सुबह 11 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...
- उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2791 पहुंची
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 2,791 पहुंच चुका है. जबकि, 1909 मरीज स्वस्थ भी हो चुके हैं. हालांकि, इसके अतिरिक्त 18 प्रवासी भी रिकवर हो चुके हैं. - चारधाम यात्रा को लेकर जल्द होगा फैसला, जुलाई से शुरू हो सकती है यात्रा
राज्य सरकार प्रदेश स्तर पर चारधाम यात्रा चलाने को जल्द ही निर्णय ले सकती है. उम्मीद जताई जा रही है कि जुलाई के पहले सप्ताह में चारधाम यात्रा प्रदेश स्तर पर शुरू की जा सकती है. - कोरोना काल में आर्थिक संकट से जूझ रहे लोक कलाकार
कोरोना महामारी के कारण उत्तराखंड के लोक कलाकारों के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है. जिसको लेकर कलाकारों ने सरकार से विशेष पैकेज की मांग की है. - रुद्रप्रयाग में डेंगू के खतरे को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने कसी कमर
प्रदेश में मॉनसून की दस्तक के बाद बारिश का मौसम शुरू होने वाला है. ऐसे में हर जिलों में डेंगू के खतरे भी बढ़ जाते हैं. इसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने सभी तरह की तैयारियां पूरी कर ली है. - रुद्रप्रयाग: 18 साल बाद हुआ सड़क का शिलान्यास, ग्रामीणों ने विधायक का जताया आभार
रुद्रप्रयाग जिले के बांगर क्षेत्र में कई गांवों को यातायात से जोड़ने वाली सड़क गैंठाणा-भेलुन्ता-सिरवाड़ी मोटरमार्ग का विधायक भरत सिंह चौधरी ने शिलान्यास किया. जिसे लेकर क्षेत्र की जनता ने विधायक का जताया आभार. - राजधानी में लगातार बढ़ रहे आत्महत्या के मामले
शनिवार को राजधानी देहरादून के अलग-अलग क्षेत्रों में दो युवकों ने मानसिक रूप से परेशान होकर तनाव में आकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पहला मामला, प्रेमनगर के स्मिथ विहार का है, जबकि दूसरा मामला बसंत विहार का है. फिलहाल, दोनों युवकों की डेडबॉडी के पास से किसी तरह का सुसाइड लेटर नहीं मिला है - भारत की सैन्य गतिविधियों पर नजर रखने के लिए नेपाल बनाएगा कौवाक्षेत्र में बीओपी
भारत-नेपाल में तल्खी के बीच भारत नेपाल सीमा से सटे इलाकों में पेट्रोलिंग तेज कर दी गई है. नेपाल सीमा पर वॉच टावरों से एसएसबी ने नेपाली इलाकों की निगरानी शुरू कर दी है. हालांकि बॉर्डर पर शांति है, लेकिन एजेंसिया सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम में जुट गई हैं. - 'कोरोनिल' पर पहली बार बोले बालकृष्ण, आयुष विभाग से ज्यादा पतंजलि ने किए रिसर्च
लॉन्चिंग के कुछ घंटों बाद ही पतंजलि की कोरोना वायरस की दवा कोरोनिल पर पेंच फंस गया. आयुष मंत्रालय ने दिव्य फॉर्मेसी को नोटिस जारी कर दवा से जुड़ी सभी जानकारियां मांगी है. कोरोनिल पर हो रहे विवाद के बीच दिव्य फार्मेसी के सीईओ आचार्य बालकृष्ण का पहली बार बयान सामने आया है. - देहरादूनः ठेकेदारों को 7 दिन की मोहलत, काम शुरू नहीं किया तो होंगे ब्लैक लिस्ट
नगर निगम कार्यों की बैठक में मेयर गामा निगम के काम में लापरवाही बरतने वाले ठेकदारों के खिलाफ सख्त नजर आए. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को नगर निगम की ओर से आवंटित कार्य को न करने वाले ठेकेदारों की सूची तैयार कर नोटिस जारी करने के निर्देश दिए. साथ ही कार्य नहीं करने पर उसे ब्लैक लिस्ट करने को कहा है. - देहरादून: फर्जी RTO ट्रांसफर मामले में SIT का गठन, सख्त कार्रवाई के निर्देश
आरटीओ कार्यालय में फर्जी ट्रांसफर आदेश मामले में देहरादून डीआईजी ने मामले का खुलासा करने के लिए एसआईटी का गठन किया है. देहरादून सीओ सिटी शेखर सुयाल के नेतृत्व में बनाई गई एसआईटी टीम पूरे मामलों की जांच कर आरोपियों पर कार्रवाई करेगी.