ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @7PM

author img

By

Published : Nov 28, 2021, 7:03 PM IST

ऋषिकेश: परमार्थ निकेतन में राष्ट्रपति कोविंद गंगा आरती में हुए शामिल, पिछले 24 घंटे में मिले 36 नए मरीज, कोरोना के बढ़ते मामलों ने बढ़ाई चिंता, किच्छा में बसपा का कार्यकर्ता सम्मेलन, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आनंद कुमार ने की शिरकत, तीर्थ पुरोहितों ने दी धमकी- 'देवस्थानम बोर्ड भंग न हुआ तो केदारघाटी में होगा जन आंदोलन' पढ़िए कुछ ऐसी ही शाम 7 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

Top ten uttarakhand @7PM
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @7PM

1.ऋषिकेश: परमार्थ निकेतन में राष्ट्रपति कोविंद गंगा आरती में हुए शामिल

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पर हैं. रविवार शाम राष्ट्रपति कोविंद पत्नी सविता कोविंद के साथ ऋषिकेश के परमार्थ निकेतन पहुंचे और गंगा आरती में शामिल हुए. राष्ट्रपति के आगमन पर परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती और साध्वी भगवती सरस्वती ने उनका स्वागत किया. इस दौरान राज्यपाल गुरमीत सिंह और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत भी मौजूद रहे.

2. पिछले 24 घंटे में मिले 36 नए मरीज, कोरोना के बढ़ते मामलों ने बढ़ाई चिंता

उत्तराखंड में रविवार (28 नवंबर) को कोरोना के 36 नए मरीज (new corona patients) मिले हैं. जबकि, 10 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे गए हैं. वहीं, बीते 24 घंटे में कोरोना से किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है. प्रदेश में इस समय एक्टिव (जिनका इलाज चल रहा) केसों की संख्या 176 है.

3-पतंजलि विवि: राष्ट्रपति ने 71 छात्र-छात्राओं को दिया गोल्ड मेडल, 700 स्टूडेंट्स को उच्च शिक्षा की उपाधि

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पतंजलि विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में 700 विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा उपाधि और 71 उत्कृष्ट छात्र-छात्राओं को स्वर्ण पदक प्रदान किए. इस मौके पर उन्होंने स्नातक स्नातकोत्तर की उपाधि प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई दी.

4-इतिहास के पन्नों में दर्ज हो जाएगा चाइना बॉर्डर के पास बसा ये गांव? 35 मकान जमींदोज

दारमा घाटी के दर गांव में लगातार भूस्खलन हो रहा है. साथ ही यहां भू-धसाव के कारण अब 35 मकान जमींदोज हो चुके हैं. लैंडस्लाइड और जमीन धंसने से ग्रामीण खौफ के साए में जीने को मजबूर हैं.

5-शहीद के परिजनों ने सरकार पर लगाया गुमराह करने का आरोप, धरने पर बैठे

राजधानी देहरादून में ही शहीद संदीप रावत के परिजन धरने पर बैठे हैं. शहीद के परिजनों ने सरकार पर गुमराह करने का आरोप लगाया है.

6-मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने हरीश रावत पर कसा तंज, कहा- सपने भी डबल इंजन के आते होंगे

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव आने में अब कुछ ही महीने बचे हुए है. ऐसे में पक्ष-विपक्ष एक दूसरे पर तंज कस रहे हैं. वहीं पूर्व सीएम हरीश रावत के हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में सक्रियता ने सियासत बढ़ा दी है.

7- गणेश गोदियाल बोले- बीजेपी के कई विधायक संपर्क में, दावेदारी में कांग्रेसियों को देंगे वरीयता

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि भाजपा से कई विधायक कांग्रेस पार्टी में आने की जुगत में लगे हुए हैं. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं बीजेपी के कई विधायक कांग्रेस का दामन थाम सकते हैं. लेकिन गणेश गोदियाल ने ऐसे विधायकों को अरमानों पर पानी फेर दिया है.

8-औली में प्रस्तावित राष्ट्रीय स्कीइंग चैंपियनशिप की तैयारियां तेज, स्नो गन का हो रहा ट्रायल

औली में आगामी फरवरी माह में प्रस्तावित राष्ट्रीय एवं जूनियर स्कीइंग चैंपियनशिप (skiing championship) को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं. चैंपियनशिप की तैयारियों को लेकर इन दिनों औली में स्कीइंग स्लोप को ठीक किया जा रहा है. इसके साथ ही कृत्रिम बर्फ बनाने वाली मशीनों का भी ट्रायल भी किया जा रहा है.

9- किच्छा में बसपा का कार्यकर्ता सम्मेलन, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आनंद कुमार ने की शिरकत

किच्छा के इंदिरा गांधी मैदान में बीएसपी ने कार्यकर्ता सम्मेलन (bsp workers conference in Kichha) का आयोजन किया. जिसमें बसपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, राष्ट्रीय को ऑर्डिनेटर और राज्यसभा सांसद ने शिरकत की. इस दौरान वक्ताओं ने कांग्रेस व भाजपा पर जमकर हमला बोला. बसपा नेताओं ने कहा बहुजन समाजवादी पार्टी सभी समाज के लोगों को साथ लेकर चलने वाली पार्टी है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से आगामी चुनाव में दमखम के साथ चुनाव लड़ने की अपील की है.

10- तीर्थ पुरोहितों ने दी धमकी- 'देवस्थानम बोर्ड भंग न हुआ तो केदारघाटी में होगा जन आंदोलन'

देवस्थानम बोर्ड (Devasthanam Board) को भंग करने को लेकर आंदोलित तीर्थ पुरोहितों के साथ अब स्थानीय जनप्रतिनिधि भी आगे आने लगे हैं. अब क्षेत्रीय लोगों ने साफ तौर पर चेतावनी देते हुए कहा कि यदि 30 नवम्बर तक बोर्ड भंग नहीं किया गया तो विशाल और उग्र जन आंदोलन किया जाएगा.

1.ऋषिकेश: परमार्थ निकेतन में राष्ट्रपति कोविंद गंगा आरती में हुए शामिल

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पर हैं. रविवार शाम राष्ट्रपति कोविंद पत्नी सविता कोविंद के साथ ऋषिकेश के परमार्थ निकेतन पहुंचे और गंगा आरती में शामिल हुए. राष्ट्रपति के आगमन पर परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती और साध्वी भगवती सरस्वती ने उनका स्वागत किया. इस दौरान राज्यपाल गुरमीत सिंह और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत भी मौजूद रहे.

2. पिछले 24 घंटे में मिले 36 नए मरीज, कोरोना के बढ़ते मामलों ने बढ़ाई चिंता

उत्तराखंड में रविवार (28 नवंबर) को कोरोना के 36 नए मरीज (new corona patients) मिले हैं. जबकि, 10 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे गए हैं. वहीं, बीते 24 घंटे में कोरोना से किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है. प्रदेश में इस समय एक्टिव (जिनका इलाज चल रहा) केसों की संख्या 176 है.

3-पतंजलि विवि: राष्ट्रपति ने 71 छात्र-छात्राओं को दिया गोल्ड मेडल, 700 स्टूडेंट्स को उच्च शिक्षा की उपाधि

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पतंजलि विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में 700 विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा उपाधि और 71 उत्कृष्ट छात्र-छात्राओं को स्वर्ण पदक प्रदान किए. इस मौके पर उन्होंने स्नातक स्नातकोत्तर की उपाधि प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई दी.

4-इतिहास के पन्नों में दर्ज हो जाएगा चाइना बॉर्डर के पास बसा ये गांव? 35 मकान जमींदोज

दारमा घाटी के दर गांव में लगातार भूस्खलन हो रहा है. साथ ही यहां भू-धसाव के कारण अब 35 मकान जमींदोज हो चुके हैं. लैंडस्लाइड और जमीन धंसने से ग्रामीण खौफ के साए में जीने को मजबूर हैं.

5-शहीद के परिजनों ने सरकार पर लगाया गुमराह करने का आरोप, धरने पर बैठे

राजधानी देहरादून में ही शहीद संदीप रावत के परिजन धरने पर बैठे हैं. शहीद के परिजनों ने सरकार पर गुमराह करने का आरोप लगाया है.

6-मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने हरीश रावत पर कसा तंज, कहा- सपने भी डबल इंजन के आते होंगे

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव आने में अब कुछ ही महीने बचे हुए है. ऐसे में पक्ष-विपक्ष एक दूसरे पर तंज कस रहे हैं. वहीं पूर्व सीएम हरीश रावत के हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में सक्रियता ने सियासत बढ़ा दी है.

7- गणेश गोदियाल बोले- बीजेपी के कई विधायक संपर्क में, दावेदारी में कांग्रेसियों को देंगे वरीयता

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि भाजपा से कई विधायक कांग्रेस पार्टी में आने की जुगत में लगे हुए हैं. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं बीजेपी के कई विधायक कांग्रेस का दामन थाम सकते हैं. लेकिन गणेश गोदियाल ने ऐसे विधायकों को अरमानों पर पानी फेर दिया है.

8-औली में प्रस्तावित राष्ट्रीय स्कीइंग चैंपियनशिप की तैयारियां तेज, स्नो गन का हो रहा ट्रायल

औली में आगामी फरवरी माह में प्रस्तावित राष्ट्रीय एवं जूनियर स्कीइंग चैंपियनशिप (skiing championship) को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं. चैंपियनशिप की तैयारियों को लेकर इन दिनों औली में स्कीइंग स्लोप को ठीक किया जा रहा है. इसके साथ ही कृत्रिम बर्फ बनाने वाली मशीनों का भी ट्रायल भी किया जा रहा है.

9- किच्छा में बसपा का कार्यकर्ता सम्मेलन, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आनंद कुमार ने की शिरकत

किच्छा के इंदिरा गांधी मैदान में बीएसपी ने कार्यकर्ता सम्मेलन (bsp workers conference in Kichha) का आयोजन किया. जिसमें बसपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, राष्ट्रीय को ऑर्डिनेटर और राज्यसभा सांसद ने शिरकत की. इस दौरान वक्ताओं ने कांग्रेस व भाजपा पर जमकर हमला बोला. बसपा नेताओं ने कहा बहुजन समाजवादी पार्टी सभी समाज के लोगों को साथ लेकर चलने वाली पार्टी है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से आगामी चुनाव में दमखम के साथ चुनाव लड़ने की अपील की है.

10- तीर्थ पुरोहितों ने दी धमकी- 'देवस्थानम बोर्ड भंग न हुआ तो केदारघाटी में होगा जन आंदोलन'

देवस्थानम बोर्ड (Devasthanam Board) को भंग करने को लेकर आंदोलित तीर्थ पुरोहितों के साथ अब स्थानीय जनप्रतिनिधि भी आगे आने लगे हैं. अब क्षेत्रीय लोगों ने साफ तौर पर चेतावनी देते हुए कहा कि यदि 30 नवम्बर तक बोर्ड भंग नहीं किया गया तो विशाल और उग्र जन आंदोलन किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.