मसूरीः पहाड़ों की रानी मसूरी पर्यटकों से गुलदार हो गई है. 3 दिन की छुट्टी होने कारण मसूरी में शुक्रवार से ही पर्यटक उमड़ पड़े हैं. जिस कारण मसूरी के मुख्य चौक पर बार-बार जाम की स्थिति पैदा हो रही है. मसूरी में पर्यटकों की भीड़ बढ़ने से मसूरी का गांधी चौक, पिक्चर पैलेस चौक और माल रोड पर लगातार जाम लग रहा है. जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों का कहना है कि मसूरी पुलिस और प्रशासन द्वारा 3 दिनों की लगातार पड़ रही छुट्टी को लेकर कोई होमवर्क नहीं किया गया.
मसूरी में उमड़ी पर्यटकों की भीड़ के कारण मसूरी गांधी चौक से पेट्रोल पंप तक बार-बार जाम लग रहा है. माल रोड के बैरियर पर भी समय-समय पर जाम लग रहा है. मसूरी माल रोड सिटी प्वाइंट के पास मालरोड का एक भाग काफी समय पहले से क्षतिग्रस्त हो रखा है. लेकिन लोक निर्माण विभाग द्वारा अभी तक सड़क के निर्माण को लेकर कोई काम नहीं किया गया है, जिससे रोड संक्रिय हो गई है. स्थानीय लोगों का कहना है कि मसूरी माल रोड के निर्माण का कार्य अभी तक चल रहा है. जबकि इस कार्य को 30 जुलाई को पूरा होना था. मसूरी के मुख्य चौक पर कॉपल स्टोन लगाने का काम किया जा रहा है, जिससे लोगों को भारी परेशानी हो रही है.
ये भी पढ़ेंः ब्रिटेन से लौटने पर सीएम का दून में भव्य स्वागत, 12,500 करोड़ का MoU साइन करा कर लौटे हैं धामी
वहीं, मसूरी में जाम की स्थिति को देखते हुए मसूरी पुलिस द्वारा मुख्य चौक पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है. देहरादून से मसूरी आने वाले चौपहिया वाहनों को गज्जी बैंड से हाथी पांव कार्ट मैकेंजी रोड पर डायवर्ट किया गया है, जिससे की मसूरी गांधी चौक पर वाहनों के दबाव को कम किया जा सके. मसूरी में पर्यटकों की भीड़ के बाद मसूरी में होटल और लॉज 80 प्रतिशत पैक हो गए हैं.