देहरादून: प्रदेश में मौसम का मिजाज पिछले कई दिनों से बदला हुआ है. ऐसे में मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के तहत आज प्रदेश के पहाड़ी और मैदानी जनपदों में बादल छाए रहने के साथ ही कुछ इलाकों में गर्जन के साथ बारिश हो सकती है.
विशेषकर पहाड़ी जनपदों की बात करें तो आज प्रदेश के 2,000 मीटर से ज्यादा ऊंचाई वाले पर्वतीय इलाकों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ हल्की वर्षा हो सकती है. बिजली गिरने की भी आशंका है.
बात मैदानी जनपदों की करें तो देहरादून समेत प्रदेश के अन्य मैदानी जनपदों में भी आज मौसम का मिजाज बदला हुआ ही रहेगा. हल्द्वानी और उसके आसपास के क्षेत्रों में बादल छाए रहेंगे साथ ही बारिश की संभावना है. दो दिन से हो रही बारिश के कारण तापमान में काफी गिरावट देखी जा रही है.
पढ़ें-पढ़ें- लॉकडाउन उल्लंघन में 7 हजार से अधिक लोग गिरफ्तार, 1 करोड़ रुपए वसूला गया जुर्माना
बात तापमान की करें तो आज राजधानी देहरादून में अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा. पंतनगर में अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा. मुक्तेश्वर में आज अधिकतम तापमान 17.5 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 9.1 डिग्री सेल्सियस तक जाएगा. वहीं नई टिहरी में आज अधिकतम तापमान 20.5 डिग्री तथा न्यूनतम तापमान 10.8 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है.