देहरादूनः उत्तराखंड के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में पिछले कुछ दिनों से बर्फबारी का दौर जारी है. इस कारण मैदानी इलाकों में भी ठंड का प्रकोप लोगों के लिए अब आफत बन गया है. वहीं, मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के मुताबिक, उत्तराखंड के अधिकांश स्थानों में हल्की से मध्यम वर्षा या बर्फबारी हो सकती है.
साथ ही मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने पूर्वानुमान जताते हुए चेतावनी जारी की है कि प्रदेश के कुछ स्थानों में शीत दिवस की स्थिति रहने की संभावना है. उत्तराखंड के मैदानी क्षेत्रों के कुछ भाग विशेषकर हरिद्वार तथा उधमसिंह नगर जनपद में मध्यम से घना कोहरा छाए रहने की संभावना है.
ये भी पढ़ेंः Petrol Diesel Price: पेट्रोल और डीजल के आज के दाम जारी, चेक करें अपने शहर के रेट
गौरतलब है कि उत्तराखंड में मौसम ने करवट बदली है. कई जिलों में रात के पारे में आ रही गिरावट के चलते ठंड बढ़ गई है. इसके अलावा, आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमश 15°C तथा 9°C के बराबर रहेंगे.
इन जगहों में ये रहेगा तापमान-