सुबह 10 बजे की 10 बड़ी खबर...
- देश में मृतकों का आंकड़ा 2,293, 70 हजार से ज्यादा संक्रमित
देशभर में 24 घंटे में 87 मौतें और 3,604 नए केस, जबकि 70 हजार से ज्यादा संक्रमित. वहीं कोरोना संक्रमण से अभीतक 2,293 लोगों की जान जा चुकी है. - उत्तराखंड में कोरोना अपडेट
राज्य में कोरोना के मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है. बाजपुर में एक ट्रक चालक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है, वही, राज्य में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 69 है. - आज से शुरू होंगी 15 यात्री ट्रेनें
भारत में कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन किया गया है. इसी के चलते सभी यात्री ट्रेनों को रद कर दिया गया था. भारतीय रेल ने कहा है कि वह आज (12 मई) से यात्री ट्रेनों की सेवाओं को शुरू करेगा. यात्रा को लेकर कुछ दिशानिर्देश हैं, जिसका यात्रियों को पालन करना पड़ेगा - आगे की चुनौतियों को लेकर संतुलित रणनीति लागू करनी होगी : प्रधानमंत्री मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से अलग-अलग राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ संवाद किया. इस दौरान उन्होंने देश में पसरे कोरोना वायरस संकट पर चर्चा की. संवाद में ज्यादातर मुख्यमंत्रियों ने यात्री ट्रेनों को अभी न शुरू किए जाने की अपील की. - जल शक्ति मंत्री से CM त्रिवेंद्र रावत ने की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चर्चा
लॉकडाउन 3.0 के बीच हरिद्वार महाकुंभ को लेकर राज्य सरकार तैयारियों में जुट गयी है. आज मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के साथ विभिन्न विषयों पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चर्चा की. - प्रवासियों की वापसी के इंतजामों पर कांग्रेस खफा
पिथौरागढ़ में आने वाले प्रवासियों को लेकर कांग्रेस ने सरकार पर निशाना साधा है. वहीं बीजेपी नेता भी प्रवासियोंं की वापसी में लापरवाही को लेकर चिंता जाहिर कर रहे हैं. - 1,200 प्रवासियों को लेकर श्रमिक स्पेशल ट्रेन पहुंची काठगोदाम
उत्तराखंड के 1,200 प्रवासियों को लेकर सूरत से चली श्रमिक स्पेशल ट्रेन (9727) सोमवार रात को 9 बजकर 55 मिनट पर काठगोदाम पहुंची. ये ट्रेन सुबह चार बजे सूरत से चली थी, जो 1,276 किलोमीटर की दूरी पूरी करते हुए 17 घंटे 55 मिनट का समय लेकर गोधरा, सवाई माधोपुर जंक्शन, भरतपुर जंक्शन, मथुरा जंक्शन, रामगंगा और बरेली जंक्शन होते हुए सोमवार को काठगोदाम रेलवे स्टेशन पहुंची. - आज ये हैं देहरादून में राशन, फल और सब्जियों के दाम
लॉकडाउन के कारण रोजाना राशन समेत फल और सब्जियों के दाम में बदलाव हो रहा है. आज फल और सब्जियों के दाम में ज्यादा बदलाव नहीं हुआ है. आइए जानते हैं आज मंडी में क्या हैं राशन, फल और सब्जियों के दाम - राजस्थान से आये प्रवासियों को मिली घर जाने की अनुमति
ETV भारत की खबर का बड़ा असर हुआ है.राजस्थान से कोटद्वार पहुंचे तीन प्रवासी उत्तराखंडियों को घर जाने के लिए पास मिल गया है. - बिना अनुमति धरना देना नेताजी को पड़ा महंगा
लॉकडाउन के बीच उत्तराखंड संवैधानिक अधिकार संरक्षण के प्रदेश संयोजक दौलत कुंवर को धरना देना महंगा पड़ गया. पुलिस ने संयोजक समेत दो लोगों को धारा-151 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार किया है. 2 दिन के लिए न्यायिक अभिरक्षा में सुद्दोवाला जेल भेज दिया है.