सुबह 9 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...
- योग का साधक कभी संकट में धैर्य नहीं खोता : प्रधानमंत्री मोदी
कोविड-19 वैश्विक महामारी के मद्देनजर रविवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस बिना लोगों के बड़े जमावड़े के डिजिटल मीडिया मंचों पर मनाया जाएगा और इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित किया. - अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस : बर्फ से लदी पहाड़ियों से स्वस्थ रहने का संदेश दे रहे जवान
आज पूरे विश्व में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है. ऐसे में आज बर्फ से लदी पहाड़ियों से जवानों ने देशवासियों को योग के जरिए स्वस्थ रहने का संदेश दिया. - 21 जून का सूर्य ग्रहण किन-किन राशियों में डालेगा प्रभाव, जानें क्या कहते हैं ज्योतिषाचार्य
ज्योतिषाचार्य नवीन चंद्र जोशी का कहना है कि 21 जून को पड़ने वाले खंडग्रास सूर्य ग्रहण को देश के सभी हिस्से में देखा जा सकेगा. इसका ग्रहण का असर देश में लंबे समय तक रहेगा. - अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर राज्यपाल का संदेश, कहा- अपने-अपने घरों में करें योगाभ्यास
आज विश्वभर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है. राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं और खास संदेश दिया है. - CM त्रिवेंद्र की प्रदेशवासियों से अपील, रोजाना एक घंटे करें योग
सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेशवासियों को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं देते हुए घर पर योग करने की अपील की है. सीएम रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से पूरा विश्व 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मना रहा है. - योग दिवस पर नेताओं ने दी शुभकामनाएं, योग को बताया जरूरी
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को लेकर उत्तराखंड के तमाम नेताओं ने प्रदेशवासियों को योग दिवस की शुभकामनाएं दी है. विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल और उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने शुभकामनाएं देते हुए सभी के स्वस्थ रहने और सुख समृद्धि की कामना की. - उत्तराखंड: पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए एक्शन प्लान बनाने की तैयार, CM ने दिए निर्देश
उत्तराखंड में पूरे साल पर्यटन को चलाने के लिए एक खास एक्शन प्लान बनाने की तैयारी की जा रही है. जिसे लेकर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश देते हुए राज्य में पर्यटन के लिए बेहतर माहौल बनाने की बात कही. - हादसे का शिकार युवक का वीडियो बना रहे थे लोग, मौके पर पहुंचे शिक्षा मंत्री ने बचाई जान
उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय की दरियादिली एक बार फिर दिखाई दी है. किसी कार्यक्रम से गदरपुर के गूलरभोज स्थित अपने आवास को लौटते वक्त सड़क पर उन्हें एक युवक दर्द से कराहते हुए दिखाई दिया. ऐसे में शिक्षा मंत्री ने नैतिक जिम्मेदारी निभाते हुए अपने एस्कॉर्ट वाहन से घायल को हॉस्पिटल में भर्ती कराया. - शिक्षक के तबादले पर रो पड़ा पूरा गांव, बच्चे बोले- हमें छोड़कर मत जाओ सर
धारचूला के मेतली में गांव में कुछ ऐसा नाजारा देखने को मिला. जहां राजकीय प्राथमिक विद्यालय मेतली में तैनात शिक्षक दिनेश सिंह रावत के ट्रांसफर की खबर पर पूरा गांव रो पड़ा. - चायनीज प्रोडेक्ट के बॉयकॉट का उत्तराखंड में भी दिखने लगा असर, 'योयो गो' कंपनी पर लटकी तलवार
उत्तराखंड के सितारगंज में मौजूद चीन की कंपनी 'योयो गो' पर भी तलवार लटक सकती है. इस कंपनी ने साल 2017 में मेक इन इंडिया के तहत 325 करोड़ का निवेश किया था. हालांकि अभी तक सरकार ने चाइनीज कंपनियों को लेकर कुछ भी स्पष्ट नहीं किया है.