देहरादून/श्रीनगर: उत्तराखंड में इन दिनों जबरदस्त ठंड पड़ रही है. ठंड की वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ठंड बढ़ने के साथ ही पर्वतीय इलाकों में तापमान में खासी गिरावट दर्ज की जा रही है. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून (Meteorological Center Dehradun) के पूर्वानुमान के मुताबिक आज प्रदेश के जनपदों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. इसके साथ ही सभी जिलों में सुबह-शाम शीतलहर चल रही है. इसके साथ ही कोहरे ने भी लोगों की परेशानी बढ़ा रखी है.
पढ़ें: मंत्री हरक सिंह रावत ने दिया इस्तीफा, दिल्ली में ही हरीश रावत ने लिख दी थी पटकथा!
मौसम विभाग के अनुसार आज देहरादून में आसमान साफ रहेगा, सुबह के समय कोहरा छाये रहने की संभावना है. वहीं, अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस के लगभग रहेगा. वहीं आज मसूरी में अधिकतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान -2 डिग्री सेल्सियस के लगभग रहेगा.
श्रीनगर गढ़वाल में ठंड ने लोगों की परेशानियां बढ़ा दी हैं. साल के खत्म होने के साथ ही ठंड का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. श्रीनगर में ठंड से बचने के लिए स्थानीय लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं.लोगों का कहना है कि बढ़ती ठंड के कारण दिनचर्या प्रभावित हो रहा है.
इन जगहों में ये रहेगा तापमान-