देहरादून: लॉकडाउन 4.0 की गाइडलाइन के अनुसार सभी सरकारी कार्यालय सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक खोलने की अनुमति है. वहीं, आज जिला जज के आदेश के अनुसार. गठित समिति (मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, एसपी सिटी, एसपी ट्रेफिक, एसडीएम सदर, सचिव और बार एसोसिएशन) द्वारा निरीक्षण के बाद आज कचहरी परिसर के लिए यातायात व्यवस्था का प्लान तैयार किया गया, जो 22 मई से लागू किया जाएगा.
बता दें, दोपहिया वाहन और केवल सरकारी चार पहिया वाहन ही पोस्ट ऑफिस तिराहे से चंदन नगर कट की ओर जाएंगे. गैर सरकारी चौपहिया वाहन इस रास्ते से नहीं जा पाएंगे. चंदननगर कट से केवल दोपहिया वाहनों को ही पोस्ट ऑफिस तिराहे की ओर भेजा जाएगा और चौपहिया वाहनों की यहां एंट्री बैन होगी.
निम्न बैरियर पॉइंट से आम जनता पैदल ही कचहरी की ओर जा सकेंगे-
1- ट्रैफिक ऑफिस के सामने वाला जंक्शन
2- पोस्ट ऑफिस तिराहा
3- रिचीरिच तिराहा
4- चंदन नगर तिराहा
5- होटल गौरव के पास
6- जिलाधिकारी ऑफिस के बाहर वाला तिराहा
7- मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कार्यालय के बाहर से
कचहरी परिसर के लिए बनाए गए पार्किंग स्थल-
1- पुरानी जेल( केवल चौपहिया वाहनों के लिए)
2- पेट्रोल पंप हरिद्वार रोड(केवल दो पहिया वाहनों के लिए)
3- पुलिस कार्यालय(चौपहिया वाहनों के लिए)
4- ट्रैफिक कार्यालय के सामने कोर्ट परिसर(केवल दोपहिया वाहनों के लिए)
5- पोस्ट ऑफिस तिराहे से जिला सहकारी बैंक के दोनों ओर (दोपहिया वाहन)
पढ़े- बारिश और ओलावृष्टि से आलू में लगा झुलसा रोग, किसान मायूस
वहीं, एसपी सिटी श्वेता चौबे ने बताया कि कोविड-19 के मद्देनजर कचहरी स्थित कार्यालयों में आने-जाने वाले फरियादियों से अपील की गई है कि लागू यातायात और पार्किंग प्लान के अनुसार ही अपने वाहनों को पार्क करें ताकि कचहरी परिसर की यातायात व्यवस्था सही रहे और अगर व्यवस्था का उल्लंघन किया जाएगा तो ऐसे वाहन स्वामियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.