ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9PM - कोविड 19

उत्तराखंड में आज 412 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. उत्तराखंड पुलिस कैडर में तीन नए आईपीएस शामिल हुए हैं. इंटरस्टेट मूवमेंट की गाइडलाइन विचार करने के बाद ही प्रदेश में लागू की जाएगी. महाकुंभ को लेकर शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक की अध्यक्षता में एक अहम बैठक हुई. ऑनलाइन साइट्स पर नकली किताबें बिक रहीं है. पढ़िए रात 9 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

top ten
top ten
author img

By

Published : Aug 24, 2020, 9:00 PM IST

  1. उत्तराखंडः आज मिले 412 कोरोना पॉजिटिव मरीज, 432 लोगों ने कोरोना को दी मात
    चीन के वुहान शहर से फैला कोरोना वायरस दुनियाभर में जमकर कहर बरपा रहा है. उत्तराखंड में भी कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है. प्रदेश में आज 412 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है. वहीं, अब तक उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 15,529 पहुंच चुका है. जबकि, 10,912 मरीज स्वस्थ भी हो चुके हैं. हालांकि, इसके अतिरिक्त 55 प्रवासी भी रिकवर हो चुके हैं.
  2. उत्तराखंड पुलिस को मिले तीन नए IPS
    उत्तराखंड पुलिस कैडर में तीन नए आईपीएस शामिल हुए हैं. हैदराबाद अकादमी से ट्रेनिंग लेने के बाद फिलहाल यह तीनों अधिकारी ट्रेनी आईपीएस के रूप में एक सप्ताह का व्यवहारिक प्रशिक्षण देहरादून में लेंगे. तीनों अधिकारियों ने सोमवार को उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय में डीजीपी अनिल कुमार रतूड़ी समेत अन्य अधिकारियों से मुलाकात की. उत्तराखंड पुलिस में शामिल हुए तीनों आईपीएस के नाम हिमांशु कुमार वर्मा, रेखा यादव और सर्वेश कुमार है.
  3. CM त्रिवेंद्र के आर्थिक सलाहकार कोरोना संक्रमित, कार्यालय में बरती जा रही सतर्कता
    मुख्यमंत्री कार्यालय में अब कोरोना का खतरा बढ़ता हुआ नजर आ रहा है. आज मुख्यमंत्री कार्यालय के एक और अधिकारी में कोरोना की पुष्टि हुई है. संक्रमित अधिकारी सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के आर्थिक सलाहकार हैं. जबकि, इससे पहले भी मुख्यमंत्री के ओएसडी भी कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं.
  4. विचार करने के बाद ही लागू होंगी इंटरस्टेट मूवमेंट की गाइडलाइन- CM
    देश में राज्यों के बीच लोगों की आवाजाही को लेकर भारत सरकार की गाइडलाइन पर त्रिवेंद्र सरकार आंख मूंदकर विश्वास नहीं करेगी. यानी केंद्रीय सचिव के राज्यों को लिखे पत्र के बावजूद सरकार अपनी स्थितियों के आधार पर ही इसका निर्णय लेगी. सोमवार को दिये गये मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के बयान से तो कुछ ऐसा ही लगता है.
  5. महाकुंभ-2021 के स्वरूप को लेकर असमंजस, सरकार PM से लेगी राय
    कोरोना के इस दौर में हरिद्वार में अगले साल होने वाले महाकुंभ के आयोजन को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है. हालात यह है कि महाकुंभ के आयोजन के लिए उत्तराखंड सरकार के भाजपा विधायक ही सरकार की मंशा पर सवाल खड़े कर रहे हैं. साथ ही वे सरकार से जल्द से जल्द कुंभ आयोजन को लेकर स्थिति स्पष्ट करने की मांग कर रहे हैं.
  6. देहरादून: महाकुंभ-2021 की तैयारियों की मदन कौशिक ने की समीक्षा
    महाकुंभ-2021 को लेकर उत्तराखंड सरकार अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे रही है. इसी क्रम में महाकुंभ मेला की व्यवस्थाओं को लेकर बैठकों का दौर जारी है. महाकुंभ मेले को लेकर शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक की अध्यक्षता में एक अहम बैठक हुई. बैठक में शहरी विकास मंत्री ने महाकुंभ-2021 के लिए आवश्यक तैयारी समय से पहले पूरा करने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को देखते हुए विभागों से संशोधित कार्य योजना प्रस्तुत करने को कहा है.
  7. ब्रिटिश राज के दो उप-डाकघरों को बंद करने की तैयारी, उठने लगी संरक्षित करने की मांग
    पहाड़ों की रानी मसूरी में अंग्रेजों के शासनकाल में बनाये गये दो उप-डाकघरों को बंद करने की बात चल रही है. इसमें एक लंढौर स्थित डाकघर है, जिसका जिक्र रस्किन बांड की कई कहानियों और किस्सों में मिलता है. वहीं दूसरा उप-डाकघर सवॉय सब-पोस्ट ऑफिस है. जहां कभी प्रसिद्ध रहे जिम काॅर्बेट के पिता पोस्ट मास्टर का काम करते थे. इन दोनों उप-डाकघरों के इतिहास को देखते हुए इन्हें संरक्षित करने की मांग उठने लगी है.
  8. EPFO: कोरोनाकाल में पांच महीनों में 30 हजार कर्मचारियों को मिला फायदा
    कोरोना वायरस और लॉकडाउन के कारण कई लोगों की नौकरियां चली गयी हैं. वहीं कई ऐसे लोग हैं, जिन्हें लॉकडाउन के दौरान सैलरी भी नहीं मिल रही है. ऐसे में इन सब परेशानियों को देखते हुए ईपीएफ यानी भारतीय कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने कोविड एडवांस स्कीम की शुरूआत की थी. जिसका फायदा अभी तक लगभग 30,000 कर्मचारी उठा चुके हैं. अनलॉक के इस दौर में जब सब कुछ खुल गया है, तब भी सरकार ने कोविड एडवांस स्कीम को जारी रखा है. जिसका अभी भी कर्मचारी फायदा उठा रहे हैं.
  9. उत्तराखंड: ऑनलाइन साइट्स पर बिक रहीं नकली किताबें, बुक स्टोर्स को हो रहा नुकसान
    एक तरफ कोरोना संक्रमण के खतरे के बीच लॉकडाउन की मार तो वहीं दूसरी तरफ ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स में बिक रही एनसीईआरटी की किताबों के चलते स्थानीय बुक विक्रेताओं को खासा नुकसान हो रहा है. वर्तमान में स्थिति कुछ यह है कि शहर के जिन जाने-माने बुक स्टोर्स में कभी पैर रखने तक की जगह नहीं हुआ करती थी, आज वहां सन्नाटा पसरा हुआ है.
  10. उत्तरकाशी: यमुनोत्री हाईवे पर पहाड़ों से बरस रही है 'मौत'
    अगस्त का महीना खत्म होने को है, लेकिन उत्तराखंड में मॉनसून का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. भारी बारिश के कारण उत्तराखंड की पहाड़िया दरक रही है. हाईवे पर पत्थर मौत बनकर बरस रहे है. जगह-जगह हाईवे पर भूस्खलन हो रहा है.

  1. उत्तराखंडः आज मिले 412 कोरोना पॉजिटिव मरीज, 432 लोगों ने कोरोना को दी मात
    चीन के वुहान शहर से फैला कोरोना वायरस दुनियाभर में जमकर कहर बरपा रहा है. उत्तराखंड में भी कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है. प्रदेश में आज 412 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है. वहीं, अब तक उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 15,529 पहुंच चुका है. जबकि, 10,912 मरीज स्वस्थ भी हो चुके हैं. हालांकि, इसके अतिरिक्त 55 प्रवासी भी रिकवर हो चुके हैं.
  2. उत्तराखंड पुलिस को मिले तीन नए IPS
    उत्तराखंड पुलिस कैडर में तीन नए आईपीएस शामिल हुए हैं. हैदराबाद अकादमी से ट्रेनिंग लेने के बाद फिलहाल यह तीनों अधिकारी ट्रेनी आईपीएस के रूप में एक सप्ताह का व्यवहारिक प्रशिक्षण देहरादून में लेंगे. तीनों अधिकारियों ने सोमवार को उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय में डीजीपी अनिल कुमार रतूड़ी समेत अन्य अधिकारियों से मुलाकात की. उत्तराखंड पुलिस में शामिल हुए तीनों आईपीएस के नाम हिमांशु कुमार वर्मा, रेखा यादव और सर्वेश कुमार है.
  3. CM त्रिवेंद्र के आर्थिक सलाहकार कोरोना संक्रमित, कार्यालय में बरती जा रही सतर्कता
    मुख्यमंत्री कार्यालय में अब कोरोना का खतरा बढ़ता हुआ नजर आ रहा है. आज मुख्यमंत्री कार्यालय के एक और अधिकारी में कोरोना की पुष्टि हुई है. संक्रमित अधिकारी सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के आर्थिक सलाहकार हैं. जबकि, इससे पहले भी मुख्यमंत्री के ओएसडी भी कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं.
  4. विचार करने के बाद ही लागू होंगी इंटरस्टेट मूवमेंट की गाइडलाइन- CM
    देश में राज्यों के बीच लोगों की आवाजाही को लेकर भारत सरकार की गाइडलाइन पर त्रिवेंद्र सरकार आंख मूंदकर विश्वास नहीं करेगी. यानी केंद्रीय सचिव के राज्यों को लिखे पत्र के बावजूद सरकार अपनी स्थितियों के आधार पर ही इसका निर्णय लेगी. सोमवार को दिये गये मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के बयान से तो कुछ ऐसा ही लगता है.
  5. महाकुंभ-2021 के स्वरूप को लेकर असमंजस, सरकार PM से लेगी राय
    कोरोना के इस दौर में हरिद्वार में अगले साल होने वाले महाकुंभ के आयोजन को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है. हालात यह है कि महाकुंभ के आयोजन के लिए उत्तराखंड सरकार के भाजपा विधायक ही सरकार की मंशा पर सवाल खड़े कर रहे हैं. साथ ही वे सरकार से जल्द से जल्द कुंभ आयोजन को लेकर स्थिति स्पष्ट करने की मांग कर रहे हैं.
  6. देहरादून: महाकुंभ-2021 की तैयारियों की मदन कौशिक ने की समीक्षा
    महाकुंभ-2021 को लेकर उत्तराखंड सरकार अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे रही है. इसी क्रम में महाकुंभ मेला की व्यवस्थाओं को लेकर बैठकों का दौर जारी है. महाकुंभ मेले को लेकर शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक की अध्यक्षता में एक अहम बैठक हुई. बैठक में शहरी विकास मंत्री ने महाकुंभ-2021 के लिए आवश्यक तैयारी समय से पहले पूरा करने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को देखते हुए विभागों से संशोधित कार्य योजना प्रस्तुत करने को कहा है.
  7. ब्रिटिश राज के दो उप-डाकघरों को बंद करने की तैयारी, उठने लगी संरक्षित करने की मांग
    पहाड़ों की रानी मसूरी में अंग्रेजों के शासनकाल में बनाये गये दो उप-डाकघरों को बंद करने की बात चल रही है. इसमें एक लंढौर स्थित डाकघर है, जिसका जिक्र रस्किन बांड की कई कहानियों और किस्सों में मिलता है. वहीं दूसरा उप-डाकघर सवॉय सब-पोस्ट ऑफिस है. जहां कभी प्रसिद्ध रहे जिम काॅर्बेट के पिता पोस्ट मास्टर का काम करते थे. इन दोनों उप-डाकघरों के इतिहास को देखते हुए इन्हें संरक्षित करने की मांग उठने लगी है.
  8. EPFO: कोरोनाकाल में पांच महीनों में 30 हजार कर्मचारियों को मिला फायदा
    कोरोना वायरस और लॉकडाउन के कारण कई लोगों की नौकरियां चली गयी हैं. वहीं कई ऐसे लोग हैं, जिन्हें लॉकडाउन के दौरान सैलरी भी नहीं मिल रही है. ऐसे में इन सब परेशानियों को देखते हुए ईपीएफ यानी भारतीय कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने कोविड एडवांस स्कीम की शुरूआत की थी. जिसका फायदा अभी तक लगभग 30,000 कर्मचारी उठा चुके हैं. अनलॉक के इस दौर में जब सब कुछ खुल गया है, तब भी सरकार ने कोविड एडवांस स्कीम को जारी रखा है. जिसका अभी भी कर्मचारी फायदा उठा रहे हैं.
  9. उत्तराखंड: ऑनलाइन साइट्स पर बिक रहीं नकली किताबें, बुक स्टोर्स को हो रहा नुकसान
    एक तरफ कोरोना संक्रमण के खतरे के बीच लॉकडाउन की मार तो वहीं दूसरी तरफ ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स में बिक रही एनसीईआरटी की किताबों के चलते स्थानीय बुक विक्रेताओं को खासा नुकसान हो रहा है. वर्तमान में स्थिति कुछ यह है कि शहर के जिन जाने-माने बुक स्टोर्स में कभी पैर रखने तक की जगह नहीं हुआ करती थी, आज वहां सन्नाटा पसरा हुआ है.
  10. उत्तरकाशी: यमुनोत्री हाईवे पर पहाड़ों से बरस रही है 'मौत'
    अगस्त का महीना खत्म होने को है, लेकिन उत्तराखंड में मॉनसून का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. भारी बारिश के कारण उत्तराखंड की पहाड़िया दरक रही है. हाईवे पर पत्थर मौत बनकर बरस रहे है. जगह-जगह हाईवे पर भूस्खलन हो रहा है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.