1- 'दिल्ली हिंसा में पाकिस्तान' वाले CM के बयान से भड़की कांग्रेस, बोली- BJP की साजिश
गणतंत्र दिवस के दिन दिल्ली में किसानों के उग्र आंदोलन पर अब राजनीति शुरू हो गई है. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस आंदोलन पर कहा कि ये किसानों का नहीं कांग्रेस का आंदोलन था.
2- भारत में सबसे हाई एल्टीट्यूड पर बने थीम पार्क का लोकार्पण करेंगे सीएम त्रिवेंद्र
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत गुरुवार यानी आज पौड़ी के कंडोलिया में बने थीम पार्क का लोकार्पण करेंगे. इसके साथ ही सीएम विभिन्न योजनाओं का भी शिलान्यास करेंगे.
3- महाकुंभ 2021 के लिए तैयार हरिद्वार, भव्य और दिव्य होगा मेला इस बार
हिंदू धर्म में कुंभ मेले का बहुत महत्व है. ये दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक कार्यक्रम है. भारत में हर 12वें वर्ष हरिद्वार, प्रयागराज, उज्जैन और नासिक में आयोजित होता है.
4- नमामि गंगे परियोजना को लेकर गोष्ठी का आयोजन, लोगों से आगे आने की अपील
पहाड़ों की रानी मसूरी के एक होटल में नमामि गंगे परियोजना को लेकर गोष्ठी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में नमामि गंगे परियोजना के प्रदेश प्रवक्ता कपिल गुप्ता ने शिरकत की.
5- सेवा दिवस के रूप में मनाया जाएगा मसूरी विधायक का जन्मदिन, तैयारियां तेज
विधायक गणेश जोशी का 31 जनवरी को जन्मदिन है. क्षेत्रीय विधायक के जन्मदिन को मसूरी भाजपा के सभी संगठनों ने सेवा दिवस के रूप में मनाने का फैसला लिया है.
6- शहर में जाम के झाम से लोग परेशान, रेंगते दिखाई दिए वाहन
शहर की यातायात व्यवस्था बीते दिन पटरी से उतर गई, वाहन चौराहों पर रेंगते नजर आए. 26 जनवरी को छुट्टी मनाने भारी संख्या में सैलानी नैनीताल पहुंचे. वहीं, पर्यटकों के वापसी के समय हल्द्वानी में लोगों को जाम के झाम से जूझना पड़ा.
7- CM त्रिवेंद्र ने उत्तरकाशी जिला पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ दिए जांच के आदेश
सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उत्तरकाशी जिला पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ जांच के आदेश दे दिए हैं. हालांकि इससे पहले भी जिला पंचायत उत्तरकाशी में हुए वित्तीय अनियमितता को लेकर जिलाधिकारी के स्तर पर जांच हो चुकी है.
8- मित्र पुलिस की अच्छी पहल, वृद्ध महिला को दिलाया आश्रय
मित्र पुलिस के स्लोगन को काठगोदाम पुलिस ने हकीकत में साकार किया है. जहां डायल 112 में काठगोदाम पुलिस को सूचना मिली कि एक वृद्ध असहाय मूक बधिर महिला काठगोदाम क्षेत्र में घूम रही है.
9- मसूरी में स्पा सेंटर्स पर छापेमारी, अनियमितता पाए जाने पर दो सेंटर सील
पुलिस द्वारा मसूरी में अनाधिकृत रूप से संचालित हो रहे स्पा सेंटर्स पर छापेमारी की गई. जहां अनियमितता पाए जाने पर दो स्पा सेंटर को पुलिस ने सील कर दिया जबकि, तीन स्पा सेंटर का चालान किया गया है.
10- प्रदेश में कोहरा बढ़ा रहा टेंशन, हाड़ कंपाती ठंड ले रही इम्तिहान
प्रदेश में शीतलहर के बीच एक बार फिर मैदानी इलाकों में कोहरा लोगों की परेशानी बढ़ा सकता है. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के अनुसार आज प्रदेश के मैदानी जनपदों में घना कोहरा छाने और शीत दिवस की स्थिति की संभावना को देखते हुए येलो अलर्ट और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.