सुबह 11 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...
- उत्तराखंड में कोरोना का रिकवरी रेट बढ़ा, संक्रमण के आंकड़े नहीं हुए कम
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा अब 3,373 पहुंच चुका है. राज्य में कोविड-19 से रिकवर हुए लोगों का प्रतिशत 80.23 तक जा पहुंचा है, लेकिन नए मरीज लगातार सामने आ रहे हैं. - सतपाल महाराज बोले राज्य में अब मेडिकल टूरिज्म पर जोर, आर्थिक मजबूती के साथ बढ़ेगा रोजगार
पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने एम्स ऋषिकेश में आयोजित बैठक के दौरान मेडिकल टूरिज्म पर जोर देने की बात कही. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में हर साल लाखों की संख्या में देश-दुनिया के पर्यटक पहुंचते हैं. ऐसे में एम्स राज्य में मेडिकल टूरिज्म को आगे बढ़ाने की दिशा में कार्य करेगा. - रुद्रप्रयाग : जखोली ब्लॉक में स्वरोजगार के लिये पंजीकृत हुए 2,798 युवा
लॉकडाउन ने लाखों लोगों के रोजगार छीन लिए. लाखों प्रवासी अपने घर लौट आए हैं. अब इन लोगों को रोजगार देने की योजनाएं चल रही हैं. रुद्रप्रयाग के जखोली ब्लॉक में 2,798 युवाओं ने स्वरोजगार के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है. - बीजेपी ने प्रधानमंत्री की 16 योजनाओं का किया प्रचार-प्रसार
देश के लोगों को आत्मनिर्भर बनाने के लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 16 योजनाएं लागू की हैं. बीजेपी नेताओं ने इन योजनाओं से जु़ड़कर लोगों से आत्मनिर्भर बनने की अपील की है. - गदरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को मिली ऑटोमेटिक हैंड सैनिटाइजर मशीन
गदरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए परिवर्तन विकास संस्थान द्वारा ऑटोमेटिक सैनिटाइजर मशीन लगायी गयी है. इससे अस्पताल में स्टाफ सहित आने वाले मरीज खुद को सैनिटाइज कर सकेंगे. - काशीपुर: 14 बाराती निकले कोरोना पॉजिटिव, लगा 2 दिन का लॉकडाउन
काशीपुर में शादी समारोह में शामिल लोगों सहित कुल 100 लोगों के सैंपल बीते आठ जुलाई को जांच के लिए भेजे गए थे. इसमें से कुल 24 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी. इसमें से 14 लोग विवाह समारोह में शामिल थे. - उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट, सभी जिले सतर्क
उत्तराखंड में मॉनसून हर साल कहर बरपाता है. प्रदेश में मॉनसून धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ने लगा है. जिससे प्रदेशवासियों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. उत्तराखंड मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. जिसको देखते हुए प्रशासन और आपदा प्रबंधन विभाग भी अलर्ट हो गया है. - आपसी लड़ाई में दो पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज, SSP ने किया निलंबित
उधम सिंह नगर में एसएसपी कैंप कार्यायल में तैनात दो पुलिसकर्मियों को एसएसपी ने निलंबित कर दिया है. बताया जा रहा है कि दोनों पुलिसकर्मी किसी बात को लेकर झगड़ रहे थे. इसी बीच एसएसपी भी मौके पर पहुंच गये, जिसके बाद एसएसपी ने कार्रवाई की है. - प्रधान संगठन ने दरोगा के खिलाफ दिया धरना, बदतमीजी का लगाया आरोप
जिला प्रधान संगठन रुद्रप्रयाग ने तिलवाड़ा में तैनात दरोगा सीमा चौहान पर प्रधान संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष कपिल राणा व आम जनता के साथ अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया. संगठन के सदस्यों ने तिलवाड़ा पुलिस चौकी में एक दिवसीय सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया. - बारिश ने बढ़ाई मुश्किलें, लैंड स्लाइड से आए दिन बंद हो रहा ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे
ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर ऑल वेदर रोड की कटिंग का काम चल रहा है. जिसकी वजह से जगह-जगह भूस्खलन हो रहा है. बारिश में स्थिति और भी खतरनाक होती जा रही है. पहाड़ों पर लगातार हो रही बारिश के कारण हाईवे पर मलबा आ रहा है.