ऋषिकेश: तीर्थनगरी में इन दिनों बड़ी संख्या में पर्यटक गंगा में राफ्टिंग का आनंद उठा रहे हैं. गंगा रंगबिरंगी राफ्टों से गुलजार है. पर्यटक गंगा में राफ्टिंग करने के साथ ही सफाई पर भी खासा ध्यान दे रहे हैं. वहीं, इस बार बड़ी संख्या में पर्यटकों के तीर्थनगरी में पहुंचने से राफ्टिंग व्यवसायियों को काफी फायदा हो रहा है.
इन दिनों तीर्थनगरी पर्यटकों से गुलजार है. बड़ी संख्या में देश-विदेश से पर्यटक मनोरंजन के लिए यहां पहुंच रहे हैं. गंगा की ऊंची लहरों के ऊपर राफ्टों पर बैठकर पर्यटक खूब रोमांचित हो रहे हैं.
पर्यटकों ने बताया कि राफ्टिंग करने में उनको खूब आंनद आया. साथ ही सभी लोग हर वर्ष राफ्टिंग करने के लिए यहां पहुंचेंगे.
ये भी पढ़ें: REALITY CHECK: DM मंगेश घिल्डियाल ने भेष बदलकर लिया यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा, कई अधिकारियों गिरी गाज
राफ्टिंग जैसे साहसिक खेलों का आनंद लेने के लिए पहुंच रहे पर्यटकों की सुरक्षा के साथ गंगा स्वच्छता का भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है. इस व्यवसाय से जुड़े लोग गंगा शिक्षा का विशेष ध्यान देते हुए गंगा में कूड़ा-कचरा न डालने की अपील कर रहे हैं. कूड़े के लिए एक प्लास्टिक का बैग राफ्ट में लगाया गया है.