ETV Bharat / state

पर्यटकों से गुलजार हुई मसूरी, होटल व्यवसायियों के खिले चेहरे

करीब 6 महीने के इंतजार के बाद एक बार फिर मसूरी की सड़कें पर्यटकों से गुलजार हो गई हैं. पर्यटकों आवक को देखते हुए पुलिस-प्रशासन ने पुख्ता बंदोबस्त किए हैं.

Mussoorie Tourism Activity
मसूरी पर्यटन
author img

By

Published : Oct 3, 2020, 10:43 AM IST

मसूरी: लंबे इंतजार के बाद मसूरी एक बार फिर पर्यटकों से गुलजार होने लगी है. शुक्रवार शाम से ही मसूरी में पर्यटक जुटने लगे हैं और मसूरी के प्राकृतिक सौंदर्य का लुत्फ उठा रहे हैं. वहीं, मसूरी के गांधी चैक पर देर शाम को वाहनों का हल्का जाम भी देखने को मिला, जिसको लेकर पुलिस ने बनाए गए एक्शन प्लान के तहत कार्य किया.

पर्यटकों से गुलजार हुई मसूरी.

मसूरी पर्यटकों की आवक बढ़ने के साथ ही मसूरी के ज्यादातर होटल फुल हो गए हैं. सैलानियों की आवक बढ़ने से मसूरी के होटल व्यवसायी और छोटे दुकानदार काफी खुश नजर आ रहे हैं. पर्यटक भी लंबे इंतजार के बाद मसूरी पहुंचकर खुश दिखे.

मसूरी होटल एसोसिएशन के सचिव अग्रवाल ने बताया कि मसूरी में शुक्रवार को 80 से 90 प्रतिशत होटल फुल हो गए हैं. हालांकि, अभी मसूरी में करीब 30 प्रतिशत होटल बंद हैं. मसूरी के कई होटलों में स्टाफ की भारी कमी देखी जा रही है, जिस वजह से होटल संचालन में खासी दिक्कतें पेश आ रही है.

पढ़ें- डेंगू को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट, विभिन्न स्थानों पर चलाया जागरूकता अभियान

मसूरी कोतवाल देवेंद्र असवाल ने कहा कि शुक्रवार को पर्यटकों की भारी-भीड़ को देखते हुए मसूरी में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है. शहर में जाम न लगे इसके लिए पुलिस ने बेहतर प्लान बनाया है. माल रोड के किनारे खड़े वाहनों का चालान किया गया है. उन्होंने बताया कि पुलिस सख्ती के साथ कोविड-19 के नियमों का पालन करवा रही है.

मसूरी: लंबे इंतजार के बाद मसूरी एक बार फिर पर्यटकों से गुलजार होने लगी है. शुक्रवार शाम से ही मसूरी में पर्यटक जुटने लगे हैं और मसूरी के प्राकृतिक सौंदर्य का लुत्फ उठा रहे हैं. वहीं, मसूरी के गांधी चैक पर देर शाम को वाहनों का हल्का जाम भी देखने को मिला, जिसको लेकर पुलिस ने बनाए गए एक्शन प्लान के तहत कार्य किया.

पर्यटकों से गुलजार हुई मसूरी.

मसूरी पर्यटकों की आवक बढ़ने के साथ ही मसूरी के ज्यादातर होटल फुल हो गए हैं. सैलानियों की आवक बढ़ने से मसूरी के होटल व्यवसायी और छोटे दुकानदार काफी खुश नजर आ रहे हैं. पर्यटक भी लंबे इंतजार के बाद मसूरी पहुंचकर खुश दिखे.

मसूरी होटल एसोसिएशन के सचिव अग्रवाल ने बताया कि मसूरी में शुक्रवार को 80 से 90 प्रतिशत होटल फुल हो गए हैं. हालांकि, अभी मसूरी में करीब 30 प्रतिशत होटल बंद हैं. मसूरी के कई होटलों में स्टाफ की भारी कमी देखी जा रही है, जिस वजह से होटल संचालन में खासी दिक्कतें पेश आ रही है.

पढ़ें- डेंगू को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट, विभिन्न स्थानों पर चलाया जागरूकता अभियान

मसूरी कोतवाल देवेंद्र असवाल ने कहा कि शुक्रवार को पर्यटकों की भारी-भीड़ को देखते हुए मसूरी में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है. शहर में जाम न लगे इसके लिए पुलिस ने बेहतर प्लान बनाया है. माल रोड के किनारे खड़े वाहनों का चालान किया गया है. उन्होंने बताया कि पुलिस सख्ती के साथ कोविड-19 के नियमों का पालन करवा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.