ETV Bharat / state

Tomato Price: जौनसार बावर में हुई टमाटर की बंपर पैदावार, मंडी में बिक रहा ₹60 किलो, रसोई पर पड़ रहा भारी - अगेती नकदी फसल टमाटर

इस बार जौनसार बावर में टमाटर की बंपर पैदावार हुई है. किसानों को मंडी में टमाटर के दाम भी अच्छे मिल रहे हैं. लेकिन मंडी में 80 रुपए किलो बिक रहे टमाटर ने आम गृहणी की रसोई का बजट भी बिगाड़ दिया है.

Tomato prices
टमाटर की कीमत
author img

By

Published : Jun 28, 2023, 11:22 AM IST

Updated : Jun 28, 2023, 1:35 PM IST

जौनसार बावर में हुई टमाटर की बंपर पैदावार

विकासनगर: जौनसार बावर से अगेती नकदी फसल टमाटर की आवक शुरू हो चुकी है. मंडी में टमाटर का किसानों को उचित दाम भी मिल रहा है. दाम मिलने से किसानों के चेहरे पर खुशी नजर आ रही है. वहीं टमाटर के दाम उपभोक्ता की जेब पर भारी पड़ रहे हैं.

जौनसार बावर के किसानों को टमाटर से फायदा: जौनसार बावर जनजातीय क्षेत्र में कई हेक्टेयर में किसान टमाटर की खेती करते हैं. मंडियों में अगेती नकदी फसल टमाटर मंडियों में पहुंचने लगा है. जौनसार बावर की साहिया मंडी में प्रतिदिन 400 कैरेट टमाटर की आवक हो रही है. मंडी में 1 कैरेट टमाटर करीब 12 सौ से पंद्रह सौ रुपए तक बिक रहा है. प्रति किलो ₹60 टमाटर बिक रहा है. इससे किसानों के चेहरे पर खुशी नजर आ रही है.

Tomato prices
किसानों को टमाटर के अच्छे दाम मिल रहे हैं

मंडी में टमाटर के मिल रहे 60 रुपए दाम: किसानों का कहना है कि काफी मेहनत करने के बाद समय और बारिश के चलते कभी-कभी फसलें खराब भी हो जाती हैं. जिससे किसानों को काफी नुकसान भी झेलना पड़ता है. टमाटर की अगेती फसल से किसानों को अच्छा मुनाफा मिल रहा है. टमाटर प्रति किलो ₹60 की दर से बिक रहा है, जिससे किसानों को आजीविका चलाने में समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा. स्थानीय किसान टीकम सिंह तोमर ने कहा कि वह टमाटर के 7 कैरेट मंडी में लेकर आए हैं. उन्होंने बताया कि प्रति कैरेट पंद्रह सौ रुपए बिक रहा है, जिससे उन्हें अच्छा मुनाफा मिल रहा है.
ये भी पढ़ें: Tomato Production: हल्द्वानी के गौलापार में हुई टमाटर की बंपर पैदावार, विदेश तक है मशहूर

टमाटर के दाम से किसान खुश: वहीं तुलसी सिंह ने कहा कि मंडी में अभी टमाटर की आवक शुरू हुई है. अगर लंबे समय तक 1000 से 1500 के बीच 1 कैरेट का दाम बना रहे तो किसानों को अच्छा मुनाफा मिल सकता है. मंडी के आढ़ती ने बताया कि इन दिनों किसानों के लिए टमाटर की फसल सोने पर सुहागा है. ₹60 प्रति किलो की दर से मंडी में टमाटर बिक रहा है. इससे किसानों की आय में वृद्धि तो होगी ही, साथ ही किसानों की समस्याओं का भी हल निकल सकेगा. वर्तमान में टमाटर की फसल की आवक हो चुकी है.

जौनसार बावर में हुई टमाटर की बंपर पैदावार

विकासनगर: जौनसार बावर से अगेती नकदी फसल टमाटर की आवक शुरू हो चुकी है. मंडी में टमाटर का किसानों को उचित दाम भी मिल रहा है. दाम मिलने से किसानों के चेहरे पर खुशी नजर आ रही है. वहीं टमाटर के दाम उपभोक्ता की जेब पर भारी पड़ रहे हैं.

जौनसार बावर के किसानों को टमाटर से फायदा: जौनसार बावर जनजातीय क्षेत्र में कई हेक्टेयर में किसान टमाटर की खेती करते हैं. मंडियों में अगेती नकदी फसल टमाटर मंडियों में पहुंचने लगा है. जौनसार बावर की साहिया मंडी में प्रतिदिन 400 कैरेट टमाटर की आवक हो रही है. मंडी में 1 कैरेट टमाटर करीब 12 सौ से पंद्रह सौ रुपए तक बिक रहा है. प्रति किलो ₹60 टमाटर बिक रहा है. इससे किसानों के चेहरे पर खुशी नजर आ रही है.

Tomato prices
किसानों को टमाटर के अच्छे दाम मिल रहे हैं

मंडी में टमाटर के मिल रहे 60 रुपए दाम: किसानों का कहना है कि काफी मेहनत करने के बाद समय और बारिश के चलते कभी-कभी फसलें खराब भी हो जाती हैं. जिससे किसानों को काफी नुकसान भी झेलना पड़ता है. टमाटर की अगेती फसल से किसानों को अच्छा मुनाफा मिल रहा है. टमाटर प्रति किलो ₹60 की दर से बिक रहा है, जिससे किसानों को आजीविका चलाने में समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा. स्थानीय किसान टीकम सिंह तोमर ने कहा कि वह टमाटर के 7 कैरेट मंडी में लेकर आए हैं. उन्होंने बताया कि प्रति कैरेट पंद्रह सौ रुपए बिक रहा है, जिससे उन्हें अच्छा मुनाफा मिल रहा है.
ये भी पढ़ें: Tomato Production: हल्द्वानी के गौलापार में हुई टमाटर की बंपर पैदावार, विदेश तक है मशहूर

टमाटर के दाम से किसान खुश: वहीं तुलसी सिंह ने कहा कि मंडी में अभी टमाटर की आवक शुरू हुई है. अगर लंबे समय तक 1000 से 1500 के बीच 1 कैरेट का दाम बना रहे तो किसानों को अच्छा मुनाफा मिल सकता है. मंडी के आढ़ती ने बताया कि इन दिनों किसानों के लिए टमाटर की फसल सोने पर सुहागा है. ₹60 प्रति किलो की दर से मंडी में टमाटर बिक रहा है. इससे किसानों की आय में वृद्धि तो होगी ही, साथ ही किसानों की समस्याओं का भी हल निकल सकेगा. वर्तमान में टमाटर की फसल की आवक हो चुकी है.

Last Updated : Jun 28, 2023, 1:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.