देहरादून: लॉकडाउन के बीच उत्तराखंड शासन में 16 आईएएस और 5 पीसीएस अधिकारियों के विभागों में फेरबदल किया गया है. अपर मुख्य सचिव ओमप्रकाश को लोक निर्माण विभाग से हटाया गया है. वहीं वित्त सचिव अमित नेगी को आपदा प्रबंधन विभाग हटाकर उन्हें स्वास्थ्य विभाग सौंपा गया है. रुद्रप्रयाग जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल को टिहरी का जिलाधिकारी बनाया गया है, साथ ही टीएचडीसी के निदेशक की अतिरिक्त जिम्मेदारी भी सौंपी गई है.
आईएएस अमित सिंह नेगी से आपदा प्रबंधन, नियोजन, बाह्य सहायतित योजनाएं, कार्यक्रम निदेशक पीएमयू तथा परियोजना निदेशक बाह्य सहायतित योजना का प्रभार हटाकर उन्हें सचिव चिकित्सा शिक्षा एवं चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण का प्रभार सौंपा गया है. आईएएस आर मीनाक्षी सुंदरम को मुख्य परियोजना निदेशक सीपीडी का चार्ज दिया गया है. वहीं, आईएएस शैलेश बगोली से परिवहन आयुक्त का प्रभार हटा दिया गया है.
पढ़ें- कोरोना के कहर के साथ अब डेंगू और मलेरिया की मार!
इसके साथ ही आईएएस अरविंद सिंह ह्यांकी को कुमायूं आयुक्त बनाया गया है. आईएएस दीपेंद्र चौधरी को कमिश्नर परिवहन की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसके साथ ही आईएएस वंदना को जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग का जिलाधिकारी बनाया गया है. आईएएस आर मीनाक्षी सुंदरम को मत्स्य और पशुपालन विभाग का सचिव बनाया गया है. सचिव नितेश कुमार झा से सचिव चिकित्सा शिक्षा तथा चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग को हटा कर सिंचाई, लघु सिंचाई एवं पेयजल सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
आईएएस अधिकारियों की तबादला लिस्ट-
पीसीएस अधिकारियों की तबादला लिस्ट-