सुबह 10 बजे 10 बड़ी खबर...
- देश में मृतकों को आंकड़ा 2100 के पार, 62,939 संक्रमित
देशभर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 62,932 है. वहीं, 2100 से ज्यादा मरीजों की अबतक मौत हो चुकी है, जबकि संक्रमण से ठीक हो चुके मरीजों की संख्या 17 हजार 847 है. - उत्तराखंड में कोरोना अपडेट
राज्य में कोरोना के मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है. शनिवार को 4 और कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है. ये सभी चोरों मामले उधम सिंह नगर से और वही, आज एक मामला उत्तरकाशी से सामने आया हैं. ऐसे में अब राज्य में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 68 पहुंच चुकी है. - हरिद्वार में शांतिकुंज प्रमुख और उनकी पत्नी के खिलाफ केस दर्ज
शांतिकुंज प्रमुख डॉ प्रणव पांड्या और उनकी पत्नी के खिलाफ हरिद्वार में मुकदमा दर्ज किया गया है. पहले दिल्ली में जीरो एफआईआर दर्ज कराई गई थी जिसे अब हरिद्वार ट्रांसफर कर दिया गया है. - कोरोना का खात्मा अभी नहीं हो सकता
एम्स ऋषिकेश के निदेशक डॉ. रविकांत का कहना है कि कोरोना वायरस खत्म नहीं होने वाला, लोगों को इसके साथ ही जीने की आदत डालनी पड़ेगी, अपनी सभ्यता को सुधारना होगा. - बदरीनाथ धाम के रावल पहुंचे जोशीमठ
बदरीनाथ धाम के मुख्य पुजारी ईश्वरी प्रसाद नंबूदरी 14 दिन का क्वारंटाइन टाइम पूरा करने के बाद जोशीमठ पहुंचे हैं. - देहरादून में रविवार को केवल आवश्यक सेवाओं की दुकानें ही खुलेंगी
देहरादून में रविवार को केवल आवश्यक सेवाओं वाली दुकानें ही खुलेंगी. दूसरी अन्य दुकानों को बंद रखने का फैसला जिला प्रशासन ने लिया है. - नैनीताल के लेप्टिनेंट कर्नल की जम्मू में मौत
कश्मीर के कुपवाड़ा में तैनात 52 वर्षीय लेफ्टिनेंट कर्नल नितेश कपिल की हृदय गति रुक जाने से मौत हो गयी. लेफ्टिनेंट कर्नल नितेश कपिल मूलरूप से नैनीताल के तल्लीताल के निवासी थे. इस घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मचा हुआ है. - भारतीय सेना को मिले 300 जांबाज
कुमाऊं रेजीमेंट केंद्र के सोमनाथ मैदान में नागा और कुमाऊं रेजिमेंट का आज शपथ ग्रहण समारोह परेड संपन्न हुआ. शपथ ग्रहण में 300 रिक्रूटों ने देश की आन, बान और शान की रक्षा करने का संकल्प लेकर भारतीय सेना शामिल हो गए. - आज ये हैं देहरादून में राशन, फल और सब्जियों के दामलॉकडाउन के कारण रोजाना राशन समेत फल और सब्जियों के दाम में बदलाव हो रहा है. आज फल और सब्जियों के दाम में ज्यादा नहीं बदलाव हुआ है. आइए जानते हैं आज मंडी में क्या हैं राशन, फल और सब्जियों के दाम...
- मुनस्यारी में पर्यटकों के लिए तैयार ट्यूलिप गार्डन
हिमनगरी मुनस्यारी का ट्यूलिप गार्डन इन दिनों आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. वन विभाग ने पातलथौड़ स्थित इको पार्क में हॉलैंड से मंगाए गए विभिन्न प्रजाति के ट्यूलिप के फूल लगाए हैं. जिनकी खूबसूरती इन दिनों देखते ही बन रही है. खास बात ये कि प्रॉजेक्ट को आम लोगों के लिए खोलने से पहले सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इसकी तस्वीरों को अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है.