ETV Bharat / state

जीरो सेशन में शिक्षा विभाग में तबादले, आबकारी अधिकारियों की जिम्मेदारियों में भी बदलाव - transfer in education department

उत्तराखंड में शून्य सत्र के दौरान भी तबादले किए जा रहे हैं. खासतौर पर शिक्षा विभाग में हो रहे तबादलों को लेकर सवाल खड़े किए जा रहे हैं. जबकि तबादलों को विभाग नियमों के अनुरूप मान रहा है.

शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय
शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय
author img

By

Published : Oct 12, 2020, 6:57 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड शिक्षा विभाग में 10 शिक्षकों के हुए तबादले सवालों के घेरे में हैं. शून्य सत्र होने के बावजूद विभाग की तरफ से तबादले करने पर कई लोग सवाल उठा रहे हैं. उधर, जानकारी आ रही है कि एक शिक्षक का तबादला तो उत्तरकाशी में बाढ़ को वजह बताकर ही कर दिया गया है. जबकि पहाड़ों पर बाढ़ जैसी स्थिति नहीं होती है. लोगों का मानना है कि यदि नदी के जलस्तर के बढ़ने के कारण शिक्षक का तबादला किया गया है तो ऐसी स्थिति तो कई क्षेत्रों में हुई है. क्या विभाग प्रभावित सभी शिक्षकों के तबादले कर सकता हैं? इन्ही तमाम चीजों को लेकर शिक्षा विभाग के शून्य सत्र में तबादला करने के कारण सवाल खड़े हो रहे हैं.

शिक्षा विभाग में जहां 10 शिक्षकों के तबादले हुए हैं. वहीं, आबकारी विभाग में भी एक बार फिर ट्रांसफर की नई लिस्ट जारी हुई है. विभाग में कुल 14 सब इंस्पेक्टर और कॉन्स्टेबल के तबादले किए गए हैं. उपनिरीक्षक हीरा बल्लभ भट्ट को मण्डलीय प्रवर्तन से मां शीतल बॉटलिंग प्लांट, देवेंद्र सिंह पुंडीर को नारसन चेक पोस्ट से आरबीएनएस चीनी मील लक्सर भेजा गया है.

पढ़ेंः हल्द्वानी में बनेगा 200 बेड का नया हॉस्पिटल, अल्मोड़ा में आयुष कोविड हेल्प डेस्क स्थापित

वहीं, दीपचंद को गुलाम सैदपुर से मसूरी, नौशाद अली को अनुज्ञापन से रुद्रपुर, पूनम पंवार को मसूरी से तिमली चेक, विनीता बिष्ट को ऋषिकेश से डोईवाला चीनी मिल, पिंकी को डोईवाला चीनी मिल से मुख्यालय, अर्जुन सिंह को मुख्यालय से ऋषिकेश, लव शर्मा को जनपदीय प्रवर्तन से हरिद्वार, पारुल को देहरादून सेवन से देहरादून, शिवराज सिंह को परिवर्तन हरिद्वार से चकराता, नवीन नौटियाल को ऋषिकेश से लक्सर और हिमांशु सिंह को तिमली से देहरादून सेक्टर भेजा गया है. सभी को तत्काल ज्वाइन करने के निर्देश दिए गए हैं. इसके साथ ही एक कार्यालय सहायक नरेंद्र नाथ को चंपावत से नैनीताल भेजा गया है.

देहरादून: उत्तराखंड शिक्षा विभाग में 10 शिक्षकों के हुए तबादले सवालों के घेरे में हैं. शून्य सत्र होने के बावजूद विभाग की तरफ से तबादले करने पर कई लोग सवाल उठा रहे हैं. उधर, जानकारी आ रही है कि एक शिक्षक का तबादला तो उत्तरकाशी में बाढ़ को वजह बताकर ही कर दिया गया है. जबकि पहाड़ों पर बाढ़ जैसी स्थिति नहीं होती है. लोगों का मानना है कि यदि नदी के जलस्तर के बढ़ने के कारण शिक्षक का तबादला किया गया है तो ऐसी स्थिति तो कई क्षेत्रों में हुई है. क्या विभाग प्रभावित सभी शिक्षकों के तबादले कर सकता हैं? इन्ही तमाम चीजों को लेकर शिक्षा विभाग के शून्य सत्र में तबादला करने के कारण सवाल खड़े हो रहे हैं.

शिक्षा विभाग में जहां 10 शिक्षकों के तबादले हुए हैं. वहीं, आबकारी विभाग में भी एक बार फिर ट्रांसफर की नई लिस्ट जारी हुई है. विभाग में कुल 14 सब इंस्पेक्टर और कॉन्स्टेबल के तबादले किए गए हैं. उपनिरीक्षक हीरा बल्लभ भट्ट को मण्डलीय प्रवर्तन से मां शीतल बॉटलिंग प्लांट, देवेंद्र सिंह पुंडीर को नारसन चेक पोस्ट से आरबीएनएस चीनी मील लक्सर भेजा गया है.

पढ़ेंः हल्द्वानी में बनेगा 200 बेड का नया हॉस्पिटल, अल्मोड़ा में आयुष कोविड हेल्प डेस्क स्थापित

वहीं, दीपचंद को गुलाम सैदपुर से मसूरी, नौशाद अली को अनुज्ञापन से रुद्रपुर, पूनम पंवार को मसूरी से तिमली चेक, विनीता बिष्ट को ऋषिकेश से डोईवाला चीनी मिल, पिंकी को डोईवाला चीनी मिल से मुख्यालय, अर्जुन सिंह को मुख्यालय से ऋषिकेश, लव शर्मा को जनपदीय प्रवर्तन से हरिद्वार, पारुल को देहरादून सेवन से देहरादून, शिवराज सिंह को परिवर्तन हरिद्वार से चकराता, नवीन नौटियाल को ऋषिकेश से लक्सर और हिमांशु सिंह को तिमली से देहरादून सेक्टर भेजा गया है. सभी को तत्काल ज्वाइन करने के निर्देश दिए गए हैं. इसके साथ ही एक कार्यालय सहायक नरेंद्र नाथ को चंपावत से नैनीताल भेजा गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.