ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @11AM

author img

By

Published : Oct 15, 2020, 11:07 AM IST

डी कंपनी से जुड़े हो सकते हैं केरल सोना तस्करी मामले के तार, केंद्रीय मंत्री गडकरी आज करेंगे जोजिला सुरंग निर्माण कार्य का शुभारंभ, घास लेने गई महिला को गुलदार ने बनाया निवाला, लोगों में दहशत, लाखों की हेरोइन के साथ चार तस्कर गिरफ्तार. पढ़िए ऐसी ही सुबह 11 बजे की दस बड़ी खबरें केवल ETV-भारत पर. सिर्फ एक क्लिक में.

top ten news uttarakhand
उत्तराखंड टॉप टेन न्यूज

1- केंद्रीय मंत्री गडकरी आज करेंगे जोजिला सुरंग निर्माण कार्य का शुभारंभ

श्रीनगर-करगिल-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित जोजिला दर्रे पर केंद्र सरकार टनल का निर्माण कराने जा रही है. केंद्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी आज 14.15 किलोमीटर लंबी जोजिला सुरंग के निर्माण कार्य का शुभारंभ करेंगे.

2- LIVE : 24 घंटे में 67,708 नए मामले, 680 लोगों की मौत

भारत में कोविड-19 के 67,708 नए मामले सामने आने के बाद आज देश में संक्रमितों की कुल संख्या 73 लाख से अधिक हो गई. वहीं इस जानलेवा बीमारी से अब तक 63,83,442 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. देश में सक्रिय मामलों की संख्या 8,12,390 है.

3- डी कंपनी से जुड़े हो सकते हैं केरल सोना तस्करी मामले के तार : एनआईए

केरल सोना तस्करी मामले में आतंकी संपर्कों की जांच कर रहे राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने यहां एक विशेष अदालत में संकेत दिए कि उसे संबंधित रैकेट में माफिया डॉन दाऊद इब्राहीम के गिरोह के शामिल होने का संदेह है.

4- भारतीय महिला तीरंदाजों के सामने ओलंपिक में पूर्ण कोटा हासिल करना चुनौती: दीपिका कुमारी

महिला तीरंदाज दीपिका कुमारी ने कहा, 'जब लॉकडाउन हुआ तो एक महीने में क्वॉलिफायर होने वाले थे, हमारा अभ्यास काफी अच्छा चल रहा था लेकिन इसके बाद अचानक हमें पता ही नहीं चला कि क्या करना है.'

5- प्रति-व्यक्ति जीडीपी के मामले में भारत से आगे निकल रहा है बांग्लादेश

अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) द्वारा की गई भविष्यवाणी के बाद सोशल मीडिया में चर्चा शुरू हो गई है कि 2020 में बांग्लादेश प्रति व्यक्ति जीडीपी में भारत से आगे निकल जाएगा.

6- घास लेने गई महिला को गुलदार ने बनाया निवाला, लोगों में दहशत

जिले के चंडाक क्षेत्र में एक आदमखोर गुलदार ने घास काटने गई एक महिला को अपना निवाला बनाया. गुलदार महिला को घसीटता हुआ जंगलों की ओर ले जाने लगा, तब आसपास मौजूद घास काट रही अन्य महिलाओं ने शोर मचाना शुरू किया.

7- मसूरी-किमाड़ी मार्ग पर कई लोग गवां चुके जान, नींद से कब जागेंगे जिम्मेदार

पर्यटकों के लिए मसूरी-किमाड़ी मोटर मार्ग जानलेवा साबित हो रहा है. जनवरी में एक कार खाई में गिरने से 5 लोग घायल हो गए थे, इसके बाद लगभग हर महीने हादसे हो रहे हैं, लेकिन इस ओर न तो सरकार ध्यान दे रही है और न ही प्रशासन.

8- लाखों की हेरोइन के साथ चार तस्कर गिरफ्तार

राजधानी देहरादून में मादक पदार्थों की तस्करी थमने का नाम नहीं ले रही है. बसंत विहार थाना पुलिस ने चार नशा तस्करों को लाखों की हेरोईन के साथ दबोचा है. पुलिस ने चारों को मिलन विहार से गिरफ्तार किया.

9- देहरादून में आज ये हैं सब्जियों, फल और राशन के दाम

उत्तराखंड में फल, सब्जी और अनाज के दामों में रोजाना बदलाव देखने को मिला है. आज यानी गुरुवीर को भी सब्जी, फाल और राशन के दामों में मामूली बदलाव देखने को मिला है. आइये जानते हैं कि आज क्या हैं सब्जी, फल और राशन की कीमतें.

10- टिहरी CMO उड़ा रही हाईकोर्ट के आदेशों की धज्जियां, आखिर कब होगी कार्रवाई?

जिले की मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुमन आर्या खुले आम हाईकोर्ट के आदेशों की धज्जियां उड़ाती नजर आ रही हैं. दरअसल, सीएमओ के सरकारी वाहन पर उत्तराखंड सरकार लिखा हुआ है, जो हाईकोर्ट के आदेश का उल्लंघन है.

1- केंद्रीय मंत्री गडकरी आज करेंगे जोजिला सुरंग निर्माण कार्य का शुभारंभ

श्रीनगर-करगिल-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित जोजिला दर्रे पर केंद्र सरकार टनल का निर्माण कराने जा रही है. केंद्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी आज 14.15 किलोमीटर लंबी जोजिला सुरंग के निर्माण कार्य का शुभारंभ करेंगे.

2- LIVE : 24 घंटे में 67,708 नए मामले, 680 लोगों की मौत

भारत में कोविड-19 के 67,708 नए मामले सामने आने के बाद आज देश में संक्रमितों की कुल संख्या 73 लाख से अधिक हो गई. वहीं इस जानलेवा बीमारी से अब तक 63,83,442 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. देश में सक्रिय मामलों की संख्या 8,12,390 है.

3- डी कंपनी से जुड़े हो सकते हैं केरल सोना तस्करी मामले के तार : एनआईए

केरल सोना तस्करी मामले में आतंकी संपर्कों की जांच कर रहे राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने यहां एक विशेष अदालत में संकेत दिए कि उसे संबंधित रैकेट में माफिया डॉन दाऊद इब्राहीम के गिरोह के शामिल होने का संदेह है.

4- भारतीय महिला तीरंदाजों के सामने ओलंपिक में पूर्ण कोटा हासिल करना चुनौती: दीपिका कुमारी

महिला तीरंदाज दीपिका कुमारी ने कहा, 'जब लॉकडाउन हुआ तो एक महीने में क्वॉलिफायर होने वाले थे, हमारा अभ्यास काफी अच्छा चल रहा था लेकिन इसके बाद अचानक हमें पता ही नहीं चला कि क्या करना है.'

5- प्रति-व्यक्ति जीडीपी के मामले में भारत से आगे निकल रहा है बांग्लादेश

अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) द्वारा की गई भविष्यवाणी के बाद सोशल मीडिया में चर्चा शुरू हो गई है कि 2020 में बांग्लादेश प्रति व्यक्ति जीडीपी में भारत से आगे निकल जाएगा.

6- घास लेने गई महिला को गुलदार ने बनाया निवाला, लोगों में दहशत

जिले के चंडाक क्षेत्र में एक आदमखोर गुलदार ने घास काटने गई एक महिला को अपना निवाला बनाया. गुलदार महिला को घसीटता हुआ जंगलों की ओर ले जाने लगा, तब आसपास मौजूद घास काट रही अन्य महिलाओं ने शोर मचाना शुरू किया.

7- मसूरी-किमाड़ी मार्ग पर कई लोग गवां चुके जान, नींद से कब जागेंगे जिम्मेदार

पर्यटकों के लिए मसूरी-किमाड़ी मोटर मार्ग जानलेवा साबित हो रहा है. जनवरी में एक कार खाई में गिरने से 5 लोग घायल हो गए थे, इसके बाद लगभग हर महीने हादसे हो रहे हैं, लेकिन इस ओर न तो सरकार ध्यान दे रही है और न ही प्रशासन.

8- लाखों की हेरोइन के साथ चार तस्कर गिरफ्तार

राजधानी देहरादून में मादक पदार्थों की तस्करी थमने का नाम नहीं ले रही है. बसंत विहार थाना पुलिस ने चार नशा तस्करों को लाखों की हेरोईन के साथ दबोचा है. पुलिस ने चारों को मिलन विहार से गिरफ्तार किया.

9- देहरादून में आज ये हैं सब्जियों, फल और राशन के दाम

उत्तराखंड में फल, सब्जी और अनाज के दामों में रोजाना बदलाव देखने को मिला है. आज यानी गुरुवीर को भी सब्जी, फाल और राशन के दामों में मामूली बदलाव देखने को मिला है. आइये जानते हैं कि आज क्या हैं सब्जी, फल और राशन की कीमतें.

10- टिहरी CMO उड़ा रही हाईकोर्ट के आदेशों की धज्जियां, आखिर कब होगी कार्रवाई?

जिले की मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुमन आर्या खुले आम हाईकोर्ट के आदेशों की धज्जियां उड़ाती नजर आ रही हैं. दरअसल, सीएमओ के सरकारी वाहन पर उत्तराखंड सरकार लिखा हुआ है, जो हाईकोर्ट के आदेश का उल्लंघन है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.