देहरादून: प्रदेश में मौसम पल-पल करवट बदल रहा है. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के तहत आज पश्चिमी विक्षोभ के असर के चलते प्रदेश के तीन जिलों में कहीं-कहीं गरज के साथ हल्की बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है. वहीं, कुछ पहाड़ी जिलों में भी हल्की बारिश होने की संभावना है. इस के अलावा प्रदेश के अन्य जिलों का मौसम शुष्क बना रहेगा और आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. बात करें अगर तापमान की तो आज का अधिकतम तापमान 30 डिग्री और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा.
ये भी पढ़ें: कुंभ मेले की रिहर्सल सफल, माघ पूर्णिमा पर 7.64 लाख श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी
मौसम विभाग के मुताबिक उत्तरकाशी, चमोली, और पिथौरागढ़ के दूरुस्थ इलाको में कहीं-कहीं गरज के साथ हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है. वहीं, देहरादून सहित प्रदेश के अन्य पहाड़ी और मैदानी इलाकों में के तापमान में बढ़ोत्तरी शुरू हो चुकी है. आज भी देहरादून सहित प्रदेश के अन्य सभी जिलों में मौसम शुष्क बना रहेगा और आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे.
विभिन्न इलाकों में आज का तापमान...