देहरादून: उत्तराखण्ड परिवहन निगम का हाल भी कोविड-19 के चलते बुरा हाल है. घाटे से उबरने की विभाग हर मुमकिन कोशश कर रहा है. वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते वित्तीय आर्थिक स्थिति से जूझ रहा परिवहन निगम ने कर्मचारियों को वेतन देने को लेकर एक नया फरमान जारी किया है. जिसके तहत मुख्य रूप से विशेष श्रेणी और संविदा के उन्हीं चालक और परिचालकों को वेतन का भुगतान किया जाएगा,जो नवंबर महीने में कम से कम 15 दिन की ड्यूटी पर मौजूद रहे हों. यही नहीं जारी किए गए आदेश के अनुसार नवंबर महीने में 15 दिन से कम काम करने वाले कर्मचारियों को उन्हें अगस्त महीने में किए गए वास्तविक किलोमीटर के आधार पर ही वेतन का भुगतान किया जाएगा.
इस फरमान के जारी होने के बाद रोडवेज कर्मचारी यूनियन काफी आक्रोशित हो गए थे और रोडवेज प्रबंधन से इस आदेश में बदलाव करने की मांग के साथ ही कार्य बहिष्कार करने की चेतावनी भी दे दी थी. हालांकि इस मसले में रोडवेज कर्मचारी यूनियन के प्रांतीय महामंत्री अशोक चौधरी ने परिवहन निगम के महाप्रबंधक दीपक जैन से मुलाकात कर इन मामले को रखा था जिसके बाद परिवहन निगम ने आदेश में संशोधन करते हुए वेतन भुगतान में थोड़ा बदलाव कर दिया. ऐसे में अब जो विशेष श्रेणी और संविदा चालक परिचालक नवंबर महीने में 15 दिनों तक ड्यूटी पर उपलब्ध रहे हैं ऐसे कार्मिकों को अगस्त महीने की पूरी तनख्वाह दी जाएगी.