देहरादून: प्रदेश के पहाड़ी जनपदों में एक बार फिर मौसम करवट बदल सकता है. मौसम विभाग ने पहाड़ी क्षेत्रों में गरज चमक के साथ बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है. वहीं, मैदानी इलाकों में आसमान मुख्यत: साफ रहने के अलावा आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे.
देहरादून मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, प्रदेश के मैदानी इलाकों में आसमान साफ रहने के साथ ही आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. जबकि, विशेषकर पर्वतीय क्षेत्रों में गरज और चमक से साथ हल्की बारिश के अलावा बर्फबारी की संभावना है.
पढ़ें- कोविड-19 ट्रैकर : भारत में 471 मामलों की पुष्टि, 11 लोगों की मौत
वहीं, मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार राजधानी देहरादून में दोपहर तक आसमान मुख्यत: साफ रहने के अलावा आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. जबकि, शाम को गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है. जबकि, शहर में आज का तापमान अधिकतम 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 13 डिग्री सेल्सियस रहेगा.