- वाडिया हिमालय भूविज्ञान संस्थान पर संकट, सेंटर फॉर ग्लेशियोलॉजी प्रोजेक्ट बंद
वाडिया हिमालय भूविज्ञान संस्थान में साल 2009 में शुरू किया गया सेंटर फॉर ग्लेशियोलॉजी प्रोजेक्ट को केंद्र सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग ने बंद कर दिया है. ऐसे में अब हिमालय के ग्लेशियरों का अध्ययन नहीं हो पायेगा. इसके साथ ही विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग ने निर्णय लिया है कि अब वो सेंटर फॉर ग्लेशियोलॉजी प्रोजेक्ट के लिए कोई भी बजट जारी नहीं करेगा. जिससे अब हिमालय के ग्लेशियरों पर चल रही रिसर्च सही ढंग से नहीं हो पाएगी.
- पर्वतीय क्षेत्रों में निजी अस्पतालों को प्रोत्साहित करेगी सरकार
राज्य सरकार प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने की कवायद में जुट गई है. इसी क्रम में सरकार पर्वतीय क्षेत्रों में निजी अस्पताल और स्वास्थ्य परीक्षण केंद्र खोलने वालों को अनुदान देने की योजना बना रही है. हालांकि, पर्वतीय क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं का काफी अभाव है, जिसके चलते पर्वतीय क्षेत्रों के मरीजों को इलाज के लिए मैदानी जिलों का रुख करना पड़ता है.
- पहाड़ों में बारिश से बढ़ा अलकनंदा का जलस्तर, वार्निंग लेबल पर बह रही नदी
पर्वतीय इलाकों में हो रही बारिश और श्रीनगर जलविद्युत परियोजना के बांध से छोड़े जा रहे पानी के चलते अलकनंदा नदी उफान पर है. अलकनंदा नदी डेंजर लेवल से बस एक मीटर नीचे बह रही है. जबकि अलकनंदा नदी का जलस्तर वार्निंग लेवल 534 मीटर पर बह रहा है, जिससे निचले इलाकों में खतरा बना हुआ है.
- बिंदाल नदी और नालों के किनारे से हटेगा अतिक्रमण, डीएम ने बनाई कमेटी
शनिवार की रात बारिश के बाद टीचर्स कॉलोनी, गोविंदगढ़ और मित्रलोक कॉलोनी के घरों में पानी घुस गया था. लोगों का राशन समेत कीमती सामान बर्बाद हो गया था. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जिलाधिकारी को इस समस्या के तुरंत निदान का आदेश दिया था. जिलाधिकारी ने अफसरों के साथ मौके पर निरीक्षण किया.
- साइबर ठगों से सावधान! कभी ना करें ये गलती
प्रदेश में लगातार साइबर ठगी के मामले बढ़ रहे हैं. आपकी महज एक गलती से आप अपनी जिंदगी भर की पूंजी गंवा सकते हैं. इसीलिए आज हम आपको कुछ ऐसी सावधानी बता रहे हैं, जिसे बरतकर आप खुद को इन ठगों से बचा सकते हैं.
- युवती के मिलने से मना करने पर युवक ने चाकू से किया था हमला, गिरफ्तार
देहरादून में युवती के मिलने से मना करने पर चाकू से हमला करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
- पौड़ी: किसानों को मिलेगा निशुल्क ऋण, एक लाख से बढ़ाकर किया पांच लाख
कोरोना वायरस वैश्विक महामारी की घड़ी में सहकारिता विभाग ने किसानों को निशुल्क ऋण प्रदान करने की योजना बनाई है. सहकारिता विभाग ने अब ऋण की राशि को एक लाख से बढ़ाकर पांच लाख रुपये कर दिया है. ये ऋण किसानों को शून्य प्रतिशत ब्याज पर स्वरोजगार उपलब्ध कराने में मदद करेगा.
- पौड़ी: मॉडल के रूप में विकसित होंगे 15 विकासखंडों के 15 गांव
जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल का निर्देश है कि जनपद के प्रत्येक विकासखंड में एक गांव को चयनित कर मॉडल के रूप में विकसित किया जाए. जिसमें आईएमए विलेज योजना के अंतर्गत जनपद के 15 विकास खंडों में 15 गांवों का चयन किया गया है.
- रुड़की: बिना अनुमति हरे पेड़ों पर चलाई आरी, शिकायत के बाद जागा उद्यान विभाग
रुड़की के भगवानपुर थाना क्षेत्र के खूब्बनपुर गांव के पास कुछ लोगों ने बिना अनुमति के करीब 13 हरे आम के पेड़ों पर आरी चलाई. ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना सम्बंधित विभाग को दी गई, जिसके बाद उद्यान विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे. उद्यान विभाग के अधिकारियों ने मामले की जानकारी जुटाई.
- मंदिर में खुदाई के दौरान निकली रहस्यमयी गुफा, अंदर है शिवलिंग की आकृति का पत्थर
पिथौरागढ़ के कनालीछीना विकासखंड के खनपर गांव में मंदिर के सौंदर्यीकरण के दौरान एक रहस्यमयी गुफा दिखाई दी है.
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @3PM - उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें
पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही बारिश से मैदानी इलाकों में खतरा बना हुआ है. लगातार हो रही बारिश से अलकनंदा नदी उफान पर है और अलकनंदा नदी डेंजर लेवल से सिर्फ एक मीटर नीचे बह रही है. वहीं, देहरादून में बिंदाल नदी और नालों के किनारे से अतिक्रमण हटाने के लिए एक कमेटी का गठन किया गया है.
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें
- वाडिया हिमालय भूविज्ञान संस्थान पर संकट, सेंटर फॉर ग्लेशियोलॉजी प्रोजेक्ट बंद
वाडिया हिमालय भूविज्ञान संस्थान में साल 2009 में शुरू किया गया सेंटर फॉर ग्लेशियोलॉजी प्रोजेक्ट को केंद्र सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग ने बंद कर दिया है. ऐसे में अब हिमालय के ग्लेशियरों का अध्ययन नहीं हो पायेगा. इसके साथ ही विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग ने निर्णय लिया है कि अब वो सेंटर फॉर ग्लेशियोलॉजी प्रोजेक्ट के लिए कोई भी बजट जारी नहीं करेगा. जिससे अब हिमालय के ग्लेशियरों पर चल रही रिसर्च सही ढंग से नहीं हो पाएगी.
- पर्वतीय क्षेत्रों में निजी अस्पतालों को प्रोत्साहित करेगी सरकार
राज्य सरकार प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने की कवायद में जुट गई है. इसी क्रम में सरकार पर्वतीय क्षेत्रों में निजी अस्पताल और स्वास्थ्य परीक्षण केंद्र खोलने वालों को अनुदान देने की योजना बना रही है. हालांकि, पर्वतीय क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं का काफी अभाव है, जिसके चलते पर्वतीय क्षेत्रों के मरीजों को इलाज के लिए मैदानी जिलों का रुख करना पड़ता है.
- पहाड़ों में बारिश से बढ़ा अलकनंदा का जलस्तर, वार्निंग लेबल पर बह रही नदी
पर्वतीय इलाकों में हो रही बारिश और श्रीनगर जलविद्युत परियोजना के बांध से छोड़े जा रहे पानी के चलते अलकनंदा नदी उफान पर है. अलकनंदा नदी डेंजर लेवल से बस एक मीटर नीचे बह रही है. जबकि अलकनंदा नदी का जलस्तर वार्निंग लेवल 534 मीटर पर बह रहा है, जिससे निचले इलाकों में खतरा बना हुआ है.
- बिंदाल नदी और नालों के किनारे से हटेगा अतिक्रमण, डीएम ने बनाई कमेटी
शनिवार की रात बारिश के बाद टीचर्स कॉलोनी, गोविंदगढ़ और मित्रलोक कॉलोनी के घरों में पानी घुस गया था. लोगों का राशन समेत कीमती सामान बर्बाद हो गया था. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जिलाधिकारी को इस समस्या के तुरंत निदान का आदेश दिया था. जिलाधिकारी ने अफसरों के साथ मौके पर निरीक्षण किया.
- साइबर ठगों से सावधान! कभी ना करें ये गलती
प्रदेश में लगातार साइबर ठगी के मामले बढ़ रहे हैं. आपकी महज एक गलती से आप अपनी जिंदगी भर की पूंजी गंवा सकते हैं. इसीलिए आज हम आपको कुछ ऐसी सावधानी बता रहे हैं, जिसे बरतकर आप खुद को इन ठगों से बचा सकते हैं.
- युवती के मिलने से मना करने पर युवक ने चाकू से किया था हमला, गिरफ्तार
देहरादून में युवती के मिलने से मना करने पर चाकू से हमला करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
- पौड़ी: किसानों को मिलेगा निशुल्क ऋण, एक लाख से बढ़ाकर किया पांच लाख
कोरोना वायरस वैश्विक महामारी की घड़ी में सहकारिता विभाग ने किसानों को निशुल्क ऋण प्रदान करने की योजना बनाई है. सहकारिता विभाग ने अब ऋण की राशि को एक लाख से बढ़ाकर पांच लाख रुपये कर दिया है. ये ऋण किसानों को शून्य प्रतिशत ब्याज पर स्वरोजगार उपलब्ध कराने में मदद करेगा.
- पौड़ी: मॉडल के रूप में विकसित होंगे 15 विकासखंडों के 15 गांव
जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल का निर्देश है कि जनपद के प्रत्येक विकासखंड में एक गांव को चयनित कर मॉडल के रूप में विकसित किया जाए. जिसमें आईएमए विलेज योजना के अंतर्गत जनपद के 15 विकास खंडों में 15 गांवों का चयन किया गया है.
- रुड़की: बिना अनुमति हरे पेड़ों पर चलाई आरी, शिकायत के बाद जागा उद्यान विभाग
रुड़की के भगवानपुर थाना क्षेत्र के खूब्बनपुर गांव के पास कुछ लोगों ने बिना अनुमति के करीब 13 हरे आम के पेड़ों पर आरी चलाई. ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना सम्बंधित विभाग को दी गई, जिसके बाद उद्यान विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे. उद्यान विभाग के अधिकारियों ने मामले की जानकारी जुटाई.
- मंदिर में खुदाई के दौरान निकली रहस्यमयी गुफा, अंदर है शिवलिंग की आकृति का पत्थर
पिथौरागढ़ के कनालीछीना विकासखंड के खनपर गांव में मंदिर के सौंदर्यीकरण के दौरान एक रहस्यमयी गुफा दिखाई दी है.