देहरादून: उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है. राज्य में लगातार हो रही बारिश और बर्फबारी के कारण ठंड में इजाफा (cold in uttarakhand) हुआ है. प्रदेश भर में लोग ठंड से परेशान हैं. पहाड़ी इलाकों में अलाव जलाकर लोग गुजर-बसर कर रहे हैं. मौसम विभाग के अनुसार आज (सोमवार, 10 जनवरी) उत्तराखंड राज्य के कई जनपदों में कहीं-कहीं बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है. वहीं, 3000 मीटर व उससे अधिक ऊंचाई वाले स्थानों में बर्फबारी होने की संभावना है.
पढ़ें: बर्फबारी के बाद जोशीमठ-नीति मलारी बॉर्डर मार्ग बाधित, खोलने में जुटा BRO
मौसम विभाग के अनुसार, आज देहरादून में आंशिक रूप से बादल छाये रहेंगे. राजधानी में बारिश होने की आशंका है. देहरादून में आज अधिकतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस के लगभग रहेगा. वहीं, आज मसूरी में अधिकतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान -3 डिग्री सेल्सियस के लगभग रहेगा.
बता दें कि, उत्तराखंड में भारी बारिश के कारण कई मार्ग भी बाधित हुए हैं. वहीं, बीते दिन से चमोली जनपद के ऊंचाई वाले इलाकों में लगातार बर्फबारी हो रही है. बर्फबारी से भारत-चीन सीमा को जोड़ने वाले जोशीमठ-नीति मलारी बॉर्डर रोड पर 10 से 15 फीट बड़े-बड़े ग्लेशियर टूटकर सड़क पर आ गए हैं. जिससे सीमावर्ती इलाकों में जाने वाले सेना के वाहन रुक-रुक कर आगे बढ़ रहे हैं.
इन जगहों में ये रहेगा तापमान-