देहरादून: राजधानी में व्यवस्थित यातायात के लिए कुछ समय पहले ही पांच ट्रैफिक सिग्नल लगाए गए थे, लेकिन इनमें से एक भी सही तरीके से काम नहीं कर रहा है. ट्रैफिक सिग्नल की बत्ती गुल है. कई चौराहे ऐसे हैं जहां ट्रैफिक सिग्नल पर लगाए गए मीटर कई महीनों से बंद पड़े हैं.
दरअसल, लगातार हो रही दुर्घटनाओं को देखते हुए कुछ समय पहले ही शहर के पांच अलग-अगल चौराहों पर ट्रैफिक सिग्नल लगाए गए थे, लेकिन अब इनमें से एक भी काम नहीं कर रहा है. कई बार शिकायत करने के बाद भी इन ट्रैफिक सिग्नल को ठीक नहीं किया गया है. साथ ही इस मामले में कोई कार्रवाई भी नहीं हो रही.
वहीं, एसएसपी अरुण मोहन जोशी का कहना है की जिस भी चैराहे पर ट्रैफिक सिग्नल खराब है, उन्हें ठीक करने के लिए संबंधित विभाग से शिकायत कर दी गई है. जल्द ही सभी चौराहों के ट्रैफिक सिग्नलों को ठीक करा दिया जाएगा.