ऋषिकेश: तीर्थ नगरी में ट्रैफिक की समस्या से निजात पाने के लिए मुनि की रेती पुलिस ने राफ्टिंग व्यवसायियों के साथ अहम बैठक की. इस दौरान थानाध्यक्ष ने राफ्टिंग व्यवसायियों को फिनिशिंग प्वाइंट निर्धारित करने के आदेश दिए हैं कि सिर्फ दो स्थानों पर ही राफ्टिंग फिनिश करें.
पढ़ें- आज भारतीय तट से टकराएगा फेनी तूफान, जानें उत्तराखंड में क्या होगा इसका असर
बता दें, पर्यटन सीजन के चलते राफ्टिंग और कैंपिंग का लुत्फ उठाने के लिए पर्यटक बड़ी संख्या में तीर्थ नगरी का रुख कर रहे हैं. ऐसे में तीर्थ नगरी में लोगों को जाम की समस्या से दो-चार होना पड़ रहा है. पर्यटक घंटों जाम में फंसे रहते हैं. जाम से निजात पाने के लिए मुनि की रेती पुलिस ने राफ्टिंग व्यवसायियों के साथ एक बैठक की.
मुनि की रेती थाना प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी ने बताया कि राफ्टिंग के दौरान कई राफ्टिंग गाइड अलग-अलग स्थानों पर फिनिशिंग प्वाइंट बनाते हैं. जिस कारण जाम की समस्या पैदा हो जाती है. यही कारण है कि इस बार राफ्टिंग व्यवसायियों के साथ वार्तालाप कर दो फिनिशिंग प्वाइंट निर्धारित किए हैं. जिसमें नीम बीच और खारा स्रोत है. इसके अलावा कहीं पर भी राफ्टिंग गाइड राफ्ट नहीं रोकेंगे.
उन्होंने बताया कि राफ्ट को लोड करके लेकर जाने वाले वाहन बाईपास से होकर ही जायेंगे. शहर के भीतर से कोई भी वाहन नहीं ले जाएगा, अगर कोई इन नियमों की अनदेखी करता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.