दोपहर 1 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...
- उत्तराखंड: अबतक 13 लोगों की मौत, कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 1308
कोरोना का कहर अब उत्तराखंड में तेजी से बढ़ने लगा है. दिन प्रतिदिन बढ़ते आंकड़ों ने सरकार समेत स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है. संक्रमितों की बात करें तो प्रदेश में शनिवार को 63 नए मरीज कोरोना संक्रमित मिले हैं. जिससे देवभूमि में संक्रमितों का आंकड़ा 1308 पहुंच चुका है. वहीं, अबतक प्रदेश में 13 कोरोना मरीजों की मौत हो गई है. - प्रवासियों को स्वरोजगार से जोड़ने की तैयारी, पन्तनगर कृषि विश्वविद्यालय ने तैयार किया प्लान
उत्तराखंड लौटे प्रवासियों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए पन्त कृषि विश्वविद्यालय के वैज्ञानिक भी आगे आये हैं. विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों की टीम कृषि विज्ञान केंद्रों के माध्यम से पहाड़ ओर मैदानी इलाकों में युवाओं को कामर्शियल खेती के गुर सिखाने जा रही है. - धार्मिक स्थलों को खोलने से पहले किया गया सैनेटाइज
वैश्विक महामारी कोरोना के बीच अब धीरे-धीरे जनजीवन पटरी पर लौटने लगा है. ऐसे में केंद्र सरकार के निर्देश पर राज्य सरकार धार्मिक स्थलों को भी खोलने जा रही है. लिहाजा, इन्हें सैनेजाइज करने पर खासा जोर दिया जा रहा है. वहीं, राज्य सरकार के इस फैसले का श्रद्धालुओं ने स्वागत किया है. - वेतन-भत्तों की कटौती पर कांग्रेस ने सरकार पर साधा निशाना, बताया- निठल्ली सरकार
त्रिवेंद्र सरकार की ओर से विधायकों के वेतन कटौती मामले में कांग्रेसी विधायकों की भी सहमति मिल गई है. इससे पहले सरकार ने सभी विधायकों के वेतन से 30 फीसदी कटौती करने का मन बनाया था. इसके लिए बकायदा प्रदेश सरकार अध्यादेश लाने की तैयारी कर रही थी, लेकिन कांग्रेस विधायकों ने अध्यादेश के पहले ही सहमति दे दी है. वहीं, मामले में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने त्रिवेंद्र सरकार को निठल्ली सरकार बताया है. साथ ही कहा कि विपक्ष की अनदेखी करते हुए सरकार लोकतंत्र की हत्या करने में लगी हुई है. - गरीबों के 'हक' पर डाका, डीलर पर खाद्य आपूर्ति विभाग ने की कार्रवाई
कोरोना काल के इस संकट में कोई भूखा न रहे. सरकारें लगातार कोशिश कर रही हैं, लेकिन इसी बीच राशन डीलर गरीबों के राशन की जमकर कालाबाजारी भी कर रहे हैं. शनिवार को मुखबिर की सूचना पर खाद्य आपूर्ति विभाग की टीम ने राशन की कालाबाजारी की शिकायत पर एक ट्रक से करीब 100 कुंतल से अधिक चावल बरामद किया है. जिसके बाद विभाग इस मामले की जांच में जुट गया. - CM त्रिवेंद्र ने सोनू सूद को कहा शुक्रिया, सोनू ने किया ट्वीट- बदरी-केदार के दर्शन को जल्द आऊंगा
लॉकडाउन के बीच दूसरे प्रदेशों में फंसे लोगों के लिए सोनू सूद मसीहा बनकर सामने आए हैं. उत्तराखंड के 55 प्रवासियों को एयरलिफ्ट कराने के बाद सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सोनू सूद का आभार जताया और फोन पर बातचीत कर उन्हें देवभूमि उत्तराखंड आने का न्योता भी दिया. - किसानों को बीज खरीदने पर नहीं मिल रही सब्सिडी, कैसे बनेगा जैविक प्रदेश
कृषि विभाग और सरकार की लापरवाही का खामियाजा प्रदेश के उन किसानों को उठाना पड़ रहा है, जो जैविक खेती कर रहे हैं. जैविक खेती के लिए केंद्र सरकार लगातार किसानों को प्रोत्साहित करने का काम कर रही है. लेकिन उत्तराखंड में कृषि विभाग जैविक प्रदेश बनाने के ड्रीम प्रोजेक्ट को पलीता लगाने में जुटा है. यहां किसानों को जैविक खेती के लिए सनई और ढैंचा का बीज सब्सिडी में नहीं मिल पा रहा है. ऐसे में किसानों को मजबूरन ऊंचे दाम में सनई और ढैंचा के बीज खरीदना पड़ रहा है. - श्रीनगर: हरकत में आया प्रशासन, खनन पट्टाधारियों के खिलाफ कार्रवाई
श्रीनगर में अलकनंदा नदी में रिवर ट्रेडिंग के नाम पर कुछ पट्टाधारियों को खनन की अनुमति दी गई थी. लेकिन पट्टाधिरों ने पौड़ी में भी खनन का शुरू कर दिया. इस खबर को ETV भारत पर प्रसारित होने के बाद प्रशासन ने पट्टाधारियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की है. - बिना अनुमति के गौरीकुंड पहुंचे महाराष्ट्र के चार लोग, व्यापारी ने सीएम को लिखा पत्र
बिना अनुमति के महाराष्ट्र के चार लोग केदारनाथ यात्रा पर आने का मामला प्रकाश में आया है. जो गौरीकुंड तक पहुंच गए, ये लोग बिना स्वास्थ्य जांच के यहां तक कैसे पहुंच गए इस पर सवाल उठ रहे हैं. जबकि जगह-जगह बाहर से आने वाले लोगों से पूछताछ की जा रही है. हैरत की बात यह है कि प्रशासन और पुलिस को भी इस बात की जानकारी नहीं है. इसपर गौरीकुंड व्यापारी कुलानंद गोस्वामी ने नाराजगी जताते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को पत्र लिखा है. - फलों को सूंघने से कोरोना संक्रमण की संभावना
आप अगर अपनी सेहत बनाने के लिए फल खरीद रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है. फलों को सूंघकर खरीदना आपकी आदत में शुमार है तो आप सावधान हो जाइए क्योंकि, फल को सूंघने से या तो आप खुद कोरोना संक्रमित हो सकते हैं या आप दूसरों को संक्रमित कर सकते हैं. ऐसे में अगर आप फल खरीद कर घर ले जा रहे हैं. तो खाने से पहले उसको गर्म पानी में अच्छी तरह से धो लें. जिससे कि कोरोना संक्रमण की संभावना न्यूनतम से न्यूनतम रहे. आइए जानते हैं डॉक्टरों की राय...