ETV Bharat / state

सतपाल महाराज ने विदेश मंत्री को लिखा पत्र, दक्षिण अफ्रीका में हो रही हिंसा पर जताई चिंता

दक्षिण अफ्रीका में हो रही हिंसा में भारतीय मूल के लोगों को निशाना बनाया जा रहा है. इसे लेकर पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने चिंता व्यक्त की है. उन्होंने विदेश मंत्री को पत्र लिखकर वहां की सरकार से भारतीयों को सुरक्षा दिलाने की मांग की है.

Dehradun
कैबिनेट मंत्री महाराज ने विदेश मंत्री को लिखा पत्र
author img

By

Published : Jul 16, 2021, 10:22 PM IST

देहरादून: दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति जैकब जुमा की गिरफ्तारी के बाद से दक्षिण अफ्रीका के कई शहरों में हिंसा भड़की हुई है. हिंसा में भारतीय मूल के लोगों को निशाना बनाया जा रहा है, जिस पर उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने चिंता व्यक्त की है. उन्होंने विदेश एस जयशंकर को पत्र लिखकर दक्षिण अफ्रीका में भारतीयों की सुरक्षा के संबंध में वहां की सरकार से बात करने का आग्रह किया है.

पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका के भीतर बड़ा नरसंहार हो रहा है. इस नरसंहार में मुख्य रूप से भारतीय मूल के लोगों को ही निशाना बनाया जा रहा है, जो कि निंदनीय और चिंता का विषय है. इतना ही नहीं दक्षिण अफ्रीका में जो साधु-संत और धर्म के प्रचारक हैं, उनपर भी खतरा मंडरा रहा है. लिहाजा विदेश मंत्री को दक्षिण अफ्रीका सरकार से इस संबंध में बातचीत करनी चाहिए और वहां रह रहे भारतीय मूल के लोगों को सुरक्षा उपलब्ध कराने को कहना चाहिए.

कैबिनेट मंत्री महाराज ने विदेश मंत्री को लिखा पत्र

ये भी पढ़ें: हरिद्वार: नकाबपोशों ने बहादरपुर जट गांव में फेंके पर्चे, एक समुदाय को गांव छोड़ने की दी धमकी

बता दें कि दक्षिण अफ्रीका में पिछले कई दिनों से हिंसा भड़की हुई है. इस हिंसा की आड़ में भारतीय मूल के लोगों को मुख्य रूप से निशाना बनाया जा रहा है. इतना ही नहीं, उनकी दुकानों और घरों तक को लूटा जा रहा है. इस हिंसा से डरे हुए दक्षिण अफ्रीका में रहने वाले कई भारतीयों ने भारत सरकार से मदद की गुहार लगा चुके हैं.

देहरादून: दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति जैकब जुमा की गिरफ्तारी के बाद से दक्षिण अफ्रीका के कई शहरों में हिंसा भड़की हुई है. हिंसा में भारतीय मूल के लोगों को निशाना बनाया जा रहा है, जिस पर उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने चिंता व्यक्त की है. उन्होंने विदेश एस जयशंकर को पत्र लिखकर दक्षिण अफ्रीका में भारतीयों की सुरक्षा के संबंध में वहां की सरकार से बात करने का आग्रह किया है.

पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका के भीतर बड़ा नरसंहार हो रहा है. इस नरसंहार में मुख्य रूप से भारतीय मूल के लोगों को ही निशाना बनाया जा रहा है, जो कि निंदनीय और चिंता का विषय है. इतना ही नहीं दक्षिण अफ्रीका में जो साधु-संत और धर्म के प्रचारक हैं, उनपर भी खतरा मंडरा रहा है. लिहाजा विदेश मंत्री को दक्षिण अफ्रीका सरकार से इस संबंध में बातचीत करनी चाहिए और वहां रह रहे भारतीय मूल के लोगों को सुरक्षा उपलब्ध कराने को कहना चाहिए.

कैबिनेट मंत्री महाराज ने विदेश मंत्री को लिखा पत्र

ये भी पढ़ें: हरिद्वार: नकाबपोशों ने बहादरपुर जट गांव में फेंके पर्चे, एक समुदाय को गांव छोड़ने की दी धमकी

बता दें कि दक्षिण अफ्रीका में पिछले कई दिनों से हिंसा भड़की हुई है. इस हिंसा की आड़ में भारतीय मूल के लोगों को मुख्य रूप से निशाना बनाया जा रहा है. इतना ही नहीं, उनकी दुकानों और घरों तक को लूटा जा रहा है. इस हिंसा से डरे हुए दक्षिण अफ्रीका में रहने वाले कई भारतीयों ने भारत सरकार से मदद की गुहार लगा चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.