ETV Bharat / state

वेट मशीन में चिप लगाकर कर रहे थे गेहूं की घटतौली, ऐसे फूटा भांडा, व्यापारियों ने किया हंगामा - गेहूं की घटतौली

ऋषिकेश में गेहूं के वजन में घटतौली कर लोगों को चूना लगाने वाले व्यापारी रंगे हाथ पकड़े गए हैं. आरोप है कि ये लोग 100 किलो गेहूं बताकर मात्र 90 किलो लोगों को बेचते थे. बताया जा रहा है कि इन्होंने इलेक्ट्रॉनिक वेट मशीन में चिप लगा रखी थी. जिस पर वो गेहूं का वजन कर बेचते थे. अब सभी लोगों को बाट माप तौल अधिकारियों ने पकड़कर थाने पहुंचाया है, जहां पर पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है.

People Caught Merchants Who Selling Whea
author img

By

Published : May 6, 2023, 7:03 PM IST

Updated : May 6, 2023, 7:48 PM IST

गेहूं की घटतौली का खुलासा.

ऋषिकेशः सस्ते गेहूं बेचने के नाम पर घटतौली कर ठगी करने का नया मामला सामने आया है. श्यामपुर के चोपड़ा फार्म में हरिद्वार से ट्रैक्टर ट्राली में रखकर गेहूं बेचने पहुंचे व्यापारी और उसके साथियों को लोगों ने पकड़ लिया. साथ ही हंगामा करते हुए बाट माप तौल के अधिकारियों को मौके पर बुलाया. अधिकारियों ने ट्रैक्टर ट्राली को पकड़कर श्यामपुर पुलिस चौकी के हवाले कर दिया है. फिलहाल, बाट माप तौल अधिकारी की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई में जुट गई है.

जानकारी के मुताबिक, शनिवार की सुबह श्यामपुर के चोपड़ा फार्म में रहने वाले लोगों ने हरिद्वार से ट्रैक्टर ट्राली में गेहूं रख कर बेचने पहुंचे व्यापारी और उसके साथियों को पकड़ लिया. हंगामा करते हुए आरोप लगाया कि कुछ दिन से ट्रैक्टर ट्राली वाले लगातार क्षेत्र में गेहूं बेचने पहुंच रहे हैं. जो लोगों को वजन में कम गेहूं देकर उनके साथ ठगी करने में लगे हैं. हंगामा हुआ तो बाट माप तौल के अधिकारियों को ग्राम प्रधान शांति प्रसाद थपलियाल ने मौके पर बुलाया. जांच कराने के बाद पता चला कि वाकई में व्यापारी ने इलेक्ट्रॉनिक वेट मशीन पर कम गेहूं तोलकर लोगों के साथ ठगी की है.

वहीं, व्यापारी ने 100 किलो की जगह केवल 90 किलो गेहूं लोगों को दिया था. बाट माप तौल अधिकारी व्यापारी और उसके साथियों को ट्रैक्टर ट्राली के साथ श्यामपुर चौकी ले गए. जहां बाट माप तौल अधिकारी ने पुलिस को घटतौली करने के मामले में तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग की. बाट माप निरीक्षक जगदीश उनियाल ने बताया कि घटतौली करने के मामले में व्यापारी और उसके साथियों पर मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड के हरिद्वार में अवैध मजार पर गरजा बुलडोजर, लोगों और पुलिस के बीच तीखी नोकझोंक

लोगों ने वजन में कम दिए गए गेहूं या उसके बदले की रकम वापस दिलाने की मांग बाट माप अधिकारियों से की है. इलेक्ट्रॉनिक वेट मशीन पर कम गेहूं तौल कर देने का मामला बड़े ही अजीब तरीके से खुलकर सामने आया. दरअसल, जब हरिद्वार से ट्रैक्टर ट्राली में गेहूं रखकर व्यापारी श्यामपुर के चोपड़ा फार्म में बेचने पहुंचे तो उनकी इलेक्ट्रॉनिक वेट मशीन खराब हो गई. जिसे व्यापारी की ओर से पास में ही इलेक्ट्रॉनिक की दुकान पर ठीक करने के लिए ले जाया गया.

इस दौरान दुकान संचालक राजेंद्र चौहान ने बड़ी ही चतुराई के साथ वेट मशीन को खोलकर देखा तो उसमें एक चिप लगी हुई थी. यूट्यूब पर सर्च करने के बाद पता चला कि किस चिप के माध्यम से वेट मशीन को रिमोट से कंट्रोल किया जाता है. राजेंद्र चौहान ने जब यह बात लोगों को बताई तो वो हंगामा करने लगे. मौके पर रिमोट से इलेक्ट्रॉनिक वेट मशीन को चला कर देखा गया तो कम गेहूं देकर ठगी करने के मामले का दूध का दूध और पानी का पानी हो गया.

गेहूं की घटतौली का खुलासा.

ऋषिकेशः सस्ते गेहूं बेचने के नाम पर घटतौली कर ठगी करने का नया मामला सामने आया है. श्यामपुर के चोपड़ा फार्म में हरिद्वार से ट्रैक्टर ट्राली में रखकर गेहूं बेचने पहुंचे व्यापारी और उसके साथियों को लोगों ने पकड़ लिया. साथ ही हंगामा करते हुए बाट माप तौल के अधिकारियों को मौके पर बुलाया. अधिकारियों ने ट्रैक्टर ट्राली को पकड़कर श्यामपुर पुलिस चौकी के हवाले कर दिया है. फिलहाल, बाट माप तौल अधिकारी की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई में जुट गई है.

जानकारी के मुताबिक, शनिवार की सुबह श्यामपुर के चोपड़ा फार्म में रहने वाले लोगों ने हरिद्वार से ट्रैक्टर ट्राली में गेहूं रख कर बेचने पहुंचे व्यापारी और उसके साथियों को पकड़ लिया. हंगामा करते हुए आरोप लगाया कि कुछ दिन से ट्रैक्टर ट्राली वाले लगातार क्षेत्र में गेहूं बेचने पहुंच रहे हैं. जो लोगों को वजन में कम गेहूं देकर उनके साथ ठगी करने में लगे हैं. हंगामा हुआ तो बाट माप तौल के अधिकारियों को ग्राम प्रधान शांति प्रसाद थपलियाल ने मौके पर बुलाया. जांच कराने के बाद पता चला कि वाकई में व्यापारी ने इलेक्ट्रॉनिक वेट मशीन पर कम गेहूं तोलकर लोगों के साथ ठगी की है.

वहीं, व्यापारी ने 100 किलो की जगह केवल 90 किलो गेहूं लोगों को दिया था. बाट माप तौल अधिकारी व्यापारी और उसके साथियों को ट्रैक्टर ट्राली के साथ श्यामपुर चौकी ले गए. जहां बाट माप तौल अधिकारी ने पुलिस को घटतौली करने के मामले में तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग की. बाट माप निरीक्षक जगदीश उनियाल ने बताया कि घटतौली करने के मामले में व्यापारी और उसके साथियों पर मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड के हरिद्वार में अवैध मजार पर गरजा बुलडोजर, लोगों और पुलिस के बीच तीखी नोकझोंक

लोगों ने वजन में कम दिए गए गेहूं या उसके बदले की रकम वापस दिलाने की मांग बाट माप अधिकारियों से की है. इलेक्ट्रॉनिक वेट मशीन पर कम गेहूं तौल कर देने का मामला बड़े ही अजीब तरीके से खुलकर सामने आया. दरअसल, जब हरिद्वार से ट्रैक्टर ट्राली में गेहूं रखकर व्यापारी श्यामपुर के चोपड़ा फार्म में बेचने पहुंचे तो उनकी इलेक्ट्रॉनिक वेट मशीन खराब हो गई. जिसे व्यापारी की ओर से पास में ही इलेक्ट्रॉनिक की दुकान पर ठीक करने के लिए ले जाया गया.

इस दौरान दुकान संचालक राजेंद्र चौहान ने बड़ी ही चतुराई के साथ वेट मशीन को खोलकर देखा तो उसमें एक चिप लगी हुई थी. यूट्यूब पर सर्च करने के बाद पता चला कि किस चिप के माध्यम से वेट मशीन को रिमोट से कंट्रोल किया जाता है. राजेंद्र चौहान ने जब यह बात लोगों को बताई तो वो हंगामा करने लगे. मौके पर रिमोट से इलेक्ट्रॉनिक वेट मशीन को चला कर देखा गया तो कम गेहूं देकर ठगी करने के मामले का दूध का दूध और पानी का पानी हो गया.

Last Updated : May 6, 2023, 7:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.