ETV Bharat / state

पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कारोबारियों के साथ की वर्चुअल बैठक - पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने की बैठक

बैठक में पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने व्यापारियों की समस्या सुनी और उन्हें मदद का भरोसा भी दिया. इसके साथ ही मंत्री सतपाल महाराज ने कारोबारियों को बताया कि सरकार पर्यटन को दोबार से पटरी पर लाने की हर संभव कोशिश कर रही है.

Tourism Minister Satpal Maharaj news
पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज
author img

By

Published : Apr 27, 2021, 8:52 PM IST

देहरादून: कोरोना का कारण प्रदेश का पर्यटन कारोबार पूरी तरह चौपट हो चुका हैं. प्रदेश में पर्यटन कारोबार को दोबारा से पटरी लाने की कवायद की जा रही है. सूबे के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने मंगलवार को पर्यटन कारोबारियों के साथ वर्चुअल बैठक की.

बैठक में पर्यटन मंत्री महाराज ने व्यापारियों को आश्वासन दिया कि कोरोना के चलते पर्यटन क्षेत्र को हो रहे नुकसान को रोकने के लिए सरकार प्रयासरत है. कोरोना की इस विकट चुनौती को अवसर में बदल कर पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है.

पढ़ें- कोरोना की दूसरी लहर से पर्यटन कारोबार चौपट, तुंगनाथ घाटी में सन्नाटा

इस दौरान कारोबारियों ने पर्यटन मंत्री के सामने अपनी कई समस्याएं भी रखी. कारोबारियों ने कहा कि कोरोना काल में पर्यटन गतिविधियां पर ब्रेक लगने से पर्यटन उद्योग को बड़ा नुकसान हुआ है. ऐसे मुश्किल समय में सरकार को उनकी आर्थिक मदद करनी चाहिए. पर्यटन कारोबारियों को मंत्री ने भरोसा दिया है कि इस संबंध में सराकर सकारात्मक निर्णय लेगी.

चारधाम यात्रा में RTPCR रिपोर्ट अनिवार्य

मई महीने से शुरू होने वाली चारधाम यात्रा को लेकर पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने स्पष्ट किया है कि बाहरी राज्य से आने वाले तीर्थयात्रियों को आरटीपीसीआर रिपोर्ट लानी अनिवार्य है. जबकि स्थानीय तीर्थ यात्रियों के लिए थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था की जाएगी.

सीमांत क्षेत्र में मजबूत की जाएगी संचार सेवा

पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने प्रदेश के सीमांत क्षेत्रों में ट्रैकिंग कराने वाले जिम्मेदार व्यक्ति को सैटेलाइट फोन उपलब्ध कराने का भी आश्वासन दिया. उन्होंने बताया कि इस संबंध में गृह मंत्रालय से बात कर हर संभव कार्य किए जाएंगे. साथ ही प्रदेश के हर कोने में संचार व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को पत्र लिखा जाएगा.

देहरादून: कोरोना का कारण प्रदेश का पर्यटन कारोबार पूरी तरह चौपट हो चुका हैं. प्रदेश में पर्यटन कारोबार को दोबारा से पटरी लाने की कवायद की जा रही है. सूबे के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने मंगलवार को पर्यटन कारोबारियों के साथ वर्चुअल बैठक की.

बैठक में पर्यटन मंत्री महाराज ने व्यापारियों को आश्वासन दिया कि कोरोना के चलते पर्यटन क्षेत्र को हो रहे नुकसान को रोकने के लिए सरकार प्रयासरत है. कोरोना की इस विकट चुनौती को अवसर में बदल कर पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है.

पढ़ें- कोरोना की दूसरी लहर से पर्यटन कारोबार चौपट, तुंगनाथ घाटी में सन्नाटा

इस दौरान कारोबारियों ने पर्यटन मंत्री के सामने अपनी कई समस्याएं भी रखी. कारोबारियों ने कहा कि कोरोना काल में पर्यटन गतिविधियां पर ब्रेक लगने से पर्यटन उद्योग को बड़ा नुकसान हुआ है. ऐसे मुश्किल समय में सरकार को उनकी आर्थिक मदद करनी चाहिए. पर्यटन कारोबारियों को मंत्री ने भरोसा दिया है कि इस संबंध में सराकर सकारात्मक निर्णय लेगी.

चारधाम यात्रा में RTPCR रिपोर्ट अनिवार्य

मई महीने से शुरू होने वाली चारधाम यात्रा को लेकर पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने स्पष्ट किया है कि बाहरी राज्य से आने वाले तीर्थयात्रियों को आरटीपीसीआर रिपोर्ट लानी अनिवार्य है. जबकि स्थानीय तीर्थ यात्रियों के लिए थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था की जाएगी.

सीमांत क्षेत्र में मजबूत की जाएगी संचार सेवा

पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने प्रदेश के सीमांत क्षेत्रों में ट्रैकिंग कराने वाले जिम्मेदार व्यक्ति को सैटेलाइट फोन उपलब्ध कराने का भी आश्वासन दिया. उन्होंने बताया कि इस संबंध में गृह मंत्रालय से बात कर हर संभव कार्य किए जाएंगे. साथ ही प्रदेश के हर कोने में संचार व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को पत्र लिखा जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.