ऋषिकेश: शहर की सड़कों पर लगातार बढ़ रहे ट्रैफिक के दबाव को कम करने के लिए सहायक संभागीय परिवहन विभाग ने कमर कस ली है. उम्मीद है कि मुख्य मार्गों पर ई-रिक्शा के संचालन पर प्रतिबंध लग सकता है. ई-रिक्शा को केवल आंतरिक मार्गों और उन मार्गों पर संचालित करने की अनुमति दी जाएगी, जहां सार्वजनिक परिवहन सेवाएं उपलब्ध नहीं हैं.
सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी अरविंद पांडे ने बताया कि लगातार शहर की सड़कों पर ट्रैफिक का दबाव बढ़ रहा है. जिससे जाम की स्थिति बन रही है. जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए संभागीय परिवहन प्राधिकरण ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि एक्शन प्लान बनाकर लोगों को जाम से निजात दिलाई जाए. उन्होंने कहा कि शहर में मुख्य मार्ग पर चलने वाले ई रिक्शा के लिए रूट निर्धारित होने से करीब दो हजार ई-रिक्शा का दबाव मुख्य मार्गों से कम हो जाएगा. जिससे शहर के लोगों को काफी हद तक जाम से निजात मिल सकती है.
ये भी पढ़ें: आरटीए की बैठक में वाहनों की स्पीड लिमिट हुई तय, ट्रैवल एजेंसी के लिए अब ये नियम जरूरी
अरविंद पांडे ने कहा कि ई-रिक्शा संचालित करने का मुख्य उद्देश्य यह था कि जिन क्षेत्रों में सार्वजनिक परिवहन के साधन उपलब्ध नहीं है, उन मार्गों पर ई रिक्शा को चलाकर लोगों को सुविधा दी जाए. लेकिन देखने में आया है कि लगातार ई-रिक्शा आंतरिक मार्गों को छोड़कर मुख्य मार्गों पर संचालित हो रहे हैं. रूट निर्धारित करने के बाद प्लान जारी कर दिया जाएगा. वहीं, जो भी प्लान को फॉलो नहीं करेगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: देहरादून स्मार्ट सिटी का काम 30 जून तक पूरा करने की डेडलाइन, उसके बाद लगेगा भारी जुर्माना