताओं (Rishikesh Asha Workers) के मनोबल को बढ़ाने के लिए उनको परिवहन महासंघ के द्वारा सम्मानित (Rishikesh Asha Workers honored) किया गया. आशाओं को शॉल ओढ़ाकर बीपी (ब्लड प्रेशर) नापने की मशीन और छाता भी दिया गया. आशा वर्कर्स सम्मान पाकर काफी खुश नजर आईं.

चारधाम यात्रा रोटेशन के पास स्थित एक होटल में आज हंस फाउंडेशन (Uttarakhand Hans Foundation) की संस्थापिका मंगला माता के जन्मदिन के अवसर पर आशा कार्यकर्ताओं के मनोबल को बढ़ाने के लिए परिवहन महासंघ के द्वारा सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में तकरीबन 100 आशाओं को ब्लड प्रेशर मशीन, नेबुलाइजर छाता देकर सम्मानित किया. परिवहन महासंघ के अध्यक्ष सुधीर राय ने कहा कि चाहे कोरोना महामारी का समय हो या फिर गर्भवती महिलाओं की मदद का मामला हो, हर समय आशा कार्यकर्ताओं ने 24 घंटे समय देकर मदद की है.
पढ़ें-त्यौहारी सीजन में पौड़ी खाद्य सुरक्षा विभाग की छापेमारी, अधिकारी कम होने से छूट रहे पसीने

उन्होंने बताया कि आज यही कारण है कि आशाओं के मनोबल को बढ़ाने किए इस तरह सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया. उन्होंने कहा कि आज के बाद आशाओं के मनोबल में बढ़ोत्तरी होगी और वो बढ़-चढ़ कर लोगों की सेवा करेंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.