मसूरी: पहाड़ों की रानी मसूरी में पर्यटन सीजन में बड़ी संख्या में देश-विदेश के सैलानी घूमने आते हैं. ऐसे में स्थानीय लोगों को जाम का सामना करना पड़ता है, वहीं दूसरी तरफ पर्यटन से जुड़े व्यापारियों को भी नुकसान का सामना करना पड़ता है.
मसूरी को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस समय-समय पर प्लान बनाकर काम करती है. लेकिन शहर के सबसे व्यस्त इलाके गांधी चौक पर सबसे ज्यादा जाम लगा रहता है, क्योंकि यहां से कैंपटी फॉल, यमुनोत्री धाम, जॉर्ज एवरेस्ट जैसे इलाकों में जाने वाले यात्री गुजरते हैं. जिसकी वजह से जिला प्रशासन द्वारा तैयार सारे प्लान फेल हो जाते हैं.
ये भी पढ़ें: यहां झील में तैरते हैं नर कंकाल, ऐसी है रूपकुंड की रहस्यमयी दुनिया
स्थानीय लोगों के मुताबिक अगर चौक से मुख्य फव्वारे को हटा दिया जाए तो जाम से निजात मिल सकती है. स्थानीय व्यापारियों ने इस संबंध में कई बार मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण के अधिकारियों से गुहार लगाई है, लेकिन नजीता सिफर ही रहा है.