देहरादून: उत्तराखंड में मौसम ने करवट बदल ली है. प्रदेश में आज मौसम साफ रहेगा. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार प्रदेश के मैदानी, निचले, मध्य पर्वतीय व उच्च पर्वतीय भागों में मौसम शुष्क बना रहेगा.
गौर हो कि प्रदेश में सुबह शाम व रात के समय तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है. बीते दिनों की बात करें तो कुछ दिन से लगातार धूप खिलने से न्यूनतम तापमान के साथ अधिकतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई है. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के तहत आज राज्य के जनपदों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. ऐसे में लगातार हो रही बारिश से आज लोगों को निजात मिल पाएगी.
पढ़ें-सिंगर मोहित चौहान संग गाते नजर आएंगे उत्तरकाशी के कलाकार, सुनाई देगी ढोल-दमाऊं की थाप
वहीं, राजधानी देहरादून में आसमान मुख्यत: साफ रहेगा. प्रदेश में आज अधिकतम तापमान 32°C और न्यूनतम तापमान 17°C रहेगा.
इन स्थानों पर ऐसा रहेगा तापमान-