ETV Bharat / state

चारधाम यात्रा: तैयारियां पूरी होने के बावजूद SOP जारी न होने पर भड़के महाराज - देहरादून न्यूज

चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज अधिकारियों पर नाराजगी व्यक्त की है. उनका कहना है कि यात्रा को लेकर कई बार बैठकें की जा चुकी हैं, लेकिन संवाद की कमी के चलते अभीतक यात्रा से संबंधित कोई SOP जारी नहीं की गई है.

Dehradun
अधिकारियों पर भड़के पर्यटन मंत्री
author img

By

Published : Jun 15, 2021, 8:37 PM IST

देहरादून: वैश्विक महामारी कोरोना की वजह से चारधाम यात्रा की शुरूआत नहीं हो सकी है. इसे शुरू करने को लेकर असमंजस की स्थिति अभी भी बरकरार है. जहां एक ओर शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल का कहना है कि अभी चारधाम यात्रा से संबंधित तैयारियां पूरी नहीं हो पाई हैं. वहीं, पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज चारधाम यात्रा को लेकर राज्य सरकार की ओर से सभी व्यवस्थाएं पूरी होने का दम भर रहे हैं. हालांकि चारधाम यात्रा के संबंध में अभी तक कोई SOP जारी नहीं की गई है.

पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज का कहना है कि कहा कि चारधाम यात्रा के सिलसिले में कई बार अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक की गई हैं. बैठक के दौरान अधिकारियों को ये भी निर्देश दिए गए कि अपने स्तर से बैठकें कर सभी तैयारियां पूरी कर लें, क्योंकि चारधाम यात्रा अभी हो या फिर 10 दिन बाद हो, यात्रा के लिए व्यवस्थाएं तो करनी ही हैं. इसके लिए अधिकारियों को ही चारधाम यात्रा से संबंधित SOP बनानी है.

अधिकारियों पर भड़के पर्यटन मंत्री

ये भी पढ़ें: दिल्ली में केंद्रीय कृषि मंत्री से मिले CM तीरथ, एम्स में 'निशंक' का जाना हालचाल

उन्होंने ने बताया कि अधिकारियों से इससे पहले ही अवगत करा दिया गया था कि चारधाम यात्रा के पहले चरण के दौरान तीन जिलों को यात्रा की अनुमति दी जाएगी. क्योंकि जैसे-जैसे समय बीत रहा है, उसी के अनुसार पर्यटन व्यवसाय से जुड़े कारोबारियों का नुकसान भी बढ़ता जा रहा है. अधिकांश श्रद्धालु चारधाम की यात्रा पर आना चाह रहे हैं. ऐसे में अधिकारियों को यात्रा से संबंधित तैयारियां मुकम्मल रखनी चाहिए थी.

ये भी पढ़ें: देवस्थानम बोर्ड के खिलाफ आचार्य संतोष केदारनाथ में कर रहे हैं शीर्षासन

वहीं, उन्होंने अधिकारियों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि चारधाम यात्रा को संचालित किए जाने की बात काफी समय से चल रही है. इस संबंध में कई दौर की बैठकें भी की जा चुकी हैं, ताकि यात्रा की शुरूआत जल्द हो सके, लेकिन इस संबंध में अभीतक कोई SOP जारी नहीं हो पाई है. लिहाजा इसमें संवाद की कमी मालूम पड़ती है.

देहरादून: वैश्विक महामारी कोरोना की वजह से चारधाम यात्रा की शुरूआत नहीं हो सकी है. इसे शुरू करने को लेकर असमंजस की स्थिति अभी भी बरकरार है. जहां एक ओर शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल का कहना है कि अभी चारधाम यात्रा से संबंधित तैयारियां पूरी नहीं हो पाई हैं. वहीं, पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज चारधाम यात्रा को लेकर राज्य सरकार की ओर से सभी व्यवस्थाएं पूरी होने का दम भर रहे हैं. हालांकि चारधाम यात्रा के संबंध में अभी तक कोई SOP जारी नहीं की गई है.

पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज का कहना है कि कहा कि चारधाम यात्रा के सिलसिले में कई बार अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक की गई हैं. बैठक के दौरान अधिकारियों को ये भी निर्देश दिए गए कि अपने स्तर से बैठकें कर सभी तैयारियां पूरी कर लें, क्योंकि चारधाम यात्रा अभी हो या फिर 10 दिन बाद हो, यात्रा के लिए व्यवस्थाएं तो करनी ही हैं. इसके लिए अधिकारियों को ही चारधाम यात्रा से संबंधित SOP बनानी है.

अधिकारियों पर भड़के पर्यटन मंत्री

ये भी पढ़ें: दिल्ली में केंद्रीय कृषि मंत्री से मिले CM तीरथ, एम्स में 'निशंक' का जाना हालचाल

उन्होंने ने बताया कि अधिकारियों से इससे पहले ही अवगत करा दिया गया था कि चारधाम यात्रा के पहले चरण के दौरान तीन जिलों को यात्रा की अनुमति दी जाएगी. क्योंकि जैसे-जैसे समय बीत रहा है, उसी के अनुसार पर्यटन व्यवसाय से जुड़े कारोबारियों का नुकसान भी बढ़ता जा रहा है. अधिकांश श्रद्धालु चारधाम की यात्रा पर आना चाह रहे हैं. ऐसे में अधिकारियों को यात्रा से संबंधित तैयारियां मुकम्मल रखनी चाहिए थी.

ये भी पढ़ें: देवस्थानम बोर्ड के खिलाफ आचार्य संतोष केदारनाथ में कर रहे हैं शीर्षासन

वहीं, उन्होंने अधिकारियों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि चारधाम यात्रा को संचालित किए जाने की बात काफी समय से चल रही है. इस संबंध में कई दौर की बैठकें भी की जा चुकी हैं, ताकि यात्रा की शुरूआत जल्द हो सके, लेकिन इस संबंध में अभीतक कोई SOP जारी नहीं हो पाई है. लिहाजा इसमें संवाद की कमी मालूम पड़ती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.