मसूरी: पहाड़ों की रानी मसूरी में वीकेंड पर बड़ी तादाद में पर्यटक पहुंच रहे हैं. ऐसे में नगर में एक बार फिर गाड़ियां रेंगती हुई नजर आई. जाम के चलते पर्यटक और स्थानीय लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. वहीं, इस दौरान यातायात व्यवस्था बनाने में पुलिस जूझती हुई नगर आई. हालांकि, मसूरी पहुंचने पर पर्यटक यहां की सुंदरता देखकर मंत्रमुग्ध नजर आए.
इस समय दिल्ली NCR और पंजाब के पर्यटक मसूरी का दीदार करने को पहुंच रहे हैं. दिल्ली से आए अमन चतुर्वेदी का कहना है कि मसूरी शहर बहुत ही खूबसूरत है. इससे पहले भी वो यहां पर लगातार आते रहे हैं. यहां की प्राकृतिक छठा और सौंदर्य दिल को लुभाने वाला है. इसके अलावा यहां का मौसम काफी खुशगवार है. वहीं, पंजासे से सुखबिंद्र सिंह का कहना है कि स्थानीय प्रशासन और पुलिस को जाम की दिक्कत से निजात दिलाने के लिए ठोस रणनीति अपनानी चाहिए, जिससे लोगों को दिक्कतों का सामना ना करना पड़े.
ये भी पढ़ें: जल्द विधानसभा में फहराया जाएगा 101 फीट ऊंचा तिरंगा, तैयारियां पूरी
मसूरी होटल एसोसिएशन के महासचिव संजय अग्रवाल ने बताया कि बीते दिन शहर के 80 प्रतिशत बुक थे. उम्मीद है रात तक मसूरी के सभी होटल फुल हो जाएंगे. पर्यटकों की संख्या में लगातार इजाफा होने से पर्यटन व्यापार, होटल, रेस्टोरेंट के अलावा यहां काम करने वाले लोगो को भी काफी फायदा हो रहा है. उनका कहना है कि कोरोना संक्रमण से प्रभावित हुआ पर्यटन व्यापार अब पटरी पर आने लगा है. लेकिन होटलों के स्टॉफ में अभी भी भारी कमी है, जिससे थोड़ी दिक्कत जरूर हो रही है.
ये भी पढ़ें: झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ सख्त हुआ स्वास्थ्य महकमा, दो क्लीनिक किए सील
वहीं, मसूरी कोतवाल देवेंद्र पाल ने बताया कि कि बीती देर शाम को मसूरी पर्यटक की भीड़ से गुलजार थी. अचानक भीड़ बढ़ने से मुख्य चैराहों पर जाम की स्थिति बनी रही, लेकिन पुलिस ने यातायात व्यवस्था को काबू कर लिया. उन्होंने बताया कि मसूरी के मुख्य चैहराहों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है, जिससे जाम कि स्थिति अब दोबारा ना होने पाए.