दोपहर 1 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...
- प्रदेश में कोरोना के 16 नए केस, 1215 पहुंचा आंकड़ा, 344 स्वस्थ
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. कोरोना के 16 नए मरीज मिलने के बाद संक्रमितों का आंकड़ा 1215 पहुंच गया है. वहीं, अब तक कुल 344 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. - पूर्वी लद्दाख के चुशुल-मोल्दो में भारत-चीन के अधिकारियों की बैठक
भारत और चीन के बीच मौजूदा विवाद को निबटाने के लिए दोनों देशों के बीच यह अभूतपूर्व बैठक बुलाई. वास्तव में समारिक लगने वाली बातचीत का रणनीतिक महत्व है. स्थितियों के नियंत्रण में न होने के बावजूद दोनों पक्षों ने दावा किया है कि सब कुछ नियंत्रण में है. - क्या 8 जून के बाद श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे चारधाम ?
देश में आनलॉक का पहला चरण चल रहा है. ऐसे में उत्तराखंड सरकार चारधाम यात्रा को श्रद्धालुओं के लिए खोलने पर विचार कर रही है. उम्मीद जताई जा रही है कि आगामी 8 जून से प्रदेश सरकार, केंद्र सरकार की गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए चारों धामों के साथ ही प्रदेश के अन्य धार्मिक स्थलों को श्रद्धालुओं के लिए खोलने पर विचार कर रही है. - लॉकडाउन उल्लंघन में 27 हजार से ज्यादा गिरफ्तारियां, 3 करोड़ वसूला गया जुर्माना
उत्तराखंड पुलिस लॉकडाउन नियमों के उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई कर रही है. पुलिस ने अभी तक नियमों के उल्लंघन मामले में अभी तक 3,622 मुकदमे दर्ज करते हुए 27,576 लोगों को गिरफ्तार किया है. लॉकडाउन में अनावश्यक रूप से बेवजह सड़कों पर वाहन दौड़ाने का मामला भी थमने का नाम नहीं ले रहा है. पुलिस की कार्रवाई के बावजूद लॉकडाउन का नियम तोड़कर काफी संख्या में लोग अनावश्यक रूप बाहर निकल रहे हैं. - क्वारंटाइन नियमों के उल्लंघन पर HC सख्त, सतपाल महाराज के खिलाफ नोटिस जारी
नैनीताल हाईकोर्ट ने क्वारंटाइन नियम उल्लंघन मामले में कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज समेत राज्य सरकार को नोटिस जारी किया है. साथ ही पूछा है कि आम लोगों पर क्वॉरेंटाइन नियमों का उल्लंघन पर मुकदमा दर्ज हो रहा है तो संवैधानिक पद पर बैठे लोगों के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही? - कर्मचारियों के वेतन में कटौती को इंदिरा हृदयेश ने बताया गलत
कोरोना से जंग के लिए सरकारी कर्मचारियों के वेतन से हर माह 1 दिन की कटौती पर नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने नाराजगी जताई है. इंदिरा हृदयेश ने कहा है कि प्रदेश सरकार अगर कर्मचारियों की तनख्वाह से कोविड -19 के नाम पर कटौती करती है तो कांग्रेस कर्मचारी संगठनों के साथ खड़ी है. - यूपी के दो व्यक्तियों की ऋषिकेश एम्स में कोरोना से मौत
ऋषिकेश एम्स में 2 दिन पहले दो व्यक्तियों की मौत कोरोना के चलते हो गई थी, जो कि यूपी के मुजफ्फरनगर के रहने वाले थे. शुक्रवार को दोनों के शवों को दफना दिया गया. - चमोली: 15 मरीजों ने कोरोना को दी शिकस्त, अस्पताल से मिली छुट्टी
उत्तराखंड में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच मरीज तेजी से ठीक भी हो रहे हैं. जिला अस्पताल गोपेश्वर के आइसोलेशन वॉर्ड में भर्ती 31 कोरोना मरीजों में से 15 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद शुक्रवार को डिस्चार्ज कर दिया गया है. शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों के साथ ही व्यापार संघ के व्यापारियों ने स्वस्थ हुए मरीजों का हौसला बढ़ाया और उन्हें फूल भेंटकर विदाई दी. - उत्तराखंड बोर्ड की टली परीक्षाओं की तिथियां तय
उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा की तिथियां तय कर दी गयी हैं. राज्य में 20 जून से 23 जून के बीच टली हुईं परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी. जिसके लिए शिक्षा विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. हालांकि इन तिथियों के प्रस्ताव पर अभी मुख्यमंत्री की अंतिम मुहर लगना बाकी है. - पंजीकृत मजदूरों को मिलेंगे राशन किट, 2 लाख से अधिक श्रमिकों को फायदा
उत्तराखंड भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड में पंजीकृत श्रमिकों को श्रम विभाग 2 महीने तक 1 हजार रुपए देने के बाद तीसरी किश्त के रूप में श्रमिकों को राशन किट उपलब्ध करा रहा है. इस फैसले से उत्तराखंड भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड में पंजीकृत में 2 लाख 36 हजार मजदूरों को इसका फायदा मिलेगा.