ETV Bharat / state

कल बढ़ती महंगाई को लेकर कांग्रेस का हल्ला बोल, होगी अहम बैठक

कांग्रेस पार्टी ने बढ़ती महंगाई को लेकर सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस तरह से महंगाई बढ़ती जा रही है, उससे आम जनमानस का जीना दूभर हो गया है. पार्टी के प्रदेश महामंत्री राजेंद्र शाह ने कहा कि भाजपा की प्रचंड बहुमत की सरकार बनने के बाद ही महंगाई बढ़ती जा रही है. पेट्रोल-डीजल के दाम भी लगातार बढ़ रहे हैं.

congress protest against bjp govt
कल बढ़ती महंगाई को लेकर कांग्रेस का हल्ला बोल.
author img

By

Published : Apr 6, 2022, 7:11 PM IST

देहरादून: देश प्रदेश में महंगाई लगातार आसमान छू रही है. ऐसे में आम लोगों के लिए घर चलाना भी मुश्किल हो गया है. दिनोंदिन डीजल और पेट्रोल के दामों में भी इजाफा हो रहा है. वहीं, रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 1000 रुपये तक पहुंच गई है. ऐसे में कल बढ़ती महंगाई को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता सरकार के खिलाफ हुंकार भरेंगे.

कांग्रेस पार्टी ने बढ़ती महंगाई को लेकर सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस तरह से महंगाई बढ़ती जा रही है, उससे आम जनमानस का जीना दूभर हो गया है. पार्टी के प्रदेश महामंत्री राजेंद्र शाह ने कहा कि भाजपा की प्रचंड बहुमत की सरकार बनने के बाद ही महंगाई बढ़ती जा रही है. पेट्रोल-डीजल के दाम भी लगातार बढ़ रहे हैं.

कांग्रेस महामंत्री ने कहा कि बीजेपी ने चुनाव के दौरान जनता से जो वादे किए थे, उन वादों पर खरा उतरने का समय आ गया है क्योंकि, बीजेपी बार-बार जनता से झूठे वादे करके वोट बटोरने का काम करती है. ऐसे में जिस तरह से महंगाई दिनोंदिन बढ़ रही है, इस पर बीजेपी सरकार को विचार करना होगा.

पढ़ें- यौन शोषण मामला: स्वामी प्रखर महाराज के बचाव में आई शिष्या, परिजनों पर लगाए गंभीर आरोप

वहीं, कल पार्टी सदस्यता अभियान को लेकर कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक होने जा रही है, इसमें सह चुनाव अधिकारी जीसी चंद्रशेखर और जय शंकर पाठक शामिल होंगे. साथ ही इस बैठक में गढ़वाल मंडल के तमाम जिला अध्यक्ष, 2022 के विधानसभा चुनाव प्रत्याशी और विधायक मौजूद रहेंगे. इस बैठक में बूथ स्तर से लेकर, ब्लॉक स्तर और जिलाध्यक्ष व प्रदेश अध्यक्ष से चुनाव से संबंधित चर्चा की जानी है.

देहरादून: देश प्रदेश में महंगाई लगातार आसमान छू रही है. ऐसे में आम लोगों के लिए घर चलाना भी मुश्किल हो गया है. दिनोंदिन डीजल और पेट्रोल के दामों में भी इजाफा हो रहा है. वहीं, रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 1000 रुपये तक पहुंच गई है. ऐसे में कल बढ़ती महंगाई को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता सरकार के खिलाफ हुंकार भरेंगे.

कांग्रेस पार्टी ने बढ़ती महंगाई को लेकर सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस तरह से महंगाई बढ़ती जा रही है, उससे आम जनमानस का जीना दूभर हो गया है. पार्टी के प्रदेश महामंत्री राजेंद्र शाह ने कहा कि भाजपा की प्रचंड बहुमत की सरकार बनने के बाद ही महंगाई बढ़ती जा रही है. पेट्रोल-डीजल के दाम भी लगातार बढ़ रहे हैं.

कांग्रेस महामंत्री ने कहा कि बीजेपी ने चुनाव के दौरान जनता से जो वादे किए थे, उन वादों पर खरा उतरने का समय आ गया है क्योंकि, बीजेपी बार-बार जनता से झूठे वादे करके वोट बटोरने का काम करती है. ऐसे में जिस तरह से महंगाई दिनोंदिन बढ़ रही है, इस पर बीजेपी सरकार को विचार करना होगा.

पढ़ें- यौन शोषण मामला: स्वामी प्रखर महाराज के बचाव में आई शिष्या, परिजनों पर लगाए गंभीर आरोप

वहीं, कल पार्टी सदस्यता अभियान को लेकर कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक होने जा रही है, इसमें सह चुनाव अधिकारी जीसी चंद्रशेखर और जय शंकर पाठक शामिल होंगे. साथ ही इस बैठक में गढ़वाल मंडल के तमाम जिला अध्यक्ष, 2022 के विधानसभा चुनाव प्रत्याशी और विधायक मौजूद रहेंगे. इस बैठक में बूथ स्तर से लेकर, ब्लॉक स्तर और जिलाध्यक्ष व प्रदेश अध्यक्ष से चुनाव से संबंधित चर्चा की जानी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.