सुबह 9 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...
- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह गढ़वाल मंडल के सभी जिलों के लिए वर्चुअल रैली करेंगे
मोदी सरकार 2.0 के एक साल पूरे होने पर देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत सभी केंद्रीय मंत्री वर्चुअल रैली के जरिये जनता को अपने कामकाज का लेखा-जोखा दे रहे हैं. इसी कड़ी में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह गढ़वाल मंडल के सभी जिलों में वर्चुअल रैली करेंगे. जनपद पौड़ी में वर्चुअल रैली की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. - गृहमंत्री शाह आज सभी राजनीतिक दलों से करेंगे चर्चा
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा के लिए दिल्ली के सभी राजनीतिक दलों की आज बैठक बुलाई है. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. इस बैठक के लिए भाजपा, कांग्रेस, आप और बसपा को आमंत्रित किया गया है. - उत्तराखंड: प्रदेश में 1,819 कोरोना संक्रमित, 1,111 हुए स्वस्थ
देवभूमि उत्तराखंड में भी कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन तेजी से बढ़ रही है. रविवार को 34 नए मरीज मिलने के बाद कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 1,819 हो गई. जबकि 1,111 लोग कोरोना से जंग जीत चुके हैं. वहीं, इलाज के दौरान अब तक 24 संक्रमितों की मौत हो गई है. - देहरादून पहुंचते ही 21 दिन के लिए क्वारंटाइन किए गए हरीश रावत
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने ट्वीट किया कि दोस्तों आज सब का सानिध्य पाने के लिए देहरादून तो पहुंच गया हूं, मगर प्रशासन ने मुझे 21 दिन के लिए क्वारंटाइन के नियमों का पालन करने के लिए कहा है, जिसका मैं बखूबी पालन करूगा. - गणेश जोशी ने विपक्ष पर बोला हमला, लगाया गलत बयानबाजी करने का आरोप
मसूरी विधायक गणेश जोशी ने कहा कि कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए सरकार लगातार काम कर रही है. उत्तराखंड में करोना संक्रमितों की संख्या बहुत कम है और जो पॉजिटिव पाए जा रहे हैं, वो जल्द स्वस्थ हो रहे हैं. कांग्रेस पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास सरकार को लेकर कोई मुद्दा नहीं है, वह फिजूल की बयानबाजी कर रहा है, जिसका कोई आधार ही नहीं है. - क्वारंटाइन सेंटर में अव्यवस्थाओं पर नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने सरकार को कोसा
प्रदेश में लगातार बिगड़ती स्वास्थ्य व्यवस्था और कुमाऊं के एकमात्र सुशीला तिवारी अस्पताल स्थित वायरोलॉजी लैब के खराब हो जाने, प्रदेश के क्वारंटाइन व्यवस्था ठीक नहीं होने, साथ ही क्वारंटाइन सेंटर में दो लोगों के आत्महत्या किए जाने के मामले में नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने सरकार पर सवाल खड़े किए हैं. - 50 मोबाइल वैन से देहरादून में पूरी की जा रही सब्जियों की आपूर्ति
राजधानी देहरादून में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बीच निरंजनपुर सब्जी मंडी को बंद रखने की अवधि बढ़ाई गई है. कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा है कि फिलहाल मोबाइल वैन के माध्यम से शहर में सब्जी की आपूर्ति की जा रही है. - देहरादून CMO ने किया मसूरी क्वारंटाइन सेंटर का निरीक्षण
देहरादून सीएमओ डॉ. बीसी रमोला ने रविवार को मसूरी में क्वारंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया. इस दौरान सीएमओ रमोला ने संबंधित अधिकारियों को व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के लिए दिशा-निर्देश दिए. - होम स्टे स्वामियों पर लॉकडाउन की मार, सरकार से की मदद की मांग
कोरोना काल में जहां बड़े उद्योगों और होटल व्यवसायियों की कमर टूट गई है, तो वहीं उत्तराखंड सरकार के होम स्टे योजना की हालत भी बद से बदतर हो गई है. अपनी समस्याओं और सरकार की गाइडलाइन को लेकर मसूरी में होम स्टे एसोसिएशन ने बैठक की और अहम चर्चा की. - टिहरीः गहरी खाई में गिरी कार, 2 लोगों की मौत
बालगंगा तहसील के भटटगांव-सीताकोट मोटर मार्ग पर एक कार खराल तोके के पास अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी. हादसे में सवार दो लोगों की मौके पर मौत हो गई. वहीं, मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू में जुट गई है.