- PM के आह्वान पर बोले सीएम त्रिवेंद्र, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना खिलौना उद्योग में बनेगा मददगार
सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री ने स्वदेशी खिलौना उद्योग की बात की है. ऐसे खिलौनों का निर्माण हो, जो हमारे पारंपरिक खेल पर आधारित हों. खिलौना उद्योग में स्वरोजगार की काफी संभावनाएं हैं और मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना में इस क्षेत्र में भी काम किया जा सकता है.
- आजाद के बयानों पर बोले रावत- सीडब्ल्यूसी के दायरे में हो व्यवहार
कांग्रेस महासचिव एवं उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने पार्टी के भीतर चल रहे 'पत्र विवाद' और गुलाम नबी आजाद के हालिया बयानों की पृष्ठभूमि में कहा कि बयान देने वालों समेत सभी नेताओं को कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) के सामूहिक निर्णयों एवं सीडब्ल्यूसी की बैठक के आखिर में सोनिया गांधी की ओर से की गई टिप्पणी के दायरे में व्यवहार करना चाहिए.
- यौन शोषण केस: कांग्रेस का CM त्रिवेंद्र पर वार, कहा- अपने विधायक बचा रही सरकार
महिला उत्पीड़न के मामले में फंसे द्वाराहाट विधायक को लेकर प्रदेश की सियासत तेज हो गई है. कांग्रेस पार्टी ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेप सरकार अपने विधायक को बचाने में लगी हुए है. ऐसे में दबाव में आकर पुलिस भी आरोपी के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है.
- महेश नेगी यौन शोषण: पीड़िता ने जारी किया वीडियो, जांच टीम पर उठाए सवाल
महेश नेगी पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली पीड़िता ने वीडियो जारी किया है. पीड़िता का कहना है कि पुलिस और जांच टीम विधायक से मिली हुई है, जिसकी वजह से जांच प्रभावित हो सकती है.
- सोशल मीडिया पर चंद्रा पंत को मंत्री बनाने की मांग तेज, विधायक ने की ये अपील
प्रदेश में तीन कैबिनेट मंत्री के पद खाली हैं, ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही कैबिनेट का विस्तार कर कुछ लोगों को मंत्री पद से नवाजा जा सकता है. ऐसे में सोशल मीडिया पर पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रकाश पंत की पत्नी और पिथौरागढ़ से विधायक चंद्रा पंत को मंत्री पद से नवाजे जाने की अटकलें तेज हो गई है. जो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है, जिसको लेकर चंद्रा पंत ने स्थिति को साफ किया है.
- सरकार मिलों को जल्द करेगी शेष 33% गन्ना मूल्य का भुगतान, किसानों को मिलेगी राहत
राज्य में करीब 67 फीसदी गन्ने मूल्य का भुगतान किया जा चुका है. वहीं, शेष बचे 33 फीसदी बकाया गन्ने मूल्य के भुगतान के लिए 200 करोड़ धनराशि की मांग शासन से की गई है. ऐसे में जैसे ही शासन से पैसे रिलीज होते हैं. मिलों को उनके बकाया गन्ना मूल्य का भुगतान कर दिया जाएगा.
- रुड़की: हाथी की मौत से वन महकमे में मचा हड़कंप
बुग्गावाला खानपुर रेंज के कुडकावाला बीट क्षेत्र के बंदरजूड़ गांव में बीती रात एक हाथी का शव मिलने से वन महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. ग्रामीणों ने जब हाथी को मृत देखा तो इसकी जानकारी तत्काल वन विभाग को दी. सूचना पर मौके पर पहुंचे वन विभाग के अधिकारियों ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
- इदरीश बाबा को मिला उत्तराखंड फुटबॉल रत्न, देहरादून फुटबॉल एकेडमी ने किया सम्मानित
गंभीर बीमारी से जूझ रहे वयोवृद्ध फुटबॉल कोच मो. इदरीश बाबा को देहरादून फुटबॉल एकेडमी ने उत्तराखंड फुटबॉल रत्न अवॉर्ड 2020 से सम्मानित किया है. उन्हें बेस्ट फुटबॉल कोच और प्रमोटर के लिए ऑनलाइन इस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है.
- देवप्रयाग: 25 साल के युवक को गुलदार ने बनाया निवाला
उत्तराखंड में मानव और वन्यजीव संघर्ष के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. ताजा मामला देवप्रयाग का है, जहां पीडब्ल्यूडी मार्ग पर गुलदार ने एक युवक पर हमला कर दिया. जिससे उसकी मौत हो गई. युवक मानसिक रूप से दिव्यांग था.
- नैनीताल: प्राचार्य पर लगा छेड़छाड़ का आरोप, छात्रों ने किया प्रदर्शन
राजकीय महाविद्यालय कोटाबाग के प्राचार्य प्रेम प्रकाश टम्टा पर छात्राओं को अभद्र मैसेज और फोन कर परेशान करने का आरोप लगा है. घटना से नाराज छात्रों ने महाविद्यालय परिसर में प्रदर्शन किया.
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @5PM
मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी ने 'लोकल फॉर वोकल' और 'आत्मनिर्भर भारत' के महत्व पर जोर दिया है. सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना में इस क्षेत्र में भी काम किया जा सकता है.
TOP TEN
- PM के आह्वान पर बोले सीएम त्रिवेंद्र, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना खिलौना उद्योग में बनेगा मददगार
सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री ने स्वदेशी खिलौना उद्योग की बात की है. ऐसे खिलौनों का निर्माण हो, जो हमारे पारंपरिक खेल पर आधारित हों. खिलौना उद्योग में स्वरोजगार की काफी संभावनाएं हैं और मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना में इस क्षेत्र में भी काम किया जा सकता है.
- आजाद के बयानों पर बोले रावत- सीडब्ल्यूसी के दायरे में हो व्यवहार
कांग्रेस महासचिव एवं उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने पार्टी के भीतर चल रहे 'पत्र विवाद' और गुलाम नबी आजाद के हालिया बयानों की पृष्ठभूमि में कहा कि बयान देने वालों समेत सभी नेताओं को कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) के सामूहिक निर्णयों एवं सीडब्ल्यूसी की बैठक के आखिर में सोनिया गांधी की ओर से की गई टिप्पणी के दायरे में व्यवहार करना चाहिए.
- यौन शोषण केस: कांग्रेस का CM त्रिवेंद्र पर वार, कहा- अपने विधायक बचा रही सरकार
महिला उत्पीड़न के मामले में फंसे द्वाराहाट विधायक को लेकर प्रदेश की सियासत तेज हो गई है. कांग्रेस पार्टी ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेप सरकार अपने विधायक को बचाने में लगी हुए है. ऐसे में दबाव में आकर पुलिस भी आरोपी के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है.
- महेश नेगी यौन शोषण: पीड़िता ने जारी किया वीडियो, जांच टीम पर उठाए सवाल
महेश नेगी पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली पीड़िता ने वीडियो जारी किया है. पीड़िता का कहना है कि पुलिस और जांच टीम विधायक से मिली हुई है, जिसकी वजह से जांच प्रभावित हो सकती है.
- सोशल मीडिया पर चंद्रा पंत को मंत्री बनाने की मांग तेज, विधायक ने की ये अपील
प्रदेश में तीन कैबिनेट मंत्री के पद खाली हैं, ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही कैबिनेट का विस्तार कर कुछ लोगों को मंत्री पद से नवाजा जा सकता है. ऐसे में सोशल मीडिया पर पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रकाश पंत की पत्नी और पिथौरागढ़ से विधायक चंद्रा पंत को मंत्री पद से नवाजे जाने की अटकलें तेज हो गई है. जो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है, जिसको लेकर चंद्रा पंत ने स्थिति को साफ किया है.
- सरकार मिलों को जल्द करेगी शेष 33% गन्ना मूल्य का भुगतान, किसानों को मिलेगी राहत
राज्य में करीब 67 फीसदी गन्ने मूल्य का भुगतान किया जा चुका है. वहीं, शेष बचे 33 फीसदी बकाया गन्ने मूल्य के भुगतान के लिए 200 करोड़ धनराशि की मांग शासन से की गई है. ऐसे में जैसे ही शासन से पैसे रिलीज होते हैं. मिलों को उनके बकाया गन्ना मूल्य का भुगतान कर दिया जाएगा.
- रुड़की: हाथी की मौत से वन महकमे में मचा हड़कंप
बुग्गावाला खानपुर रेंज के कुडकावाला बीट क्षेत्र के बंदरजूड़ गांव में बीती रात एक हाथी का शव मिलने से वन महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. ग्रामीणों ने जब हाथी को मृत देखा तो इसकी जानकारी तत्काल वन विभाग को दी. सूचना पर मौके पर पहुंचे वन विभाग के अधिकारियों ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
- इदरीश बाबा को मिला उत्तराखंड फुटबॉल रत्न, देहरादून फुटबॉल एकेडमी ने किया सम्मानित
गंभीर बीमारी से जूझ रहे वयोवृद्ध फुटबॉल कोच मो. इदरीश बाबा को देहरादून फुटबॉल एकेडमी ने उत्तराखंड फुटबॉल रत्न अवॉर्ड 2020 से सम्मानित किया है. उन्हें बेस्ट फुटबॉल कोच और प्रमोटर के लिए ऑनलाइन इस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है.
- देवप्रयाग: 25 साल के युवक को गुलदार ने बनाया निवाला
उत्तराखंड में मानव और वन्यजीव संघर्ष के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. ताजा मामला देवप्रयाग का है, जहां पीडब्ल्यूडी मार्ग पर गुलदार ने एक युवक पर हमला कर दिया. जिससे उसकी मौत हो गई. युवक मानसिक रूप से दिव्यांग था.
- नैनीताल: प्राचार्य पर लगा छेड़छाड़ का आरोप, छात्रों ने किया प्रदर्शन
राजकीय महाविद्यालय कोटाबाग के प्राचार्य प्रेम प्रकाश टम्टा पर छात्राओं को अभद्र मैसेज और फोन कर परेशान करने का आरोप लगा है. घटना से नाराज छात्रों ने महाविद्यालय परिसर में प्रदर्शन किया.