दोपहर 1 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...
- पीएम नरेंद्र मोदी लेह दौरे पर पहुंचे, जवानों से की मुलाकात
चीन से तनातनी के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लेह दौरे पर पहुंचे. जानकारी के अनुसार पीएम मोदी गलवान में घायल हुए जवानों से मुलाकात कर सकते हैं. पीएम मोदी चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत के साथ लेह पहुंचे हैं. - 15 अगस्त को लॉन्च हो सकती है देश की पहली कोरोना वैक्सीन, मानव परीक्षण 7 जुलाई से होगा शुरू
कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच एक अच्छी खबर आ रही है. 15 अगस्त को कोरोना की वैक्सीन कोवैक्सीन लॉन्च हो सकती है. इस वैक्सीन को फार्मास्यूटिकल कंपनी भारत बायोटेक ने तैयार किया है. भारत बायोटेक और आईसीएमआर की तरफ से वैक्सीन की लॉन्चिंग संभव है. - संगठनात्मक ढांचे को बूथ स्तर पर मजबूत करने के लिए बैठकें करेगी कांग्रेस
कांग्रेस आगामी 7 और 8 जुलाई को पदाधिकारियों के साथ बैठककर भाजपा सरकार को घेरने के लिए रणनीति बनाएगी. साथ ही पार्टी के संगठनात्मक ढांचे को बूथ स्तर पर मजबूत करने का प्लान भी कर रही है. - उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2,984 पहुंची, अब तक 42 की मौत
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. वहीं, अबतक उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 2,984 पहुंच चुका है. जबकि, 2,405 मरीज स्वस्थ भी हो चुके हैं. हालांकि, इसके अतिरिक्त 27 प्रवासी भी रिकवर हो चुके हैं. - मडुवा से किसानों को आत्मनिर्भर बनाने की तैयारी, विभाग ने रखा लक्ष्य
कृषि विभाग द्वारा पूरे प्रदेश में मडुवे की खेती के लिए 1,10,000 हेक्टेयर में उत्पादन का लक्ष्य रखा गया है. जबकि इस वर्ष धान की बुआई के लिए पूरे प्रदेश में 2,50,000 हेक्टेयर में खेती का लक्ष्य रखा गया है. - चीन से तनाव का असर: कंप्यूटर-लैपटॉप सहित एक्सेसरीज के दामों में 25% तक की वृद्धि
भारत-चीन सीमा विवाद को लेकर दोनों देश के बीच चल रहे तनाव का असर अब भारतीय बाजारों में दिखने लगा है. चीन से आने वाले उत्पादों पर लगी रोक के बाद कंप्यूटर-लैपटॉप सहित अन्य एक्सेसरीज के दामों में 20 से 25 फीसदी तक बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है. - सड़क निर्माण में खामियां देख भड़के विधायक, अधिकारियों को लगाई फटकार
लक्सर तहसील क्षेत्र के खानपुर से लेकर दललावाला तक बन रही सड़क का जायजा लेने विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन पहुंचे. सड़क निर्माण में खामियों को देखकर विधायक लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों पर भड़क गए. - वर्चुअल रैलियों पर पार्टियों में घमासान, पक्ष-विपक्ष दे रहे हैं अलग-अलग तर्क
कोरोना महामारी के बीच भारतीय जनता पार्टी का वर्चुअल रैलियों के माध्यम से जनसंवाद का सिलसिला जारी है. वहीं, विपक्ष सत्ता पक्ष के वर्चुअल कार्यक्रमों को लेकर कई सवाल खड़े कर रहा है. विपक्ष का कहना है कि सरकार वर्चुअल से बाहर निकलकर धरातल पर काम करे. - कुमाऊं आईजी अजय रौतेला ने चीन-नेपाल सीमा पर विशेष निगरानी के दिए आदेश
कुमाऊं मंडल के नवनियुक्त आईजी अजय रौतेला ने भारत की नेपाल और चीन सीमा पर विशेष निगरानी रखने के लिए पुलिस अधिकारियों को आदेश दिए हैं. आईजी ने कहा कि लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं होगी. - हल्द्वानी के दो इलाके कंटेनमेंट जोन घोषित, एक हफ्ते में 12 से ज्यादा कोरोना के केस
हल्द्वानी के वनभूलपुरा थाना क्षेत्र के इंदिरा नगर और उजाला नगर में पिछले एक सप्ताह के भीतर 12 से अधिक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जिला प्रशासन ने दोनों इलाकों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है.