देहरादून: प्रदेश में मॉनसून की दस्तक के साथ ही मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून अलर्ट हो गया है. आज 30 जून को प्रदेश के सभी पहाड़ी और मैदानी जनपदों में हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी रह सकता है.
गौरतलब है कि प्रदेश में इस साल मॉनसून 2 से 3 दिन की देरी के साथ 23 जून को दस्तक दे चुका है. ऐसे में अब कई दिन तक प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार इस साल मॉनसून के सामान्य रहने के आसार हैं.
यह भी पढ़ें: पिथौरागढ़: वैली ब्रिज टूटने की होगी जांच, ठेकेदार के खिलाफ दर्ज हुई FIR
मंगलवार, 30 जून देहरादून में मौसम का हाल:
रात में तापमान 23 से 25°C होगा. हवा की गति और नमी का अनुपात काफी असहज होगा. कुछ स्थानों में हल्की बारिश होने की संभावना. वहीं हवा 4 किमी/ घंटा की रफ्तार से पूर्व से बहेगी. वहीं दोपहर से शाम तक मौसम में परिवर्तन देखने को मिल सकता है. साथ ही तापमान में भी वृद्धि हो सकती है.