सुबह 11 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...
- कानपुर शूटआउट का मास्टरमाइंड विकास दुबे उज्जैन से गिरफ्तार
कानपुर का गैंगस्टर विकास दुबे उज्जैन के महाकाल मंदिर से गिरफ्तार कर लिया गया है. बताया जा रहा है कि उसने मंदिर में पहुंचकर पुलिस को अपनी मौजूदगी की सूचना दी. इसके बाद मध्यप्रदेश पुलिस ने विकास दुबे को गिरफ्तार किया. - वसीम बारी की हत्या मामले में पीएम ने ली जानकारी, नड्डा ने जताया शोक
जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में संदिग्ध आतंकियों ने भाजपा राज्य कार्यकारिणी के सदस्य की गोली मारकर हत्या कर दी. हत्याकांड के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बारे में जानकारी ली है. भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा ने भी वसीम बारी हत्याकांड पर शोक जताया है. - सेना ने 89 मोबाइल एप किए प्रतिबंधित, 15 जुलाई तक हटाने के निर्देश
भारतीय सेना ने भी 89 एप्स पर बैन लगा दिया है. इसमें चीनी मूल के एप्स भी शामिल हैं. इसके साथ ही सेना ने जवानों को आदेश दिया है कि वह अपने मोबाइल से इन एप्स को डिलीट कर दें. - उत्तराखंड: 3,258 पहुंचा कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा, अब तक 46 मरीजों की मौत
प्रदेश में अब तक कुल 3,258 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हो चुकी है. वहीं, अब तक 2,678 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. 46 संक्रमितों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है. - हल्द्वानी में पुलिसकर्मी निकला कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप
काशीपुर से हल्द्वानी लौटा कोतवाली में तैनात पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इसके बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. - हल्द्वानी: भारी बारिश को लेकर SSP का थानों और चौकियों को सख्त निर्देश
बीते 48 घंटे से हो रही बारिश को लेकर जिले की पुलिस अलर्ट मोड पर है. कहीं कोई हादसा न हो जाए इसको लेकर एसएसपी ने थानों और चौकियों को सख्त निर्देश जारी किए हैं. - जल जीवन मिशन योजना के लिये स्वीकृत हुए 1565 करोड़ रुपये
सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने 'जल जीवन मिशन' को लेकर समीक्षा बैठक की. उन्होंने जल जीवन मिशन के तहत हर घर को गुणवत्ता युक्त स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करने के अधिकारियों को निर्देश दिए. - वन विकास निगम के अध्यक्ष बोले- सरकार को बदनाम कर रहे हरीश रावत
वन विकास निगम के अध्यक्ष डॉ वीरेंद्र सिंह बिष्ट ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत बेतुकी बयानबाजी कर प्रदेश सरकार को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं. जबकि उनके कार्यकाल में विकास के लिए कुछ नहीं किया गया है. - अल्मोड़ा: गुलदार ने वृद्धा को बनाया निवाला, क्षेत्र में दहशत का माहौल
अल्मोड़ा जनपद के पेटशाल क्षेत्र स्थित उडल गांव में 70 वर्षीय आनंदी देवी को गुलदार ने अपना शिकार बना लिया. शव जंगल से बरामद हुआ. इस घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल है. - चीन सीमा से सटे उत्तराखंड के गांवों का पुलिस करेगी दौरा
भारत-चीन संबंधों में तनाव के बीच उत्तराखंड पुलिस ने भी आंतरिक सुरक्षा और कड़ी कर दी है. गढ़वाल आईजी ने सीमांत जनपद चमोली और उत्तरकाशी के पुलिस प्रभारियों को बॉर्डर से लगे हुए गांवों का दौरा करने के लिए कहा है.