ETV Bharat / state

मौसमः देवभूमि में बरसेंगे बदरा, ओलावृष्टि की भी आशंका - देहरादून न्यूज

उत्तराखंड में आज कई जगहों पर बारिश और ओलावृष्टि की आशंका जताई गई है.

Weather of uttarakhand on saturday
उत्तराखंड के मौसम का हाल
author img

By

Published : Apr 18, 2020, 7:54 AM IST

देहरादूनः उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदला हुआ है. मौसम विभाग की मानें तो सूबे में आज गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है. जबकि, पर्वतीय क्षेत्रों में ओलावृष्टि की आशंका जताई गई है.

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के मुताबिक, आज प्रदेश में कहीं आंशिक रूप से लेकर तो कहीं आमतौर पर बादल छाए रहेंगे. कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. वहीं, पहाड़ी जिलों के कई इलाकों में ओलावृष्टि हो सकती है. बिजली गिरने की आशंका भी जताई गई है.

तापमान-

स्थानअधिकतम तापमान (°C) न्यूनतम तापमान (°C) बारिश (mm)
देहरादून33.620.20.0
पंतनगर35.718.00.0
मुक्तेश्वर 21.211.8-
नई टिहरी 20.414.4 0.0
पिथौरागढ़25.2 13.4 0.0

मौसम में बदलाव के चलते बीते दिनों के मुकाबले तापमान में मामूली गिरावट दर्ज की गई है.

देहरादूनः उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदला हुआ है. मौसम विभाग की मानें तो सूबे में आज गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है. जबकि, पर्वतीय क्षेत्रों में ओलावृष्टि की आशंका जताई गई है.

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के मुताबिक, आज प्रदेश में कहीं आंशिक रूप से लेकर तो कहीं आमतौर पर बादल छाए रहेंगे. कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. वहीं, पहाड़ी जिलों के कई इलाकों में ओलावृष्टि हो सकती है. बिजली गिरने की आशंका भी जताई गई है.

तापमान-

स्थानअधिकतम तापमान (°C) न्यूनतम तापमान (°C) बारिश (mm)
देहरादून33.620.20.0
पंतनगर35.718.00.0
मुक्तेश्वर 21.211.8-
नई टिहरी 20.414.4 0.0
पिथौरागढ़25.2 13.4 0.0

मौसम में बदलाव के चलते बीते दिनों के मुकाबले तापमान में मामूली गिरावट दर्ज की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.