देहरादूनः आज प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में मौसम शुष्क रहेगा. मौसम विभाग की मानें तो आसमान मुख्यत साफ रहेगा. हालांकि, कहीं-कहीं आंशिक रूप से बादल छा सकते हैं.
बीते दिनों जहां प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हुई तो मैदानी इलाकों में झमाझम बारिश देखने को मिली. बेमौसम बारिश और बर्फबारी से फसलों को काफी नुकसान पहुंचा, लेकिन आज की बात करें तो प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के मुताबिक आज प्रदेश में मौसम का मिजाज शुष्क रहेगा. जिससे तापमान में इजाफा देखने को मिलेगा.
ये भी पढ़ेंः चमोली एवलॉन्च: घटना में अब तक 10 लोगों की मौत, 8 लोग लापता: बीआरओ
वहीं, देहरादून में आज आसमान मुख्यत साफ रहने से लेकर आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है. तापमान की बात करें तो आज अधिकतम तापमान 35°C और न्यूनतम तापमान 15°C के करीब रहेगा. मौसम शुष्क रहने से गर्मी में इजाफा हो सकता है.
प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में तापमान.