- स्वतंत्रता दिवस पर 123 पुलिसकर्मी होंगे सम्मानित, CM त्रिवेंद्र देंगे मेडल
15 अगस्त को सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत उत्तराखंड पुलिस के 123 जवान और अधिकारियों को सम्मानित करेंगे. सीओ धीरेंद्र रावत को मुख्यमंत्री सराहनीय सेवा पदक दिया जाएगा. छह पुलिसकर्मियों को उत्कृष्ट सेवा सम्मान, 13 पुलिसकर्मियों को सराहनीय सेवा सम्मान और 103 पुलिसकर्मियों को सराहनीय सेवा सम्मान से सम्मानित किया जाएगा.
- भारत-चीन तल्खी के बीच उत्तराखंड सरकार का बड़ा कदम, गृह मंत्री को भेजा प्रस्ताव
भारत-चीन के बीच एलएसी पर हो रही तल्खी के बीच उत्तराखंड सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. कोरोना संकट के बीच पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए उत्तराखंड सरकार ने उत्तरकाशी के नेलांग घाटी के स्थित गरतांग गली को इनर लाइन से बाहर करने का प्रस्ताव केंद्र को भेजा है.
- प्रदेश में जल्द नई शिक्षा नीति के लिए बनेगी टास्क फोर्स, सुझावों पर होगा मंथन
नई शिक्षा नीति जारी होने के बाद अब प्रदेश में इसे लागू करने के लिए राज्य में टास्क फोर्स का गठन किया जाएगा. इसकी घोषणा शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने की है. राज्य स्तरीय इस टास्क फोर्स में शिक्षा जगत से जुड़े व्यक्तियों के साथ ही शिक्षक, शिक्षाविद्, जनप्रतिनिधि, निजी विद्यालय एवं विश्वविद्यालयों के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे. जो नई शिक्षा नीति का अध्ययन करने के बाद इसे राज्य में किस तरह से लागू किया जाए इस पर अपना सुझाव देंगे.
- स्कूलों के निर्माण में लापरवाही पर भड़के शिक्षा मंत्री, एस्टीमेट रिवाइज करने को बताया अनियमितता
शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने विद्यालय और स्कूलों के निर्माण को लेकर सचिवालय में समीक्षा बैठक ली. बैठक में शिक्षा विभाग के साथ-साथ तमाम निर्माण एजेंसियों के अधिकारी मौजूद रहे. उन्होंने कहा कि कई वर्षों से पैसा स्वीकृत होने के बावजूद भी जमीनी स्तर पर स्कूलों के निर्माण और सुविधाओं को लेकर काम पूरा न होने पर अब कार्रवाई की जाएगी.
- उत्तरकाशी: थिरांग में 31 घंटे बाद खोला गया गंगोत्री हाईवे, भूस्खलन से हुआ था बाधित
प्रदेश के पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार भारी बारिश हो रही है, जिसके चलते पहाड़ों पर जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. वहीं, गंगोत्री हाईवे पर थिरांग के पास पहाड़ी से बोल्डर गिर रहे हैं. जिस कारण गंगोत्री हाईवे पूरी तरह से बाधित हो गया. अब जानकारी मिल रही है कि हाईवे को करीब 31 घंटे बाद थिरांग के पास सुचारू कर दिया गया है.
- भूस्खलन से मसूरी-देहरादून मार्ग बाधित, लोगों की बढ़ी परेशानी
उत्तराखंड में बारिश ने लोगों की परेशानियां बढ़ा दी हैं. वहीं मसूरी-देहरादून रोड पर कोलूखेत के पास भारी भूस्खलन से मार्ग बाधित हो गया है. जिससे मार्ग के दोनों ओर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई हैं. मार्ग बाधित होने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
- देहरादून: बिंदाल चौकी के पुलिसकर्मियों पर लगा छात्र को पीटने का आरोप
चौकी बिंदाल में पुलिस द्वारा एक छात्र को पीटने का मामला सामने आया है. परिजनों का आरोप है कि पुलिस अधिकारी ने कल दोपहर कैंट थाना क्षेत्र की बिंदाल चौकी में बुलाकर 11 वीं में पढ़ने वाले छात्र को अन्य पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर जमकर पीटा. साथ ही मुंह बंद रखने की धमकी भी दी गई. पीड़ित परिजनों ने मामले की शिकायत पुलिस मुख्यालय में डीजी कानून व्यवस्था से की है. मामले की जांच एसपी सिटी को सौंपी गई है.
- ऋषिकेश: 60 साल के बुजुर्ग ने किया किशोरी का अपहरण, पुलिस ने छुड़ाया
यमकेश्वर प्रखंड के गंगा भोगपुर में रहने वाले एक बुजुर्ग ने किशोरी को बहला-फुसलाकर अपहरण कर लिया. किशोरी के पिता ने आरोपी के खिलाफ थाने में नामजद शिकायत की. शिकायत के बाद राजस्व पुलिस हरकत में आई. पुलिस ने हरिद्वार के लालढांग से किशोरी को अपहरणकर्ता के चंगुल से छुड़ा लिया.
- लक्सर: गंगा का जलस्तर बढ़ने से बाढ़ का खतरा बढ़ा
पहाड़ों में लगातार हो रही बारिश से नदियों का जलस्तर बढ़ रहा है. गंगा नदी भी उफान पर है. गंगा का पानी 293 मीटर चेतावनी रेखा से ऊपर तक पहुंच गया है. गंगा की सहायक नदियों में भी पानी का स्तर बढ़ना शुरू हो गया है. नदी से खतरे की आशंका को देखते हुए तहसीलदार सुशीला कोठियाल ने बालावाली नीलधारा गंगा पर बाढ़ चौकियों का निरीक्षण किया. आस-पास के ग्रामीणों को अलर्ट रहने को कहा है.
- कृष्ण जन्माष्टमी पर कान्हा की भक्ति में डूबे देशवासी
भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव जनमाष्टमी पूरे देश में बड़े ही धूमधाम से मनाई जा रही है. श्रीकृष्ण जन्माष्टमी भाद्र माह की कृष्ण पक्ष की अष्टमी को मनाई जाती है. इस पावन मौके पर भगवान कान्हा की मोहक छवि को भक्त पूजते हैं.
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @5PM
कोरोना संकट के बीच पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए उत्तराखंड सरकार ने उत्तरकाशी के नेलांग घाटी के स्थित गरतांग गली को इनर लाइन से बाहर करने का प्रस्ताव केंद्र को भेजा है. वहीं, स्वतंत्रता दिवस पर 123 पुलिसकर्मियों को सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत सम्मानित करेंगे. सम्मानित होने वाले पुलिसकर्मियों ने कोरोना संकट में उत्कृष्ट कार्य का प्रदर्शन किया है.
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें
- स्वतंत्रता दिवस पर 123 पुलिसकर्मी होंगे सम्मानित, CM त्रिवेंद्र देंगे मेडल
15 अगस्त को सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत उत्तराखंड पुलिस के 123 जवान और अधिकारियों को सम्मानित करेंगे. सीओ धीरेंद्र रावत को मुख्यमंत्री सराहनीय सेवा पदक दिया जाएगा. छह पुलिसकर्मियों को उत्कृष्ट सेवा सम्मान, 13 पुलिसकर्मियों को सराहनीय सेवा सम्मान और 103 पुलिसकर्मियों को सराहनीय सेवा सम्मान से सम्मानित किया जाएगा.
- भारत-चीन तल्खी के बीच उत्तराखंड सरकार का बड़ा कदम, गृह मंत्री को भेजा प्रस्ताव
भारत-चीन के बीच एलएसी पर हो रही तल्खी के बीच उत्तराखंड सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. कोरोना संकट के बीच पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए उत्तराखंड सरकार ने उत्तरकाशी के नेलांग घाटी के स्थित गरतांग गली को इनर लाइन से बाहर करने का प्रस्ताव केंद्र को भेजा है.
- प्रदेश में जल्द नई शिक्षा नीति के लिए बनेगी टास्क फोर्स, सुझावों पर होगा मंथन
नई शिक्षा नीति जारी होने के बाद अब प्रदेश में इसे लागू करने के लिए राज्य में टास्क फोर्स का गठन किया जाएगा. इसकी घोषणा शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने की है. राज्य स्तरीय इस टास्क फोर्स में शिक्षा जगत से जुड़े व्यक्तियों के साथ ही शिक्षक, शिक्षाविद्, जनप्रतिनिधि, निजी विद्यालय एवं विश्वविद्यालयों के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे. जो नई शिक्षा नीति का अध्ययन करने के बाद इसे राज्य में किस तरह से लागू किया जाए इस पर अपना सुझाव देंगे.
- स्कूलों के निर्माण में लापरवाही पर भड़के शिक्षा मंत्री, एस्टीमेट रिवाइज करने को बताया अनियमितता
शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने विद्यालय और स्कूलों के निर्माण को लेकर सचिवालय में समीक्षा बैठक ली. बैठक में शिक्षा विभाग के साथ-साथ तमाम निर्माण एजेंसियों के अधिकारी मौजूद रहे. उन्होंने कहा कि कई वर्षों से पैसा स्वीकृत होने के बावजूद भी जमीनी स्तर पर स्कूलों के निर्माण और सुविधाओं को लेकर काम पूरा न होने पर अब कार्रवाई की जाएगी.
- उत्तरकाशी: थिरांग में 31 घंटे बाद खोला गया गंगोत्री हाईवे, भूस्खलन से हुआ था बाधित
प्रदेश के पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार भारी बारिश हो रही है, जिसके चलते पहाड़ों पर जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. वहीं, गंगोत्री हाईवे पर थिरांग के पास पहाड़ी से बोल्डर गिर रहे हैं. जिस कारण गंगोत्री हाईवे पूरी तरह से बाधित हो गया. अब जानकारी मिल रही है कि हाईवे को करीब 31 घंटे बाद थिरांग के पास सुचारू कर दिया गया है.
- भूस्खलन से मसूरी-देहरादून मार्ग बाधित, लोगों की बढ़ी परेशानी
उत्तराखंड में बारिश ने लोगों की परेशानियां बढ़ा दी हैं. वहीं मसूरी-देहरादून रोड पर कोलूखेत के पास भारी भूस्खलन से मार्ग बाधित हो गया है. जिससे मार्ग के दोनों ओर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई हैं. मार्ग बाधित होने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
- देहरादून: बिंदाल चौकी के पुलिसकर्मियों पर लगा छात्र को पीटने का आरोप
चौकी बिंदाल में पुलिस द्वारा एक छात्र को पीटने का मामला सामने आया है. परिजनों का आरोप है कि पुलिस अधिकारी ने कल दोपहर कैंट थाना क्षेत्र की बिंदाल चौकी में बुलाकर 11 वीं में पढ़ने वाले छात्र को अन्य पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर जमकर पीटा. साथ ही मुंह बंद रखने की धमकी भी दी गई. पीड़ित परिजनों ने मामले की शिकायत पुलिस मुख्यालय में डीजी कानून व्यवस्था से की है. मामले की जांच एसपी सिटी को सौंपी गई है.
- ऋषिकेश: 60 साल के बुजुर्ग ने किया किशोरी का अपहरण, पुलिस ने छुड़ाया
यमकेश्वर प्रखंड के गंगा भोगपुर में रहने वाले एक बुजुर्ग ने किशोरी को बहला-फुसलाकर अपहरण कर लिया. किशोरी के पिता ने आरोपी के खिलाफ थाने में नामजद शिकायत की. शिकायत के बाद राजस्व पुलिस हरकत में आई. पुलिस ने हरिद्वार के लालढांग से किशोरी को अपहरणकर्ता के चंगुल से छुड़ा लिया.
- लक्सर: गंगा का जलस्तर बढ़ने से बाढ़ का खतरा बढ़ा
पहाड़ों में लगातार हो रही बारिश से नदियों का जलस्तर बढ़ रहा है. गंगा नदी भी उफान पर है. गंगा का पानी 293 मीटर चेतावनी रेखा से ऊपर तक पहुंच गया है. गंगा की सहायक नदियों में भी पानी का स्तर बढ़ना शुरू हो गया है. नदी से खतरे की आशंका को देखते हुए तहसीलदार सुशीला कोठियाल ने बालावाली नीलधारा गंगा पर बाढ़ चौकियों का निरीक्षण किया. आस-पास के ग्रामीणों को अलर्ट रहने को कहा है.
- कृष्ण जन्माष्टमी पर कान्हा की भक्ति में डूबे देशवासी
भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव जनमाष्टमी पूरे देश में बड़े ही धूमधाम से मनाई जा रही है. श्रीकृष्ण जन्माष्टमी भाद्र माह की कृष्ण पक्ष की अष्टमी को मनाई जाती है. इस पावन मौके पर भगवान कान्हा की मोहक छवि को भक्त पूजते हैं.