देहरादूनः उत्तराखंड के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में पिछले कुछ दिनों से बर्फबारी का दौर जारी है. इस कारण मैदानी इलाकों में भी ठंड का प्रकोप लोगों के लिए अब आफत बन गया है. वहीं, मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के मुताबिक, आज उत्तराखंड में मौसम शुष्क रहेगा. उत्तराखंड के मैदानी क्षेत्रों के कुछ भाग विशेषकर हरिद्वार और उधमसिंह नगर जनपद में मध्यम से घना कोहरा छाए रहने की संभावना है.
साथ ही मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने चेतावनी जारी की है कि प्रदेश के पर्वतीय इलाकों में कहीं-कहीं पाला पड़ने की संभावना है.
ये भी पढ़ेंः आज की प्रेरणा
गौरतलब है कि उत्तराखंड में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है. कई जिलों में रात के पारे में आ रही गिरावट के चलते ठंड बढ़ गई है. इसके अलावा, आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमश 18°C तथा 8°C के बराबर रहेंगे.
इन जगहों में ये रहेगा तापमान-