- त्रिवेंद्र सरकार के खिलाफ विपक्ष की सर्वदलीय बैठक, निंदा प्रस्ताव किया पास
कोरोना काल में प्रोटोकॉल में दोहरे मापदंड का आरोप लगाते हुए आज विपक्षी पार्टियों के नेताओं ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के साथ बैठक की. कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में आयोजित इस बैठक में सीपीआई एमएल, सीपीएम और समाजवादी पार्टी के नेता शामिल हुए. इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के आवाहन पर विपक्षी पार्टी के नेताओं ने त्रिवेंद्र सरकार के खिलाफ निंदा प्रस्ताव भी पास किया.
- स्वतंत्रता दिवस पर 123 पुलिसकर्मी होंगे सम्मानित, CM त्रिवेंद्र देंगे मेडल
15 अगस्त को सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत उत्तराखंड पुलिस के 123 जवान और अधिकारियों को सम्मानित करेंगे. सीओ धीरेंद्र रावत को मुख्यमंत्री सराहनीय सेवा पदक दिया जाएगा. छह पुलिसकर्मियों को उत्कृष्ट सेवा सम्मान, 13 पुलिसकर्मियों को सराहनीय सेवा सम्मान और 103 पुलिसकर्मियों को सराहनीय सेवा सम्मान से सम्मानित किया जाएगा.
- भारत-चीन तल्खी के बीच उत्तराखंड सरकार का बड़ा कदम, गृह मंत्री को भेजा प्रस्ताव
भारत-चीन के बीच एलएसी पर हो रही तल्खी के बीच उत्तराखंड सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. कोरोना संकट के बीच पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए उत्तराखंड सरकार ने उत्तरकाशी के नेलांग घाटी के स्थित गरतांग गली को इनर लाइन से बाहर करने का प्रस्ताव केंद्र को भेजा है.
- स्थानीय मुद्दों पर त्रिवेंद्र सरकार को घेरेगी कांग्रेस, बीजेपी बोली- विपक्ष को मोदी का खौफ
उत्तराखंड में राजनीतिक दलों के बीच अब आपसी बहस की वजह मुद्दे बन गए हैं. कांग्रेस की रणनीति बदलने के बाद अब भाजपा उसी रणनीति पर कांग्रेस को घेरने की कोशिश कर रही है. लेकिन, कांग्रेस अब स्थानीय मुद्दों पर त्रिवेंद्र सरकार को घेरना चाहती है तो भाजपा प्रधानमंत्री मोदी के नाम पर ही कांग्रेस को उलझाए रखना चाहती है.
- उत्तराखंडः इन दो गांवों में 'जलप्रलय' से सबकुछ तबाह, सांसद प्रदीप टम्टा ने उठाई विस्थापन की मांग
पिथौरागढ़ के आपदाग्रस्त धापा और टांगा गांव के विस्थापन की मांग तेज हो गयी है. राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा ने दोनों गांवों को तराई में विस्थापित करने की मांग की है. प्रदीप टम्टा का कहना है कि बादल फटने की वजह से आपदाग्रस्त धापा और टांगा गांव पूरी तरह खतरे की जद में आ गए हैं. धापा गांव में 51 परिवार और टांगा गांव के सभी 66 परिवारों को शीघ्र विस्थापन की जरूरत है.
- उत्तरकाशी: थिरांग में 31 घंटे बाद खोला गया गंगोत्री हाईवे, भूस्खलन से हुआ था बाधित
प्रदेश के पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार भारी बारिश हो रही है, जिसके चलते पहाड़ों पर जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. वहीं, गंगोत्री हाईवे पर थिरांग के पास पहाड़ी से बोल्डर गिर रहे हैं. जिस कारण गंगोत्री हाईवे पूरी तरह से बाधित हो गया. अब जानकारी मिल रही है कि हाईवे को करीब 31 घंटे बाद थिरांग के पास सुचारू कर दिया गया है.
- भूस्खलन से मसूरी-देहरादून मार्ग बाधित, लोगों की बढ़ी परेशानी
उत्तराखंड में बारिश ने लोगों की परेशानियां बढ़ा दी हैं. वहीं मसूरी-देहरादून रोड पर कोलूखेत के पास भारी भूस्खलन से मार्ग बाधित हो गया है. जिससे मार्ग के दोनों ओर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई हैं. मार्ग बाधित होने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
- पिथौरागढ़: क्वारंटाइन सेंटर में शराब की सप्लाई, वीडियो वायरल
उत्तराखंड में कोरोना वायरस लगातार फैलता जा रहा है. सभी जिलों में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. कोरोना वायरस को लेकर जहां पूरा उत्तराखंड निपटने में जुटा हुआ है. वहीं, क्वारंटीन सेंटर में ही शराब परोसी जा रही है. जिला मुख्यालय में मौजूद एसआईटी क्वारंटाइन सेंटर से हैरान करने वाली तस्वीरें सामने आई हैं. यहां क्वारंटाइन शख्स खुलेआम बाहर से शराब मंगवा रहा है, जिसकी वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.
- रुद्रपुर: पुलिस ने तीन अपहरणकर्ताओं को किया गिरफ्तार, दो की तलाश जारी
ट्रांजिट कैंप थाना पुलिस ने बीते सायं हुए अपहरण का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने इस मामले में तीन अपहरणकर्ताओं को पुलभट्टा के पास से गिरफ्तार किया है. वहीं दो आरोपी मौके से फरार होने में कामयाब रहे. पुलिस ने बताया कि अपहरणकर्ताओं का पीड़ित दया किशन से पैसे का लेनदेन था. आरोपियों ने घटना को अंजाम देने के लिए कुछ दोस्तों और रिश्तेदारों का सहारा लिया था.
- उत्तराखंड में मॉनसून का कहर जारी, 13 अगस्त को रेड अलर्ट
मौसम विभाग की ओर से जारी किए गए अलर्ट में 13 अगस्त को देहरादून, हरिद्वार और पौड़ी समेत प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है. उत्तराखंड में भारी बारिश की संभावनाओं को देखते हुए केंद्र के संयुक्त सचिव प्रदीप जोशी देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, नैनीताल, उधम सिंह नगर, पिथौरागढ़, बागेश्वर और चमोली के जिलाधिकारियों को एक पत्र भी जारी किया है. जिसमें उन्होंने जिलाधिकारियों को सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं.
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @7PM - देहरादून क्राइम न्यूज
राजधानी देहरादून में प्रदेश के तमाम विपक्षी दलों ने सर्वदलीय बैठक की. जिसमें त्रिवेंद्र सरकार के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पास किया गया है. वहीं, कोरोना संकट के बीच पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए उत्तराखंड सरकार ने उत्तरकाशी के नेलांग घाटी के स्थित गरतांग गली को इनर लाइन से बाहर करने का प्रस्ताव केंद्र को भेजा है.
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें
- त्रिवेंद्र सरकार के खिलाफ विपक्ष की सर्वदलीय बैठक, निंदा प्रस्ताव किया पास
कोरोना काल में प्रोटोकॉल में दोहरे मापदंड का आरोप लगाते हुए आज विपक्षी पार्टियों के नेताओं ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के साथ बैठक की. कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में आयोजित इस बैठक में सीपीआई एमएल, सीपीएम और समाजवादी पार्टी के नेता शामिल हुए. इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के आवाहन पर विपक्षी पार्टी के नेताओं ने त्रिवेंद्र सरकार के खिलाफ निंदा प्रस्ताव भी पास किया.
- स्वतंत्रता दिवस पर 123 पुलिसकर्मी होंगे सम्मानित, CM त्रिवेंद्र देंगे मेडल
15 अगस्त को सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत उत्तराखंड पुलिस के 123 जवान और अधिकारियों को सम्मानित करेंगे. सीओ धीरेंद्र रावत को मुख्यमंत्री सराहनीय सेवा पदक दिया जाएगा. छह पुलिसकर्मियों को उत्कृष्ट सेवा सम्मान, 13 पुलिसकर्मियों को सराहनीय सेवा सम्मान और 103 पुलिसकर्मियों को सराहनीय सेवा सम्मान से सम्मानित किया जाएगा.
- भारत-चीन तल्खी के बीच उत्तराखंड सरकार का बड़ा कदम, गृह मंत्री को भेजा प्रस्ताव
भारत-चीन के बीच एलएसी पर हो रही तल्खी के बीच उत्तराखंड सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. कोरोना संकट के बीच पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए उत्तराखंड सरकार ने उत्तरकाशी के नेलांग घाटी के स्थित गरतांग गली को इनर लाइन से बाहर करने का प्रस्ताव केंद्र को भेजा है.
- स्थानीय मुद्दों पर त्रिवेंद्र सरकार को घेरेगी कांग्रेस, बीजेपी बोली- विपक्ष को मोदी का खौफ
उत्तराखंड में राजनीतिक दलों के बीच अब आपसी बहस की वजह मुद्दे बन गए हैं. कांग्रेस की रणनीति बदलने के बाद अब भाजपा उसी रणनीति पर कांग्रेस को घेरने की कोशिश कर रही है. लेकिन, कांग्रेस अब स्थानीय मुद्दों पर त्रिवेंद्र सरकार को घेरना चाहती है तो भाजपा प्रधानमंत्री मोदी के नाम पर ही कांग्रेस को उलझाए रखना चाहती है.
- उत्तराखंडः इन दो गांवों में 'जलप्रलय' से सबकुछ तबाह, सांसद प्रदीप टम्टा ने उठाई विस्थापन की मांग
पिथौरागढ़ के आपदाग्रस्त धापा और टांगा गांव के विस्थापन की मांग तेज हो गयी है. राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा ने दोनों गांवों को तराई में विस्थापित करने की मांग की है. प्रदीप टम्टा का कहना है कि बादल फटने की वजह से आपदाग्रस्त धापा और टांगा गांव पूरी तरह खतरे की जद में आ गए हैं. धापा गांव में 51 परिवार और टांगा गांव के सभी 66 परिवारों को शीघ्र विस्थापन की जरूरत है.
- उत्तरकाशी: थिरांग में 31 घंटे बाद खोला गया गंगोत्री हाईवे, भूस्खलन से हुआ था बाधित
प्रदेश के पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार भारी बारिश हो रही है, जिसके चलते पहाड़ों पर जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. वहीं, गंगोत्री हाईवे पर थिरांग के पास पहाड़ी से बोल्डर गिर रहे हैं. जिस कारण गंगोत्री हाईवे पूरी तरह से बाधित हो गया. अब जानकारी मिल रही है कि हाईवे को करीब 31 घंटे बाद थिरांग के पास सुचारू कर दिया गया है.
- भूस्खलन से मसूरी-देहरादून मार्ग बाधित, लोगों की बढ़ी परेशानी
उत्तराखंड में बारिश ने लोगों की परेशानियां बढ़ा दी हैं. वहीं मसूरी-देहरादून रोड पर कोलूखेत के पास भारी भूस्खलन से मार्ग बाधित हो गया है. जिससे मार्ग के दोनों ओर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई हैं. मार्ग बाधित होने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
- पिथौरागढ़: क्वारंटाइन सेंटर में शराब की सप्लाई, वीडियो वायरल
उत्तराखंड में कोरोना वायरस लगातार फैलता जा रहा है. सभी जिलों में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. कोरोना वायरस को लेकर जहां पूरा उत्तराखंड निपटने में जुटा हुआ है. वहीं, क्वारंटीन सेंटर में ही शराब परोसी जा रही है. जिला मुख्यालय में मौजूद एसआईटी क्वारंटाइन सेंटर से हैरान करने वाली तस्वीरें सामने आई हैं. यहां क्वारंटाइन शख्स खुलेआम बाहर से शराब मंगवा रहा है, जिसकी वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.
- रुद्रपुर: पुलिस ने तीन अपहरणकर्ताओं को किया गिरफ्तार, दो की तलाश जारी
ट्रांजिट कैंप थाना पुलिस ने बीते सायं हुए अपहरण का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने इस मामले में तीन अपहरणकर्ताओं को पुलभट्टा के पास से गिरफ्तार किया है. वहीं दो आरोपी मौके से फरार होने में कामयाब रहे. पुलिस ने बताया कि अपहरणकर्ताओं का पीड़ित दया किशन से पैसे का लेनदेन था. आरोपियों ने घटना को अंजाम देने के लिए कुछ दोस्तों और रिश्तेदारों का सहारा लिया था.
- उत्तराखंड में मॉनसून का कहर जारी, 13 अगस्त को रेड अलर्ट
मौसम विभाग की ओर से जारी किए गए अलर्ट में 13 अगस्त को देहरादून, हरिद्वार और पौड़ी समेत प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है. उत्तराखंड में भारी बारिश की संभावनाओं को देखते हुए केंद्र के संयुक्त सचिव प्रदीप जोशी देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, नैनीताल, उधम सिंह नगर, पिथौरागढ़, बागेश्वर और चमोली के जिलाधिकारियों को एक पत्र भी जारी किया है. जिसमें उन्होंने जिलाधिकारियों को सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं.