उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9PM
- उत्तराखंड में कोई सत्ता परिवर्तन नहीं, त्रिवेंद्र ही रहेंगे 5 साल CM: भगत
बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक को लेकर चल रहे तमाम कयासों पर विराम लगाते हुए बंशीधर भगत ने कहा कि उत्तराखंड में नेतृत्व परिवर्तन जैसी कोई भी चर्चा नहीं की जा रही है. - उत्तराखंड भाजपा कोर ग्रुप की बैठक समाप्त, मुस्कुराते हुए अपने आवास को रवाना हुए सीएम
उत्तराखंड में अचानक भाजपा कोर ग्रुप की बैठक होने की खबर से राज्य की राजनीति में हड़कंप मचा हुआ है. कहा जा रहा है कि प्रदेश में नेतृत्व परिवर्तन की चर्चा को लेकर केंद्रीय पर्यवेक्षकों को देहरादून भेजा गया है. - 10 दिनों का बजट सत्र 6 दिनों में निपटा, जानिए क्या है इसके पीछे की वजह
भराड़ीसैंण में चल रहे बजट सत्र को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है. यह बजट सत्र एक मार्च से 10 मार्च तक चलाने पर सहमति बनी थी. बावजूद इसके सरकार ने 10 दिनों के बजट सत्र को महज 6 दिनों में सिमटा दिया. - उत्तराखंड: शनिवार को मिले 78 नए संक्रमित, महज 596 केस ही एक्टिव
उत्तराखंड में अभीतक कोरोना के कुल 97,363 मामले सामने आ चुके है. जिसमें से 93,667 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं, अभी तक प्रदेश में अभी भी 596 केस हैं. - राजनीतिक अस्थिरता पर हरदा का तंज, कुछ लोग दिल्ली में तो कोई मुंबई में नहा-धोकर तैयार
उत्तराखंड में राजनीतिक अस्थिरता की चर्चाओं को लेकर पूर्व सीएम हरीश रावत ने भी बीजेपी पर तंज किया है. उन्होंने कहा है कि उत्तराखंड में फिर राजनीतिक अस्थिरता की चर्चाएं हैं. कुछ लोग दिल्ली में तो, कोई मुंबई में नहा-धोकर तैयार है. - गैरसैंण सत्रः अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हुई सदन की कार्यवाही
बजट सत्र के छठे दिन ही सदन की कार्यवाही अनिश्चितकालीन के लिए स्थगित हो गई. इससे पहले सदन की कार्यवाही 10 मार्च तक चलनी थी. वहीं, आज सुबह सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा पेश किए गए बजट पर चर्चा हुई. इसके बाद सदन में कैग रिपोर्ट पेश की गई. - योग महोत्सव के छठे दिन साधकों पर हेलीकॉप्टर से बरसाए गए फूल
ऋषिकेश में चल रहे अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव के छठे दिन योग साधकों और योग गुरुओं के ऊपर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा कराकर यादगार बनाया गया. - भारत-चीन की अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे गावों में बनेंगे होमस्टे, एक माह के भीतर शुरू होगा कार्य
उत्तराखंड सरकार भारत-चीन अंतरराष्ट्रीय सीमा पर खाली हो चुके नेलांग और जाडुंग गांव को दोबारा आबाद करने की योजना पर काम कर रही है. - महंगाई के विरोध में हरदा ने खींचा रिक्शा, कंधे पर उठाया गैस सिलेंडर
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने महंगाई के मुद्दे पर सरकार के खिलाफ हल्ला बोल दिया. इस दौरान उन्होंने रस्सी से ऑटो रिक्शा खीचा. इसके बाद कंधे पर गैस सिलेंडर उठाकर महिलाओं की पीड़ा सरकार के आगे रखी. - U-19 क्रिकेट टीम चयन में धांधली का मामला, महिम ने बताया BCCI और CAU का मैटर
गैरसैंण में सदन के अंदर उत्तराखंड की अंडर-19 क्रिकेट टीम के चयन में धांधली का मामला उठाया गया था. क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के सचिव महिम वर्मा ने कहा कि यह विवाद बीसीसीआई और सीएयू के बीच का मामला है.